NEET UG 2025 Counselling: मेडिकल कॉलेज में एडमिशन का सपना देख रहे छात्रों के लिए अच्छी खबर है। छात्र कल से नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) 21 जुलाई 2025 से नीट यूजी काउंसलिंग 2025 के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगी। NEET UG 2025 परीक्षा में पास हुए छात्र आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
ये काउंसलिंग 15% ऑल इंडिया कोटा और देशभर के केंद्रीय मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस, बीडीएस और बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन के लिए कराई जा रही है।
नीट यूजी 2025 का काउंसलिंग शेड्युल
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के पहले राउंड की प्रक्रिया 21 जुलाई से शुरू होगी। उम्मीदवार 21 से 28 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन और फीस जमा कर सकते हैं। 22 से 28 जुलाई तक कॉलेज ऑप्शन भरने और 28 जुलाई को शाम 4 बजे तक उन्हें लॉक करने का मौका मिलेगा। इसके बाद 29 और 30 जुलाई को सीट अलॉटमेंट की प्रक्रिया चलेगी और 31 जुलाई को रिजल्ट जारी किया जाएगा। छात्रों को जो कॉलेज मिलेगा, उन्हें 1 से 6 अगस्त के बीच वहां रिपोर्ट करना होगा।
इतने छात्रों ने दिया था एग्जाम
नीट यूजी 2025 परीक्षा में लगभग 12.36 लाख छात्र पास हुए हैं, जो देश के 780 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस की करीब 1.18 लाख सीटों के लिए आवेदन करेंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया चार स्टेपों में होगी, जिसमें राउंड 1, 2, 3 और एक खास रिक्ति राउंड के लिए है। उम्मीदवारों को सभी डिटेल्स ध्यान से पढ़ कर भरने की सलाह दी गई है। वहीं किसी भी जानकारी के लिए छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखने की सलाह दी गई है।
इन आसान स्टेप की मदद से करें नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन
स्टेप 1: सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2: होमपेज पर "UG Medical Counseling" सेक्शन में जाएं और "New Registration" ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3: अपने NEET UG 2025 रोल नंबर, आवेदन संख्या और अन्य जरूरी डिटेल्स दर्ज करें।
स्टेप 4: रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करें।
स्टेप 5: निर्धारित शेड्यूल के अनुसार अपने पसंदीदा कॉलेज और कोर्स के ऑप्शन भरें और उन्हें लॉक करें।
ये जरूरी डाक्युमेंट होना जरूरी
नीट यूजी 2025 काउंसलिंग के दौरान छात्रों के पास ये जरूरी डाक्युमेंट होना जरूरी है। इनमें एडमिट कार्ड और स्कोरकार्ड, 10वीं और 12वीं की मार्कशीट और सर्टिफिकेट, जन्म प्रमाण पत्र (अगर यह 10वीं के सर्टिफिकेट में नहीं है), आरक्षण से जुड़ा प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), राज्य कोटे के लिए निवास प्रमाण पत्र, नीट फॉर्म में इस्तेमाल की गई पासपोर्ट साइज फोटो, एक वैध पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड), अनंतिम सीट आवंटन पत्र, प्रवास प्रमाण पत्र (यदि जरूरी हो) और मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट शामिल हैं। इन डाक्युमेंट्स को ओरिजिनल और फोटोकॉपी के साथ संभालकर रखें ताकि काउंसलिंग प्रक्रिया में कोई दिक्कत न हो।