LNMU Part 3 result 2022-25 : आज ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हुए नतीजे, रोल नंबर से देखें

LNMU Part 3 result 2022-25 : एकेडमिक सत्र 2022-25 के अपने अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के पार्ट 3 के नतीजे आज जारी कर दिए। यूनिवर्सिटी ने ये नतीजे अपनी ऑफीशियल वेबसाइट पर जारी किए हैं। छात्र रोल नंबर की मदद से ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं।

अपडेटेड Jul 21, 2025 पर 7:30 PM
Story continues below Advertisement

LNMU Part 3 result 2022-25 लक्ष्मी नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक सत्र 2022-25 के अपने अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम के पार्ट 3 के नतीजे का आज जारी कर दिए। छात्र यूनिवर्सिटी की ऑफीशियल वेबसाइट lnmu.ac.in पर देख सकते हैं। वे अपना रोल नंबर डालकर परिणाम देख सकते हैं और मार्कशीट की पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। इसमें, छात्र ने जिस सब्जेक्ट में यूजी कोर्स किया है उस विषय के नंबरों के साथ उनका पासिंग स्टेटस भी दिया होगा। यूनिवर्सिटी बाद में संबंधित कॉलेजों को पूरी मार्कशीट उपलब्ध कराएगी। अगर आप भी एलएनएमयू के पार्ट 3 यूजी कोर्स के छात्र हैं, तो फटाफट यूनिवर्सिटी की ऑफीशियल वेबसाइट पर अपना रिजल्ट चेक करें।

छात्र काफी दिनों से रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। परीक्षा समाप्त होने के करीब 3 महीने बाद, आज 21 जुलाई 2025 को इसे आधिकारिक वेबसाइट पर इसे अपलोड किया गया है। एलएनएमयू ने पार्ट 3 सेमेस्टर परीक्षाएं 20 मार्च से 16 अप्रैल 2025 तक बिहार के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की थी। इसके लिए 18 मार्च को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। एलएनएमयू बिहार की एक प्रमुख यूनिवर्सिटी है, जहां कई सब्जेक्ट में यूजी और पीजी कोर्स उपलब्ध है।

इस तरह मार्कशीट डाउनलोड करें

इन आसान स्टेप्स की मदद से छात्र अपना एलएनएमयू पार्ट 3 का रिजल्ट ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं-

  1. ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट lnmu.ac.in पर जाएं
  2. होमपेज पर एग्जामिनेशन रिजल्ड विकल्प पर जाएं और LNMU Part 3 Result 2022-25 के लिंक पर क्लिक करें
  3. यहां पूछे गए रोल नंबर या रजिस्ट्रेशन नंबर जैसे जरूरी क्रेडेंशियल भरें
  4. अपने डिटेल्स सबमिट करें और अपना रिजल्ट देखें


इस दिन जारी हुआ था एग्जाम का नोटिफिकेशन

एलएनएमयू ने पार्ट 3 परीक्षाओं के लिए 17 फरवरी 2025 को नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके बाद 18 मार्च 2025 को एडमिट कार्ड जारी किए गए थे। छात्रों ने इसके जरिए 20 मार्च से 16 अप्रैल 2025 के बीच परीक्षा दी थी। यूनिवर्सिटी ने न सिर्फ ट्रांसपेरेंट शेड्यूल कायम रखा, बल्कि अपनी वेबसाइट के जरिए समय-समय पर छात्रों को जानकारी भी उपलब्ध कराती रही।

मार्कशीट पर मौजूद हैं ये जानकारियां

  • छात्र का नाम और रोल नंबर
  • कोर्स और विषय का नाम
  • कॉलेज का नाम और कोड
  • हर सब्जेक्ट में मिले मार्क्स
  • टोटल माक्स और प्रतिशत
  • पास/फेल की स्थिति
  • प्रमोटेड या पेंडिंग स्टेटस

DU Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी में पहले राउंड में 72,000 से अधिक छात्रों का हुआ एडमिशन, जानें- कब शुरू होगा दूसरा चरण

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Jul 21, 2025 7:30 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।