Budget 2025 : क्या है STT! जिसे हटाने से मार्केट खुश होगा
सरकार को STT से इस साल 1 अप्रैल से 17 दिसंबर के बीच 40,114 करोड़ रुपये मिले हैं। स्टॉक मार्केट्स में वॉल्यूम बढ़ने पर एसटीटी कलेक्शन बढ़ता है। स्टॉक एक्सचेंज में होने वाले हर ट्रांजेक्शन पर एसटीटी लगता है और यह पैसा सरकार को टांसफर कर दिया जाता है