Toyota Urban Cruiser EV: डीजल और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए Hybrid और Electric गाड़ियों की मांग लगातार बढ़ रही है। ऐसे में Toyota भी जल्द अपनी मोस्ट अवेटेड Urban Cruiser EV को लाने की तैयारी में है। कंपनी ने हाल ही में GIIAS (गायकिंदो इंडोनेशिया इंटरनेशनल ऑटो शो) 2025 में अर्बन क्रूजर ईवी को पेश किया है। यह कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक SUV Maruti Suzuki e Vitara का टोयोटा वर्जन है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इलेक्ट्रिक SUV को भारत में मारुति ई-विटारा या मारुति ई-एस्कुडो नाम से लॉन्च किया जा सकता है।