Gold Rate Today In India: अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की मौद्रिक नीतियों के ऐलान से पहले गोल्ड और सिल्वर के भाव में उठा-पटक दिख रही है। गोल्ड की बात करें तो आज इसके भाव लगातार दूसरे दिन फिसले हैं। राजधानी दिल्ली में आज 24 कैरेट गोल्ड प्रति दस ग्राम ₹10 और 22 कैरट गोल्ड भी ₹980 महंगा हुआ है। दो दिन में 24 कैरट गोल्ड के भाव प्रति दस ग्राम ₹990 और 22 कैरट गोल्ड के भाव ₹910 गिरे हैं। अब चांदी की बात करें तो एक किलो चांदी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन महंगी हुई है। एक दिन की गिरावट के बाद दो दिनों में एक किलो चांदी ₹1100 महंगी हुई है।
अमेरिकी फेड के बैठक की बात करें तो इसकी बैठक 9-10 दिसंबर को हो रही है। ब्याज दर में कटौती की उम्मीदें बरकरार हैं। अगर ऐसा हुआ तो सोने में तेजी आ सकती है। ब्याज दर घटने से बॉन्ड कम आकर्षक हो जाते हैं। नतीजतन, निवेशक सोने जैसे सेफ एसेट में निवेश बढ़ाते हैं।
एक दिन की गिरावट के बाद चांदी लगातार दूसरे दिन महंगी
चांदी की बात करें तो एक दिन की गिरावट के बाद लगातार दो दिनों में दिल्ली में इसके भाव प्रति किग्रा ₹1100 बढ़े हैं। इससे पहले एक दिन में चांदी के भाव ₹1000 कम हुए थे और उससे भी एक दिन पहले यह स्थिर थी। हालांकि उससे एक दिन पहले एक किलो चांदी ₹3000 महंगी हुई थी और उसके एक दिन पहले ₹4000 सस्ती हुईथी। आज 10 दिसंबर की बात करें तो आज दिल्ली में चांदी ₹1,90,100 प्रति किलोग्राम में बिक रही है। आज इसके भाव प्रति किग्रा ₹100 बढ़े हैं। बाकी अहम महानगरों की बात करें तो मुंबई और कोलकाता में भी यह इसी भाव पर बिक रही है लेकिन चेन्नई में चांदी के भाव प्रति किग्रा ₹1,99,100 हैं यानी कि चारों बड़े महानगरों में सबसे महंगी चांदी चेन्नई में है।
इस हफ्ते बुलियन मार्केट क्यों रहेगा अहम?
एनालिस्टों का कहना है कि इस हफ्ते सोना और चांदी की दिशा मुख्य रूप से इन फैक्टर्स से तय होगी।
-फेडरल रिजर्व की पॉलिसी से जुड़े संकेत
-चीन और अमेरिका का आर्थिक डेटा
-डॉलर के मुकाबले रुपये की चाल
इन तीनों फैक्टर के आधार पर इस हफ्ते बुलियन बाजार में बड़ी हलचल देखने को मिल सकती है।
Angel One के पृथमेश माल्या का कहना है कि रुपये के 90 के स्तर पर पहुंचने से भारत में सोना महंगा हुआ है। इसी वजह से घरेलू बाजार में सोने की बढ़त Comex गोल्ड की तुलना में अधिक रही। माल्या का यह भी मानना है कि रेट कट, सेंट्रल बैंकों की बढ़ती मांग और फंड हाउसों की खरीदारी से सोना और ऊपर चढ़ सकता है। JM Financial Services के प्रणव मेर के मुताबिक, ट्रेडर्स की नजर FOMC मीटिंग, फेड चेयर जेरोम पॉवेल की टिप्पणी, चीन के ट्रेड और महंगाई के आंकड़ों और अमेरिकी जॉब्स डेटा पर रहेगी। ये सभी फैक्टर सोने की दिशा तय करेंगे। चांदी को लेकर प्रणव का कहना है कि इंडस्ट्रियल डिमांड और सप्लाई की टाइट स्थिति चांदी को और ऊपर ले जा रही है जोकि शॉर्ट टर्म में प्रति किलो ₹2,00,000 से ₹2,25,000 तक जा सकती है।