CTET December 2025: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही सीटेट एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी कर सकता है। लाखों उम्मीदवारों को इसके नोटिफिकेशन का इंतजार है। सीबीएसई हर साल सीटेट परीक्षा दो बार आयोजित करता है। पहला एग्जाम जुलाई में और दूसरा दिसंबर में आयोजित किया जाता है। सीटेट में पास हुए उम्मीदवारों को केंद्रीय विद्यालयों सहित सेंट्रल स्कूलों में पढ़ाने का मौका मिलता है। सीबीएसई जल्द ही अपनी वेबसाइट ctet.nic.in पर CTET 2025 की नोटिफिकेशन जारी करेगा। वहीं उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन जारी होने के बाद इसको ध्यान से पढ़ने की सलाह दी गई है।
ऑफलाइन मोड में होता है एग्जाम
CTET 2025 परीक्षा ऑफलाइन मोड यानी पेन और पेपर के माध्यम से आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और केंद्र सरकार के अधीन आने वाले अन्य स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक पढ़ाने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए आवश्यक योग्यता है। CTET पास करने से नौकरी की गारंटी नहीं मिलती, लेकिन इससे उम्मीदवार देशभर के कई स्कूलों में शिक्षक पदों के लिए आवेदन करने के पात्र बन जाते हैं।
कौन दे सकता है सीटेट का एग्जाम
पेपर I (कक्षा 1 से 5): उम्मीदवार ने 12वीं में कम से कम 50% अंक प्राप्त किए हों और दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन, चार वर्षीय B.El.Ed या दो वर्षीय स्पेशल एजुकेशन डिप्लोमा पूरा किया हो तो आप आवेदन कर सकते हैं।
पेपर II (कक्षा 6 से 8): उम्मीदवार ने स्नातक की डिग्री प्राप्त की हो और उसके साथ दो वर्षीय बी.एड. कोर्स पूरा किया हो। इसके अलावा, जिन अभ्यर्थियों ने चार वर्षीय एकीकृत B.A/B.Sc.Ed या B.A.Ed/B.Sc.Ed डिग्री हासिल की है, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
CTET 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया
एप्किकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप का पालन करके CTET 2025 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
स्टेप 1: सबसे पहले CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: “CTET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करें” लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: आवेदन फॉर्म में अपनी डिटेल्स ध्यानपूर्वक भरें।
स्टेप 4: ऑनलाइन माध्यमों से आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म को सबमिट कर दें।
स्टेप 5: भविष्य के लिए फॉर्म को डाउनलोड करके उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर रख लें।
स्टेप 6: सभी विवरण सही भरने के बाद फॉर्म सबमिट करें और भविष्य के लिए उसकी एक प्रति डाउनलोड करके सुरक्षित रखें।