Credit Cards

बजट

Budget 2025: पोर्ट पर कंटेनर शॉर्टेज की समस्या का हो समाधान

सरकार का फोकस एक्सपोर्ट पर हमेशा रहा है। एक्सपोर्ट बढ़ाने को लेकर सरकार ने कई तरह की राहत एक्सपोर्ट सेक्टर को दी है। अभी भी कारोबारी फंड्स की कमी, आसानी से फंड्स मिलने की समस्या से परेशान होते हैं। वह कम इंटरेस्ट रेट पर लोन, पीक टाइम में पोर्ट पर कंटेनर की शॉर्टेज और हैंडीक्राफ्ट एक्सपोटर्स को मार्केट सपोर्ट की डिमांड बजट से कर रहे हैं। एक्सपोर्ट सेक्टर की डिमांड को लेकर मनीकंट्रोल हिंदी ने FIEO , नॉर्थन एरिया के चेयरमैन राजकुमार मल्होत्रा से बातचीत की।