टॉप 5 कार कंपनियों का बड़ा प्लान, अगले 5 साल में भारत में लॉन्च करेंगी 75 से ज्यादा नई गाड़ियां

देश की प्रमुख कार कंपनियां जैसे- मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा- आने वाले वर्षों में नए मॉडल पेश करने की तैयारी में हैं। इन कंपनियों की योजनाओं के अनुसार, अगले पांच सालों में भारतीय बाजार में 75 से अधिक नई और अपडेटेड कारें लॉन्च की जाएंगी।

अपडेटेड Nov 08, 2025 पर 4:12 PM
Story continues below Advertisement
टॉप 5 कार कंपनियों का बड़ा प्लान, अगले 5 साल में भारत में लॉन्च करेंगी 75 से ज्यादा नई गाड़ियां

भारत का ऑटोमोबाइल बाजार इन दिनों तेजी से आगे बढ़ रहा है और अब यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कार मार्केट बन चुका है, सिर्फ चीन और अमेरिका इसके आगे हैं। प्रोडक्शन के मामले में भी भारत ने बड़ी छलांग लगाई है और अब जापान के बाद चौथे स्थान पर है। लगातार बढ़ती मांग और ग्राहकों की बदलती जरूरतों को देखते हुए देश की प्रमुख कार कंपनियां जैसे- मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई, महिंद्रा एंड महिंद्रा और टोयोटा- आने वाले वर्षों में नए मॉडल पेश करने की तैयारी में हैं। इन कंपनियों की योजनाओं के अनुसार, अगले पांच सालों में भारतीय बाजार में 75 से अधिक नई और अपडेटेड कारें लॉन्च की जाएंगी।

Maruti Suzuki की अगले 5 साल में आएगी 8 नई SUV

Maruti Suzuki का नाम भारतीय मार्केट में सबसे ज्यादा कार बिक्रि करने वाली कंपनियों में शामिल है। इस इंडो-जापानी कंपनी ने साल 2030 तक के लिए एक बड़ा टार्गेट सेट किया है। अब कंपनी SUV और MPV पर फोकस कर रही है। साथ ही ये वाहन निर्माता कंपनी अगले महीने ई-विटारा से अपनी EV जर्नी भी शुरू कर रही है। बता दें कि मारुति सुजुकी अगले 5 साल में 8 नई SUV लॉन्च करेगी, जो पेट्रोल, CNG और EV वेरिएंट में आएगी।


Tata Motors की पेश करेगी 7 नई कारें और 23 फेसलिफ्ट मॉडल

Tata Motors भी आने वाले 5 वर्षों में भारतीय मार्केट में 7 नई कारों के साथ ही 23 फेसलिफ्टेड मॉडल लॉन्च करेगी। इस महीने 25 नवंबर को Tata Sierra की भारतीय बाजार में वापसी हो रही है। अगले साल अविन्या के लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके बाद आने वाले समय में न्यू जेनरेशन Punch और Nexon के साथ ही Harrier और Safari के पेट्रोल मॉडल भी आ सकते हैं। वहीं, Tata Motors इस बार EV सेगमेंट पर खासा जोर देगी।

Hyundai की 26 नई और अपग्रेडेड कारें आएंगी

इस रेस में Hyundai Motor India भी शामिल है। कंपनी अगले 5 साल में भारतीय बाजार में कुल 26 नई कारें लॉन्च करेगी। Tata Motors और Mahindra & Mahindra को कड़ी टक्कर देने की कोशिशों में लगी Hyundai जहां, साल 2030 तक 7-8 नेमप्लेट वाली कारें पेश करेंगी, वहीं कुछ अपडेटेड मॉडल भी होंगे। इनमें हैचबैक और SUV से लेकर प्रीमियम हाइब्रिड SUV तक शामिल होंगी। साल 2027 में Hyundai के प्रीमियम ब्रैंड Genesis की कार भी भारत में लॉन्च होगी। इस बार Hyundai हाइब्रिड और EV मॉडल पर जोर देने वाली है।

Mahindra & Mahindra की इन गाड़ियों को करेगी लॉन्च

Mahindra & Mahindra आने वाले समय में भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में बड़ा धमाका करने की तैयारी में है। इस साल 15 अगस्त को कंपनी ने अपने आने वाले कई नए प्रोडक्ट्स की झलक पेश की थी। कंपनी अगले 5 वर्षों में 9 नई पेट्रोल और डीजल एसयूवी के साथ-साथ 7 नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च करने की योजना पर काम कर रही है। वहीं, 27 नवंबर को महिंद्रा अपनी 7-सीटर इलेक्ट्रिक SUV Mahindra XEV 9S को लॉन्च करने जा रही है, जो कंपनी के ईवी पोर्टफोलियो में एक अहम मॉडल साबित हो सकती है।

Toyota लॉन्च करेगी 15 नई गाड़ियां

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर भी आने वाले 5 सालों में भारतीय बाजार में 15 नई कारें लॉन्च करेगी। इनमें कुछ अपडेटेड मॉडल होंगे तो कुछ नए नेमप्लेट। अपडेटेड हाइलक्स इसी साल लॉन्च होने वाली है। इसके बाद कंपनी एक किफायती पिकअप ट्रक और नई हाइब्रिड SUV पेश करेगी। वहीं, ग्राहकों को लंबे समय से फॉर्च्यूनर के छोटे और सस्ते वर्जन का बेसब्री से इंतजार है।

यह भी पढ़ें: Maruti Brezza vs Tata Nexon: कौन सी कॉम्पैक्ट SUV परफॉर्मेंस, सेफ्टी और माइलेज में है बेस्ट?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।