CUET UG Result 2025 OUT: कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET)- अंडरग्रेजुएट (UG) का रिजल्ट जारी हो चुका है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी करने के बाद शुक्रवार (4 जुलाई) को रिजल्ट भी जारी कर दी। परीक्षा में शामिल हुए 13 लाख से अधिक छात्र अब आधिकारिक वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर जाकर CUET UG रिजल्ट 2025 देख और डाउनलोड कर सकते हैं। यहीं से स्कोरकार्ड PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं। CUET UG 2025 परीक्षा 26 मई से 3 जून तक आयोजित किया गया था।
रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करना होगा। आप cuet.nta.nic.in पर जाकर स्कोरकार्ड का PDF भी डाउनलोड कर सकते हैं। स्कोरकार्ड में छात्र का नाम, रोल नंबर, कैटेगरी, सब्जेक्ट कोड, क्वालिफाइंग स्टेटस, जेंडर और एप्लाइड प्रोग्राम जैसी जरूरी डिटेल्स होंगी। स्कोरकार्ड यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए सबसे अहम दस्तावेज होता है।
CUET UG का फाइनल आंसर की पहले जारी हो चुका है। सीयूईटी प्रोविजनल आंसर की 17 जून को जारी की गई थी। जबकि ऑब्जेक्शन विंडो 20 जून, 2025 को बंद कर दी गई थी। इसके बाद फाइनल आंसर की जारी की गई। CUET UG 2025 एग्जाम 13 मई से 4 जून के बीच दो पालियों में आयोजित की गई थी।
इसमें सुबह का सेशन सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक था। जबकि दोपहर का सेशन दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक था। अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए देश भर में 250 से अधिक केंद्रीय, राज्य और प्राइवेट यूनिवर्सिटी द्वारा स्कोर स्वीकार किए जाएंगे।
NTA की तरफ से CUET UG स्कोरकार्ड जारी करने के बाद विश्वविद्यालयों, संस्थानों या संगठनों द्वारा एक मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। विश्वविद्यालय CUET UG 2025 स्कोरकार्ड के आधार पर अपनी व्यक्तिगत काउंसलिंग भी आयोजित कर सकते हैं।
मल्टी शिफ्ट पेपर के लिए उम्मीदवारों की तरफ से अलग-अलग शिफ्ट और सेशन में प्राप्त किए गए अंकों को NTA स्कोर में बदल दिया जाएगा। CUET UG 2025 का NTA स्कोर केवल शैक्षणिक वर्ष 2025-26 में एडमिशन के लिए मान्य है।
- रिजल्ट या स्कोरकार्ड चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट- cuet.nta.nic.in पर जाएं।
- फिर CUET UG scorecard 2025 PDF लिंक पर क्लिक करें।
- अब लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें। जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि इत्यादी।
- इसके बाद CUET UG स्कोरकार्ड 2025 PDF डाउनलोड के लिए आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा।
- CUET UG स्कोरकार्ड 2025 PDF को सेव करके उसका एक प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें।