CSIR-UGC NET June 2025: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीएसआईआर-यूजीसी नेट जून 2025 का एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट csirnet.nta.ac.in पर जाकर अपना एग्जाम सिटी देख सकते हैं। एग्जाम सिटी देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर लॉगइन करना होगा।
बता दें ये केवल एग्जाम सिटी स्लिप है , एडमिट कार्ड नहीं है। उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड कुछ दिनों बाद जारी होगा। एग्जाम सिटी जारी करने का उद्देश्य उम्मीदवारों को उनके एग्जाम सिटी की जानकारी पहले से देना है, ताकि वे समय पर अपनी यात्रा और अन्य जरूरी तैयारियां कर सकें।
सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2025 की एग्जाम 28 जुलाई को दो शिफ्ट में कराई जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी, जिसमें लाइफ साइंसेज और पृथ्वी, वायुमंडलीय, समुद्री व ग्रह विज्ञान जैसे विषय शामिल होंगे। दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी, जिसमें केमिकल साइंस, मैथ्स और फिजिक्स के पेपर आयोजित किए जाएंगे। ये एग्जाम कंप्यूटर पर ऑनलाइन मोड में होगी, जिसमें कुल तीन हिस्से होंगे। सभी सेक्शन में केवल ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे। सीएसआईआर यूजीसी नेट जून 2025 का पूरा पेपर बिना किसी ब्रेक के लगातार 3 घंटे होगा।
अधिक जानकारी और अपडेट्स के लिए आप CSIR UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करने की सलाह दी गई है।
ऐसे डाउनलोड करें एग्जाम सिटी स्लिप
इन आसान स्टेप्स की मदद से ऐसे डाउनलोड करें सीएसआईआर यूजीसी नेट 2025 के एग्जाम सिटी स्लिप