Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MARCH 29, 2025 / 2:28 PM IST

Bihar Board 10th Result 2025 Highlights: बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में टाप 5 रैंक में 25 छात्र, एक क्लिक पर यहां चेक करें अपना रिजल्ट

Bihar Board 10th Result 2025 Highlights: बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। बोर्ड ऑफिस पटना में शिक्षा मंत्री अधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बिहार की 10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। छात्र अपना रिजल्ट matricresult2025.com और matricbiharboard.com आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

BSEB Matric Result 2025 Live Updates: बिहार बोर्ड के 10वीं कक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। इस साल बिहार में 10वीं की परीक्षा में 82.11% छात्र पास हुए हैं। BSEB के चेयरमैन आनंद किशोर और एडिशनल सेक्रेटरी एस सिद्धार्थ की मौजूदगी में बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार नतीजों की घोषणा कर दी है। इस साल क्लास 10 की बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी 2025 को खत्म हुई है। बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा के नत

Bihar Board Matric Result 2025 Live: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 के नतीजे दोपहर 12 बजे घोषित कर दिए जाएंगे।
Bihar Board Matric Result 2025 Live: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 के नतीजे दोपहर 12 बजे घोषित कर दिए जाएंगे।
MARCH 29, 2025 / 2:15 PM IST

Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: स्क्रूटनी के लिए 4 अप्रैल से 12 अप्रैल

छात्र 4 अप्रैल से 12 अप्रैल तक BSEB कक्षा 10 परिणाम जांच के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। BSEB कक्षा 10 परिणाम 2025 की डिटेल बोर्ड की ओर से बाद में घोषित किया जाएगा।

    MARCH 29, 2025 / 1:45 PM IST

    Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: कितने लड़के और कितनी लडकियां हुईं पास

    इस साल टॉप 10 मेरिट लिस्ट में 123 छात्र शामिल हैं। इनमें 63 लड़के और 60 लड़कियां हैं। रैंक 1 से 5 के बीच 25 छात्र हैं, जबकि रैंक 6 से 10 के बीच 98 छात्र हैं।

      MARCH 29, 2025 / 1:23 PM IST

      Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: टाप 5 रैंक में 25 छात्र

      टॉप 5 रैंक होल्डर्स की लिस्ट में 25 छात्र शामिल हैं। तीन-तीन छात्रों ने पहला और दूसरा रैंक हासिल किया है, जबकि पांच छात्र तीसरे रैंक पर हैं। छह छात्रों ने छठा रैंक हासिल किया है, जबकि आठ छात्र बीएसईबी मैट्रिक पांचवें रैंक पर हैं।

        MARCH 29, 2025 / 1:17 PM IST

        Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: रैंक 1 हासिल करने वाले तीन छात्र

        - बिहार बोर्ड कक्षा 10 रैंक 1: साक्षी कुमारी

        - बिहार बोर्ड कक्षा 10 रैंक 1: अंशु कुमारी

        - बिहार बोर्ड कक्षा 10 रैंक 1: रंजन वर्मा

        इन तीनों ही टॉपर ने 489 अंक (97.80 प्रतिशत) हासिल किए हैं।

          MARCH 29, 2025 / 1:06 PM IST

          Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: इस साल 10वीं के पासिंग पर्सेंटेज में गिरावट

          आज घोषित BSEB 10वीं मैट्रिक के नतीजों में इस साल पासिंग पर्सेंटेज में गिरावट देखी गई। इस साल यह 82.11 फीसदी रहा। पिछले साल यह 82.91 फीसदी था।

          2025: 82.11%

          2024: 82.91%

          2023: 81.04%

          2022: 79.88%

          2021: 78.17%

          2020: 80.59%

          2019: 80.73%

            MARCH 29, 2025 / 12:52 PM IST

            Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: कॉपी जांच के बाद रिकॉर्ड 29 दिनों में रिजल्ट

            बिहार बोर्ड परिणाम मूल्यांकन प्रक्रिया शुरू होने के 29 दिनों में BSEB कक्षा 10 परिणाम 2025 घोषित किया गया है। कक्षा 10 की परीक्षा की आंसर की चेकिंग प्रोसेस 1 मार्च से शुरू हुआ था। बोर्ड की ओर से रिकॉर्ड 29 दिनों में लगभग 94 लाख आंसर की और लगभग 94 लाख OMR शीट की चेकिंग की गई।

              MARCH 29, 2025 / 12:35 PM IST

              Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: 10वीं बोर्ड परीक्षा के ये हैं टॉपर

              बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षां में इस बार एक समान अंक हासिल करके 10वीं परीक्षा में इन छात्रों ने टॉप किया है।

              - साक्षी कुमारी- समस्तीपुर

              - अंशु कुमारी- देहरी

              - रंजन वर्मा- भोजपुर

                MARCH 29, 2025 / 12:25 PM IST

                Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार 10वीं में इस साल 82.11% छात्र पास

                बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा के नतीजे जारी हो चुके हैं। इस साल 10वीं का पासिंग परसेंटेज 82.11 प्रतिशत रहा है। शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बोर्ड अधिकारियों के साथ 10वीं का रिजल्ट जारी किया। छात्र अपना रिजल्ट matricresult2025.com और matricbiharboard.com आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

                  MARCH 29, 2025 / 12:23 PM IST

                  Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड के इतिहास में अब तक सबसे तेज रिजल्ट

                  10वीं बोर्ड के नतीजे जारी करते हुए अधिकारी ने बताया बिहार बोर्ड के इतिहास में अब तक का सबसे तेज रिजल्ट जारी किया गया है। नहीं तो अब से पहले 31 मार्च तक ही रिजल्ट जारी किया जाता था।

                    MARCH 29, 2025 / 12:16 PM IST

                    Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: 600 से ज्यादा छात्रों को बोर्ड ऑफिस बुलाया

                    बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के नतीजों से पहले टॉपर वेरिफिकेशन प्रोसेस के तहत राज्य भर से 600 से ज्यादा विद्यार्थियों को पटना बोर्ड ऑफिस में बुलाया गया था।

                      MARCH 29, 2025 / 12:13 PM IST

                      Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू आने वाला है रिजल्ट

                      बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे कुछ ही मिनटों में घोषित होने हैं। बोर्ड अधिकारियों का प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है। छात्र अपना रिजल्ट matricresult2025.com और matricbiharboard.com आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।

                        MARCH 29, 2025 / 12:04 PM IST

                        Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: ऐसे चेक करें 10वीं का रिजल्ट

                        STEP 1: बिहार बोर्ड कक्षा 10 के नतीजों के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट - matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाएं।

                        STEP 2: होमपेज पर, उपलब्ध BSEB Matric Result 2025 लिंक पर क्लिक करें

                        STEP 3: अगली विंडो पर रोल नंबर, रोल कोड दर्ज करें

                        STEP 4: BSEB कक्षा 10 का परिणाम 2025 स्क्रीन पर दिखाई देगा

                        STEP 5: सबमिट करें और बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा का परिणाम डाउनलोड करें

                          MARCH 29, 2025 / 11:59 AM IST

                          Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: जल्द ही शुरू होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस

                          बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा के नतीजों की घोषणा करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्द ही शुरू होगी। आज बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट की घोषणा के दौरान कुल पासिंग परसेंटेज, जेंडरवाइज पासिंग परसेंटेज, टॉपर्स की घोषणा की जाएगी। इस साल बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा के 2025 के नतीजों का 15.85 प्रतिशत छात्र इंतजार कर रहे हैं।

                            MARCH 29, 2025 / 11:56 AM IST

                            Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: पिछले साल के टॉप 5 रैंक होल्डर

                            BSEB Result Rank 1: शिवांकर कुमार

                            BSEB Result Rank 2: आदर्श कुमार

                            BSEB Result Rank 3: आदित्य कुमार, सुमन कुमार पूर्वे, पलक कुमारी, साजिया परवीन

                            BSEB Result Rank 4: अजीत कुमार, राहुल कुमार

                            BSEB Result Rank 5: हरेराम कुमार, सेजल कुमारी

                              MARCH 29, 2025 / 11:46 AM IST

                              Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: कैसा था बिहार बोर्ड 10वीं का पिछले साल का रिजल्ट?

                              - लड़कों की कुल संख्या: 8,05,467

                              - लड़कियों की कुल संख्या: 8,58,785

                              - कुल छात्र: 16,64,252

                              - कुल पास हुए छात्र: 13,79,842 (6,80,293 लड़के और 6,99,549 लड़कियां)

                              - पासिंग परसेंडटेज: 82.91 प्रतिशत

                                MARCH 29, 2025 / 11:38 AM IST

                                Bihar Board 10th Result 2025 LIVE पिछले साल टॉप 10 में शामिल थे कितने छात्र?

                                पिछले साल, BSEB मैट्रिक रिजल्ट में टॉप 10 रैंक होल्डर की लिस्ट में 51 छात्र शामिल थे। कुल 10 छात्रों को टॉप 5 रैंक में रखा गया था।

                                  MARCH 29, 2025 / 11:33 AM IST

                                  Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: 10वीं का रिजल्ट देखने के लिए क्या-क्या चाहिए?

                                  बिहार बोर्ड मैट्रिक 2025 का रिजल्ट देखने के लिए बिहार बोर्ड 10वीं के छात्रों को अपना रोल नंबर और रोल कोड तैयार कर रखना होगा। अगर आपको अपना रोल नंबर याद नहीं है, तो आप बिहार बोर्ड की ओर से जारी किए गए एडमिट कार्ड पर इसे देख सकते हैं, जो फरवरी 2025 में परीक्षा शुरू होने से पहले आपको दिया गया था।

                                    MARCH 29, 2025 / 11:27 AM IST

                                    Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: क्या इस बार भी बढ़ेगा पासिंग परसेंटेज

                                    आज दोपहर 12 बजे BSEB कक्षा 10 के नतीजे आने के साथ ही छात्र सोच रहे हैं कि क्या पासिंग परसेंटेज में बढ़ोतरी जारी रहेगी। पिछले कुछ सालों में, बोर्ड ने परिणामों में लगातार सुधार देखा है - 2021 में 78.17 प्रतिशत से 2024 में 82.91 प्रतिशत तक।

                                      MARCH 29, 2025 / 11:22 AM IST

                                      Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: 96,000 छात्रों ने चुना BSEB

                                      2024 में CBSE और दूसरे स्टेट बोर्डों के लगभग 96,000 छात्र बिहार स्कूल परीक्षा बोर्ड (BSEB) कक्षा 11 में शिफ्ट हो गए हैं। बोर्ड की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, बिहार बोर्ड में इतने बच्चों का शिफ्ट होने एक अच्छी बढ़ोतरी हुई, क्योंकि बोर्ड ने अपने एग्जामिनेशन सिस्टम में सुधार की भरपूर कोशिशें की और छात्रों के लिए इसे बहुत ज्यादा कंपटीटिव बनाया।

                                        MARCH 29, 2025 / 11:09 AM IST

                                        Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार की इन फर्जी वेबसाइट से रहें सावधान

                                        बिहार बोर्ड के नाम से कई वेबसाइटें असल में फर्जी हैं। कक्षा 10 के छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करते समय इसका ध्यान जरूर रखें। ये हैं BSEB बिहार बोर्ड मैट्रिक कक्षा 10 की आधिकारिक वेबसाइट

                                        — matricresult2025.com

                                        — matricbiharboard.com

                                        ये बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा रिजल्ट की फर्जी वेबसाइट

                                        - onlinebseb.in

                                        —bsebresult.in/onlinebseb-in

                                        —bsebinteredu.in

                                        —results.biharboard.com.in

                                          MARCH 29, 2025 / 11:03 AM IST

                                          Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: टॉप-10 में कौन-कौन मारेगा बाजी? देखें लिस्ट

                                          पिछले वर्ष मैट्रिक परीक्षा के टॉप 10 में कुल 51 विद्यार्थी शामिल थे, जिनमें 28 लड़के और 23 लड़कियां थीं। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2024 में प्रथम श्रेणी में 4,52,302, द्वितीय श्रेणी में 5,24,965 और तृतीय श्रेणी में 3,80,732 छात्र सफल हुए थे

                                            MARCH 29, 2025 / 10:42 AM IST

                                            Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: टॉपर्स को इस साल मिलेगा दोगुना इनाम

                                            बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 के टॉपर्स को इस साल दोगुना इनाम मिलेगा। पहले स्थान पर आने वाले छात्र को 2 लाख रुपये, एक लैपटॉप और एक किंडल ई-रीडर मिलेगा। दूसरे स्थान पर रहने वाले को 1.5 लाख रुपये, लैपटॉप और किंडल ई-रीडर (पहले ₹75,000) दिया जाएगा। तीसरे स्थान के छात्र को 1 लाख रुपये मिलेंगे। वहीं, चौथे से दसवें स्थान तक के छात्रों को 30,000 रुपये की पुरस्कार राशि दी जाएगी

                                              MARCH 29, 2025 / 10:35 AM IST

                                              Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: जानें पिछले साल किन जिलों से बने थे टॉपर्स

                                              पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं टॉप-10 सूची में 51 छात्र 27 जिलों से थे, जबकि 11 जिलों से कोई टॉपर नहीं था। जमुई और समस्तीपुर से सबसे अधिक टॉपर्स निकले। पटना से 2, मधुबनी से 5, सुपौल से 4 और अन्य जिलों से 1-2 छात्रों ने टॉपर्स सूची में जगह बनाई।

                                                MARCH 29, 2025 / 10:22 AM IST

                                                Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: पासिंग मार्क्स और कंपार्टमेंट एग्जाम डिटेल यहां देखें

                                                बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2025 में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में कम से कम 33% अंक हासिल करने होंगे। जो छात्र एक या दो विषयों में असफल होंगे, उन्हें कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इसके अलावा, जो छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, उन्हें विशेष परीक्षा के जरिए अवसर दिया जाएगा।

                                                  MARCH 29, 2025 / 10:13 AM IST

                                                  Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: सिर्फ 2 घंटे में जारी होगा बिहार बोर्ड 10वीं का परिणाम

                                                  बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 आज दोपहर 12 बजे घोषित किया जाएगा। छात्र सिर्फ 2 घंटे में अपना परिणाम देख सकेंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोरकार्ड जारी करेगी। परीक्षार्थी रिजल्ट चेक करने के लिए रोल नंबर और रोल कोड का उपयोग कर सकते हैं।

                                                    MARCH 29, 2025 / 10:02 AM IST

                                                    Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: रिजल्ट में किसी तरह की गड़बड़ी होने पर क्या करें

                                                    कभी-कभी नाम, अंक या विषय ग्रेड में गलतियाँ हो सकती हैं। अगर किसी छात्र को कोई गड़बड़ी नज़र आती है, तो सबसे पहले अपने स्कूल के शिक्षक या प्रिंसिपल को सूचित करना चाहिए। फिर सुधार के लिए बिहार बोर्ड कार्यालय से संपर्क करें। सबूत के तौर पर रिजल्ट और एडमिट कार्ड की एक कॉपी लगाना होगा।

                                                      MARCH 29, 2025 / 9:55 AM IST

                                                      Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: रिजल्ट देखने के लिए यह डिटेल देना है जरूरी

                                                      बिहार बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट कुछ देर में आ जाएगा। इसके लिए छात्रों को रोल कोड, रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर, नाम समेत अन्य तमाम चीजों की जरूरत पड़ेगी। मार्कशीट में छात्रों के हर विषय में अधिकतम अंक, उत्तीर्ण अंक, थ्योरी और प्रैक्टिकल में मिले अंक औऱ विषयवार कुल अंक दिखाए जाएंगे। इसके अलावा, परिणाम की स्थिति (पास/फेल), डिविजन (प्रथम, द्वितीय, तृतीय), और कुल प्राप्त अंक (एग्रीगेट मार्क्स) का जिक्र किया जाएगा।

                                                        MARCH 29, 2025 / 9:47 AM IST

                                                        Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में लड़कियां का था कब्जा

                                                        पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में करीब 14 लाख छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से 4,52,302 पहली डिविजन पास हुए थे। 6 लाख लड़के पास हुए थे और 6,99,549 लड़कियां पास हुई थीं। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 82.91 फीसदी विद्यार्थी सफल हुए थे।

                                                          MARCH 29, 2025 / 9:39 AM IST

                                                          Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: 10वीं की परीक्षा दो पाली में हुई थी

                                                          बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं दो पालियों में कराई गईं थी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक चली थी। वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक हुईं थीं।

                                                            MARCH 29, 2025 / 9:29 AM IST

                                                            Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: रिजल्ट की फर्जी वेबसाइट से रहें अलर्ट

                                                            बिहार बोर्ड के रिजल्ट आने से पहले कई फर्जी वेबसाइट्स की बहार आ गई। इसमें वेबसाइट्स दावा कर रही हैं कि वो आधिकारिक वेबसाइट हैं। ऐसे में फर्जी वेबसाइट से सावधान रहने की जरूरत है। छात्रों को सिर्फ आधिकारिक BSEB वेबसाइट पर ही भरोसा करना चाहिए। एसएमएस या सोशल मीडिया के ज़रिए भेजे गए रैंडम लिंक पर क्लिक करने से बचने की जरूरत है। कभी भी रोल नंबर जैसी निजी जानकारी किसी अनजान स्रोत से शेयर नहीं करें।

                                                              MARCH 29, 2025 / 9:23 AM IST

                                                              Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: मैट्रिक में पास होने के लिए कितने अंक चाहिए?

                                                              बिहार बोर्ड 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को हर विषय में कम से कम 33 फीसदी अंक हासिल करना होगा। एक या दो विषयों में फेल होने वालों को कंपार्टमेंट परीक्षा देने का अवसर मिलेगा, जबकि जो छात्र अपनी परीक्षाएं छोड़ देंगे, उन्हें विशेष परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

                                                                MARCH 29, 2025 / 9:16 AM IST

                                                                Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: अगर रिजल्ट वाले दिन वेबसाइट क्रैश हो जाए तो क्या होगा?

                                                                लाखों छात्र एक साथ अपना रिजल्ट चेक करते हैं। इसलिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर अक्सर बहुत ज़्यादा ट्रैफ़िक रहता है। क्रैश होने की स्थिति में, छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे रिजल्ट की तारीख से पहले बोर्ड द्वारा शेयर किए गए वैकल्पिक रिजल्ट लिंक का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा SMS के ज़रिए रिजल्ट चेक करें।

                                                                  MARCH 29, 2025 / 9:09 AM IST

                                                                  Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: मैट्रिक पास करने के बाद 11वीं में कैसे लें दाखिला

                                                                  बिहार बोर्ड आज मैट्रिक के नतीजे घोषित कर देगा। सफल छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए एडमिशन लेना होगा। पास होने वाले छात्र 11वीं कक्षा में एडमिशन लेंगे। इसके लिए बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने आधिकारिक वेबसाइट OFSS (ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स) तैयार किया हुआ है। छात्र ofssbihar.net पर 11वीं का एडमिशन फॉर्म 2025 सबमिट कर सकते हैं। इसके जरिए आपको बिहार के सभी सरकारी स्कूल, गैर-सरकारी स्कूलों, इंटर कॉलेज में आसानी से एडमिशन मिल जाएगा। इस साल बिहार बोर्ड 11th क्लास में दाखिले के लिए सीटों की सख्या करीब 17.50 लाख हैं।

                                                                    MARCH 29, 2025 / 9:01 AM IST

                                                                    Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: पिछले सालों का सफल छात्रों का प्रतिशत

                                                                    आइये एक नजर डालते हैं पिछले 5 सालों का पासिंग प्रतिशत

                                                                    साल 2020 में - 80.59%

                                                                    साल 2021 में 79.88%

                                                                    साल 2022 में 78.17%

                                                                    साल 2023 में 81.04%

                                                                    साल 2024 में 82.91%

                                                                      MARCH 29, 2025 / 8:54 AM IST

                                                                      Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: नंबर कम मिलने पर दोबारा कराएं रीचेकिंग

                                                                      अगर आप अपने बिहार बोर्ड मैट्रिक के नतीजों से खुश नहीं हैं। ऐसी स्थिति में आप रीचेकिंग का विकल्प चुन सकते हैं। ऐसा करने से पहले, अपने परीक्षा प्रदर्शन के आधार पर हर विषय में अपने अपेक्षित अंकों का आकलन करें। आधिकारिक उत्तर कुंजी के साथ अपने अनुमानित अंकों की तुलना करें। फिर अगर लगता है कि नंबर कम आए हैं तो दोबारा कॉपी की जांच के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

                                                                        MARCH 29, 2025 / 8:48 AM IST

                                                                        Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिना इंटरनेट के 10वीं के नतीजे करें चेक

                                                                        बिहार बोर्ड के 10वीं के नतीजे चेक करने लिए आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके लिए इंटरनेट बेहद जरूरी है। वहीं अगर आपके पास इंटरनेट की सुविधा नहीं है तो आप SMS के जरिए अपना परीक्षा परिणाम चेक कर सकते हैं। इसके लिए मैसेज ऐप खोलें। फिर नया मैसेज टाइप करें – BIHAR10<स्पेस>रोल नंबर इसे 56263 पर भेज दें। कुछ ही क्षण में बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट आपके फोन पर आ जाएगा।

                                                                          MARCH 29, 2025 / 8:41 AM IST

                                                                          Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: इस साल भी बिहार बोर्ड बनाएगा रिकॉर्ड

                                                                          बिहार बोर्ड पिछले 7 सालों से इंटरमीडिएट और मैट्रिक रिजल्ट सबसे पहले जारी करने वाला बोर्ड बना हुआ है। इस साल भी बिहार बोर्ड अन्य बोर्ड से पहले 25 मार्च को 12वीं रिजल्ट जारी किया था। वही आज 29 मार्च को मैट्रिक का रिजल्ट जारी किया जा रहा है। ऐसे में अन्य राज्यों के मुकाबले बिहार रिजल्ट घोषित करने के मामले में पहले पायदान पर है।

                                                                            MARCH 29, 2025 / 8:30 AM IST

                                                                            Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: डिजिटल मार्कशीट की सुविधा

                                                                            इस साल से छात्रों को डिजिटल मार्कशीट डाउनलोड करने की सुविधा दी जाएगी। जिसे DigiLocker से भी एक्सेस कर सकते हैं। बोर्ड ने वेबसाइट क्रैश से बचने के लिए अतिरिक्त सर्वर की व्यवस्था की है। ताकि छात्र आसानी से अपने नतीजे देख सकें।

                                                                              MARCH 29, 2025 / 8:23 AM IST

                                                                              Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर्स को मिलेगा दोगुना इनाम

                                                                              इस साल बिहार बोर्ड ने टॉपर्स को मिलने वाली पुरस्कार राशि दोगुनी कर दी है। टॉपर को इस बार 2 लाख रुपये मिलेंगे। पहले ये इनाम एक लाख का था। दूसरे स्थान वाले छात्र को 1.50 लाख रुपये मिलेंगे। पहले ये इनाम 75,000 रुपये था। वहीं, तीसरे स्थान के छात्र को एक लाख रुपये मिलेंगे। पिछले बार ये इनाम 50,000 रुपयेतक का था। वहीं, चौथे से दसवें नंबर के अव्वल छात्रों को 20,000 रुपये मिलेंगे। पहले ये इनाम 10,000 रुपये था।

                                                                                MARCH 29, 2025 / 8:14 AM IST

                                                                                Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 कैसे करें चेक

                                                                                1 - छात्र सबसे पहले बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।

                                                                                2 - वेबसाइट के होम पेज पर रिजल्ट के एक्टिव लिंक पर क्लिक करें।

                                                                                3 - इसके बाद छात्र अपना रोल नंबर एवं रोल कोड दर्ज करें।

                                                                                4 - ऐसा करने पर अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

                                                                                5 – इसके बाद मार्कशीट की प्रति डाउनलोड कर भविष्य के लिए प्रिंट रख लें।

                                                                                  MARCH 29, 2025 / 8:08 AM IST

                                                                                  Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: पिछली बार इन छात्रों ने मारी थी बाजी 2024 के मैट्रिक टॉपर

                                                                                  1 -  शिवांकर कुमार- जिला स्कूल पूर्णिया- 489 अंक

                                                                                  2 - आदर्श कुमार- वी हाई स्कूल समस्तीपुर- 488 अंक

                                                                                  3 - आदित्य कुमार- सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई- 486 अंक

                                                                                  4 -  सुमन कुमार पूर्वे- न्यू अपग्रेड हाई स्कूल मधुबनी- 486 अंक

                                                                                  5 - पलक कुमारी- उच्च माध्यमिक विद्यालय एकमा- 486 अंक

                                                                                  6 - साजिया परवीन- एसएमटी हाई स्कूल वैशाली- 486 अंक

                                                                                  7 - अजीत कुमार- सुखदेव प्रसाद वर्मा +2 हाई स्कूल जहानाबाद- 485 अंक

                                                                                  8 - राहुल कमार- उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय केरवा- 485 अंक

                                                                                  9 - हरेराम कुमार- उत्क्रमित उच्च माध्यमिक स्कूल चकंदरा- 484 अंक

                                                                                  10 - सेजल कुमारी- हाई स्कूल औरंगाबाद- 484 अंक

                                                                                    MARCH 29, 2025 / 8:01 AM IST

                                                                                    Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: 10 साल में कब-कब आया बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट?

                                                                                    साल 2015- 20 जून

                                                                                    साल 2016- 29 मई

                                                                                    साल 2017- 22 जून

                                                                                    साल 2018- 26 जून

                                                                                    साल 2019- 6 अप्रैल

                                                                                    साल 2020- 26 मई

                                                                                    साल 2021- 5 अप्रैल

                                                                                    साल 2022- 31 मार्च

                                                                                    साल 2023- 31 मार्च

                                                                                    साल 2024- 31 मार्च

                                                                                      MARCH 29, 2025 / 7:48 AM IST

                                                                                      Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: बिहार बोर्ड की किस-किस वेबसाइट पर देखें रिजल्ट

                                                                                      बिहार बोर्ड 10th का रिजल्ट 2025 चेक करने का लिंक इन ऑफिशियल वेबसाइट्स पर जारी किया जाएगा-

                                                                                      results.biharboardonline.com

                                                                                      matricresult2025.com

                                                                                      matricbiharboard.com

                                                                                        MARCH 29, 2025 / 7:48 AM IST

                                                                                        Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: मैट्रिक का रिजल्ट कैसे देखें?

                                                                                        कक्षा की 10 की परीक्षा दे चुके छात्र बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपने नतीजे देख सकते हैं। इसके लिए छात्रों को BSEB मैट्रिक का रोल नंबर और रोल कोड की जरूरत होगी। इन दोनों के बिना आप अपना परिणाम नहीं देख पाएंगे। जब बिहार बोर्ड क्लास 10 रिजल्ट का लिंक जारी करेगा। तब उसे क्लिक करने के बाद Bihar Board 10th Roll Number, Roll Code भरने होंगे। फिर मार्क्स और मार्कशीट दिख जाएगी। यह ई-मार्कशीट होगी। ओरिजनल कॉलेज से मुहर लगाकर दी जाती है।

                                                                                          MARCH 29, 2025 / 7:47 AM IST

                                                                                          Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: लाखों छात्रों का इंतजार दोपहर में होगा खत्म

                                                                                          बिहार बोर्ड की 10वीं की परीक्षा इस साल 17 फरवरी से 25 फरवरी के बीच हुई थी। करीब 15.88 लाख छात्रों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी। मार्च की शुरुआत से ही 10वीं की परीक्षा दे चुके छात्र इंतजार कर रहे थे। अब उनका इंतजार कुछ ही घंटों का बचा है। इसके बाद छात्रों को खुशखबरी मिलेगी।

                                                                                            MARCH 29, 2025 / 7:47 AM IST

                                                                                            Bihar Board 10th Result 2025 LIVE: आज जारी होंगे 10वीं के नतीजे

                                                                                            बिहार बोर्ड आज (29 मार्च 2025) दोपहर में 10वीं के नतीजे घोषित कर देगा। बिहार बोर्ड ने इस बारे में ऐलान कर दिया है। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2025 आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर चेक कर सकेंगे।

                                                                                              MARCH 29, 2025 / 7:46 AM IST

                                                                                              नमस्कार

                                                                                              मनीकंट्रोल हिंदी के Live ब्लॉग में आपका स्वागत है।