PM Narendra Modi China Hongqi L5 Car : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के तियानजिन में आयोजित SCO शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया। बता दें कि पीएम मोदी 7 साल बाद चीन के दौरे पर गए हैं। वहीं, उनके आगमन पर उन्हें Hongqi L5 में ले जाया गया, जो एक लग्जरी कार है। इसे अक्सर राष्ट्रपति शी जिनपिंग इस्तेमाल करते हैं। Mandarin में Hongqi का अर्थ है रेड फ्लैग। इस ब्रांड को अक्सर ‘चीन की रोल्स रॉयस’ कहा जाता है। अब आइए आपको Hongqi L5 के बारे में डिटेल में बताते हैं, जिसे दुनिया की सबसे सुरक्षित कार माना जाता है।
कंपनी की वेबसाइट के अनुसार, Hongqi चार प्रोडक्ट सीरीज पेश करती है – L, S, H और Q। L सीरीज सर्वोच्च लक्जरी लाइन है, जिसका उपयोग देश के नेताओं द्वारा किया जाता है। S सीरीज में कूपे शामिल हैं, जो परफॉर्मेंस और स्टाइल के लिए बनाई गई हैं। H सीरीज को आम लोगों के लिए पेश किया गया है, जबकि Q सीरीज व्यावसायिक यात्रा वाहनों के लिए समर्पित है।
सेफ्टी और फीचर्स
Hongqi L5 की खूबियों की बात करें तो इसकी लंबाई लगभग 5.5 मीटर है और इसका वजन करीब 3100 किलोग्राम है। इसमें 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 या 6.0-लीटर V12 पेट्रोल इंजन लगाया गया है, जो कि 408Ps की पावर और 550Nm का पिक टार्क जेनरेट करता है। सेफ्टी के लिए इस कार में रन-फ्लैट टायर्स, भारी आर्मर प्लेटिंग, बुलेटप्रूफ ग्लास और मॉडर्न कम्युनिकेशन सिस्टम दिए गए हैं। इसे अमेरिकी प्रेसिडेंट की ऑफिशियल कार ‘बीस्ट’ जैसा माना जाता है।
Hongqi L5 का इंटीरियर और एक्सटीरियर
इसके अलावा, Hongqi L5 का इंटीरियर देखें तो इसका केबिन दिखने में लग्जरी लगता है। इसमें नरम लेदर की सीटें और क्लासिक चीनी डिजाइन के साथ एक डिजिटल ड्राइवर इंटरफेस दिया गया है। एक्सटीरियर की बात करें तो यह एक विंटेज कार की तरह दिखता है, इसके गोल हेडलाइट्स और बोल्ड क्रोम ग्रिल इसे खास बनाते हैं।
Hongqi L5 की कीमत
Hongqi L5 की कीमत 7 करोड़ रुपये से ज्यादा है। चूंकि, यह आर्मर्ड कार है, ऐसे में इसमें सुविधाओं के साथ ही सेफ्टी के लिहाज से काफी सारे कस्टमाइजेशन दिखते हैं, जिसके कीमत और ज्यादा बढ़ जाती हैं। इसे चीन की सबसे महंगी कार माना जाता है।