2027 में आने वाली सुप्रा की 6th जनरेशन को टोयोटा पूरी तरह से खुद डिजाइन करेगी। पिछली A90 मॉडल की तरह इसे BMW के साथ मिलकर नहीं बनाया जाएगा, जिससे यह बिल्कुल अलग होगी
2019 में लॉन्च की गई A90 सुप्रा में BMW Z4 के इंजन और प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया। टोयोटा ने पांच सालों में 24,000 से ज्यादा यूनिट्स बेचीं, जो Z4 की बिक्री से लगभग दोगुनी है।
आने वाली सुप्रा में टोयोटा का अपना 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड हाइब्रिड इंजन होगा। यह लगभग 400 BHP की पावर और 500 Nm का टॉर्क देगा, जिससे यह परफॉर्मेंस और पावर का शानदार कॉम्बिनेशन होगी।
टोयोटा इस नई सुप्रा को ज्यादा एनवायरनमेंट फ्रेंडली बनाने की भी योजना बना रही है। पेट्रोल के साथ, यह इंजन कार्बन-न्यूट्रल फ्यूल का भी उपयोग कर सकता है, और इलेक्ट्रिक पावर पर भी चल सकेगा।
इस छठी पीढ़ी की सुप्रा को टोयोटा एक अनूठी पहचान देगी, जो इस स्पोर्ट्स कार को और शानदार बनाएगा।
2019 में अकीओ टोयोडा ने 'सुप्रा वापस आ गया है' कहकर इस कार की 17 साल बाद वापसी का एलान किया था।