Credit Cards

Yamaha NMax 155: डाउनशिफ्ट बटन के साथ आएगा Yamaha NMax 155, राइडिंग होगी अब और भी मजेदार

Yamaha NMax 155: Yamaha ने 2026 Yamaha NMax 155 Tech Max को नए YECVT गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया है। सबसे खास बात यह है कि इस स्कूटर में अब डाउनशिफ्ट बटन शामिल है, जो आमतौर पर मोटरसाइकिलों में ही देखने को मिलता है।

अपडेटेड Oct 22, 2025 पर 4:56 PM
Story continues below Advertisement
डाउनशिफ्ट बटन के साथ आएगा Yamaha NMax 155, राइडिंग होगी अब और भी मजेदार

Yamaha NMax 155: अगर आप रोजाना यूज के लिए नए बाइक या स्कूटर की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकती है। दरअसल, Yamaha ने अपनी लोकप्रिय स्कूटर लाइनअप में एक बड़ा अपडेट पेश किया है। कंपनी ने 2026 Yamaha NMax 155 Tech Max को नए YECVT गियरबॉक्स के साथ लॉन्च किया है। सबसे खास बात यह है कि इस स्कूटर में अब डाउनशिफ्ट बटन शामिल है, जो आमतौर पर मोटरसाइकिलों में ही देखने को मिलता है। इसमें 155cc, लिक्विड-कूल्ड 4V इंजन, TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं। अब आइए इस स्कूटर के बारे में विस्तार से जानते हैं।

क्या है YECVT गियरबॉक्स?

Yamaha का नया YECVT (Yamaha Enhanced Continuously Variable Transmission) गियरबॉक्स पारंपरिक CVT से बिलकुल अलग अनुभव देता है। इसमें लेफ्ट स्विचगियर पर एक खास डाउनशिफ्ट टॉगल बटन रखा गया है। इसे दबाते ही स्कूटर तुरंत स्पोर्ट मोड में चली जाती है और इंजन हाई रेव्स पर काम करने लगता है, बिलकुल वैसा ही जैसे मोटरसाइकिल में गियर डाउन करने पर होता है। इस स्कूटर में दो राइडिंग मोड्स मौजूद हैं – Town और Sport। Sport मोड में राइडर को अधिक पावर और तेज प्रतिक्रिया मिलती है, जबकि Town मोड कंफर्ट राइड और बेहतर माइलेज के लिए डिजाइन किया गया है।


इंजन और फीचर्स

2026 Yamaha NMax 155 Tech Max में वही 155cc, लिक्विड-कूल्ड 4V इंजन दिया गया है, जो Aerox 155 में मिलता है। इसके फ्रंट और बैक में दोनों तरफ डिस्क ब्रेक्स हैं, साथ ही एक 4.2-इंच का TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है।

कैसे काम करता है यह नया सिस्टम?

आम CVT स्कूटरों में गियर रेशियो लगातार बदलता रहता है, यानी फिक्स्ड गियर नहीं होते। Yamaha ने अपने नए सिस्टम में इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसमिशन कंट्रोल और हाइड्रॉलिक मेकॅनिज्म शामिल किया है, जिससे बेल्ट ड्राइव को दो अलग-अलग रेशियो पर लॉक किया जा सकता है। इससे राइडर को ऐसा महसूस होता है जैसे फिक्स्ड गियर में चल रहा हो, और डाउनशिफ्ट करने या इंजन ब्रेकिंग का अनुभव पहले से कहीं बेहतर और प्रभावशाली हो जाता है।

कब भारत में लॉन्च होगा?

Yamaha ने फरवरी 2024 में NMax 155 को भारत में पेश किया था और सितंबर में इसे टीज भी किया गया था। 11 नवंबर को होने वाले कंपनी के इवेंट में इसके लॉन्च की उम्मीद की जा रही है। हालांकि, यह साफ नहीं है कि भारत में आने वाला वेरिएंट नया YECVT डाउनशिफ्ट फीचर वाला होगा या नहीं।

यह भी पढ़ें: Hero Passion Plus vs Splendor Plus: कौन सी बाइक है आपके लिए परफेक्ट?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।