ICAI CA Result May 2025 OUT: सीए फाउंडेशन-इंटर और फाइनल के नतीजे जारी! डायरेक्ट लिंक से ऐसे करें चेक, देखें टॉपर्स लिस्ट

ICAI CA Result May 2025 OUT: उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in, icaiexam.icai.org और caresults.icai.org पर जाकर सीए फाउंडेशन-इंटर और फाइनल के नतीजे के साथ-साथ मेरिट लिस्ट भी देख सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और पासवर्ड डालना होगा

अपडेटेड Jul 06, 2025 पर 12:30 PM
Story continues below Advertisement
ICAI CA Result May 2025 OUT: कम मार्क्स वाले अगले साल फिर से सीए एग्जाम दे सकते हैं

ICAI CA Result May 2025 OUT: इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) ने रविवार (6 जुलाई) को चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) फाउंडेशन, इंटरमीडिएट और फाइनल मई परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया। नतीजे ICAI की आधिकारिक वेबसाइट icai.org एवं icai.nic.in पर जारी किए गए हैं। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट icai.nic.in, icaiexam.icai.org और caresults.icai.org पर जाकर अपने रिजल्ट के साथ-साथ मेरिट लिस्ट भी देख सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, रोल नंबर और पासवर्ड डालना होगा।

CA मई 2025 परीक्षा के किसी स्पेशल ग्रुप या लेवल में पास होने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक व्यक्तिगत विषय में कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे। उन्हें उस ग्रुप या लेवल के सभी विषयों में न्यूनतम कुल स्कोर 50% भी प्राप्त करना होगा। इससे कम मार्क्स वाले अगले साल फिर से सीए एग्जाम दे सकते हैं। इसके अलावा, कुल मिलाकर 70% से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को डिस्टिंक्शन की योग्यता के साथ पास माना जाएगाआईसीएआई सीए फाइनल परीक्षा में 14,247 कैंडिडेट्स ने पास किया है।

इस साल, ICAI ने CA मई परीक्षाएं 2 से 14 मई तक आयोजित की थीं। ग्रुप 1 के लिए इंटर परीक्षा 3, 5 और 7 मई को और ग्रुप 2 की परीक्षा 9, 11 और 14 मई को निर्धारित की गई थी। जबकि, ग्रुप 1 के लिए फाइनल परीक्षा 2, 4, 6 मई को और ग्रुप 2 के लिए एग्जाम 8, 10 और 13 मई को निर्धारित की गई थी।

टॉपर्स लिस्ट

मुंबई के राजन काबरा ने ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 के साथ टॉप किया है। वहीं, कोलकाता की निष्ठा बोथरा ने दूसरी और मुंबई के मानव राकेश शाह ने तीसरी रैंक हासिल की है। इस बार कुल पास होने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट की संख्या 14,247 है। इस साल सीए फाइनल परीक्षा के ग्रुप 1 के लिए कुल 66,943 उम्मीदवार उपस्थित हुए। इनमें से करीब 22.38 प्रतिशत उम्मीदवार पास हुए हैं। ग्रुप 2 में, 46,173 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे। इनमें 12,204 (26.43 प्रतिशत) उम्मीदवार पास हुए हैं।

दोनों समूहों में 29,286 उम्मीदवार शामिल हुए और 5,490 (18.75 प्रतिशत) उम्मीदवार पास हुए हैं। सीए मई इंटर और फाइनल 2025 पास सर्टिफिकेट उन उम्मीदवारों को जारी किए जाएंगे जिन्होंने एग्जाम के दोनों ग्रुप एक साथ या ग्रुप के हिसाब से पास किए हैं। अगर उम्मीदवारों को किसी भी कारण से रिजल्ट घोषित होने की तारीख से आठ सप्ताह के भीतर यह सर्टिफिकेट नहीं मिलता है, तो वे सीए इंटर पास सर्टिफिकेट के लिए exam.dmsinter@icai.in और सीए फाइनल पास सर्टिफिकेट के लिए dms_examhelpline@icai.in पर लिख सकते हैं।


ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1- रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक ICAI वेबसाइट- icai.org पर जाए।

स्टेप 2- अब होमपेज पर दिख रहे CA Result 2025 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3- लॉगिन पेज पर अपना रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और पिन दर्ज करें।

स्टेप 4.-सामने दिख रहे कैप्चा कोड दर्ज करें।

चरण 5- Submit पर क्लिक करें।

चरण 6- आपका रिजल्ट अब आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा।

चरण 7- भविष्य में उपयोग के लिए उसकी एक कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख लें।

प्रमुख वेबसाइट

icai.nic.in

icaiexam.icai.org

icai.org

Direct Link

ये भी पढ़ें- OUAT ने जारी किया यूजी एग्रीकल्चर एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट, जानें कैसे करें चेक

Akhilesh Nath Tripathi

Akhilesh Nath Tripathi

First Published: Jul 06, 2025 12:27 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।