Punjab Compartment Exam 2025 Dates: पंजाब बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी, यहां देखें पूरा शेड्यूल
Punjab Compartment Exam 2025 Dates: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है। वे सभी उम्मीदवार जो अपने अंकों में सुधार करना चाहते हैं या कंपार्टमेंट परीक्षा में बैठने के पात्र हैं, वे PSEB की आधिकारिक वेबसाइट- pseb.ac.in से 10वीं और 12वीं के लिए पंजाब बोर्ड PSEB कंपार्टमेंट 2025 एग्जाम शेड्यूल डाउनलोड कर सकते हैं
Punjab Compartment Exam 2025 Dates: पंजाब बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंटन परीक्षाएं 8 अगस्त से शुरू होकर 29 अगस्त को समाप्त होंगी
Punjab Board 10th-12thCompartment Exam 2025 Dates: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी कर दी है। ये परीक्षाएं 8 अगस्त से शुरू होकर 29 अगस्त को समाप्त होंगी। एग्जाम एक ही पाली में सुबह 11 बजे से दोपहर 2:15 बजे तक आयोजित की जाएंगी। जो छात्र मुख्य बोर्ड परीक्षाओं में एक या दो विषय पास नहीं कर पाए थे, वे कंपार्टमेंटएग्जाम में शामिल हो सकते हैं।
जो छात्र इनमें से किसी भी परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे पंजाब बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर डेटशीट देख सकते हैं। PSEBबोर्डपरीक्षापासकरनेकेलिएछात्रोंकोन्यूनतम 33 फीसदीअंकप्राप्तकरनेहोंगे। रिजल्टघोषितहोनेकेबादउम्मीदवारोंकोअपनेसंबंधितस्कूलोंसेअपनीमूलमार्कशीटप्राप्तकरनीहोगी। कंपार्टमेंटपरीक्षामेंबढ़ेयाघटेअंकहीफाइनलमानेजाएंगे।
PSEB कक्षा 12 कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 शेड्यूल
8 अगस्त, 2025-सामान्य पंजाबी, पंजाब इतिहास एवं संस्कृति
11 अगस्त, 2025- राजनीति विज्ञान और लेखाशास्त्र
12 अगस्त, 2025- इतिहास
13 अगस्त, 2025- कंप्यूटर कोर्स
14 अगस्त, 2025- दर्शनशास्त्र, रसायन विज्ञान और कृषि विज्ञान
18 अगस्त, 2025- जनरल अंग्रेजी
19 अगस्त, 2025- शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद, NCC
20 अगस्त, 2025- गणित
21 अगस्त, 2025- अर्थशास्त्र
22 अगस्त, 2025- समाजशास्त्र, लोक प्रशासन और व्यावसायिक अध्ययन
25 अगस्त, 2025 मनोविज्ञान, जीव विज्ञान, ई-व्यवसाय के मूल सिद्धांत, रक्षा अध्ययन, एनएसक्यूएफ व्यावसायिक विषय
26 अगस्त, 2025- कंप्यूटर साइंस
27 अगस्त, 2025- भूगोल
28 अगस्त, 2025- गृह विज्ञान
29 अगस्त, 2025- म्यूजिक, मीडिया अध्ययन, फ्रेंच, जर्मन, डांस सहित कई वैकल्पिक और भाषा विषय
पीएसईबी कक्षा 10 कंपार्टमेंट परीक्षा 2025 शेड्यूल
8 अगस्त, 2025-गृह विज्ञान
11 अगस्त, 2025- हिंदी/उर्दू (वैकल्पिक भाषा)
12 अगस्त, 2025- कंप्यूटर साइंस
13 अगस्त, 2025- विज्ञान
14 अगस्त, 2025- पंजाब-A, पंजाब इतिहास और संस्कृति-A
18 अगस्त, 2025- संगीत (तबला)
19 अगस्त, 2025- गणित
20 अगस्त, 2025- अंग्रेजी
21 अगस्त, 2025- सामाजिक विज्ञान
22 अगस्त, 2025- स्वास्थ्य एवं शारीरिक शिक्षा
25 अगस्त, 2025- संगीत वादन
26 अगस्त, 2025- पंजाब-B, पंजाब का इतिहास एवं सभ्यता
28 अगस्त, 2025- संस्कृत, उर्दू, फ्रेंच, जर्मन भाषाएं
29 अगस्त, 2025- संगीत (गायन)
डेटशीट कैसे डाउनलोड करें?
स्टेप 1- सबसे पहले पीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट- pseb.ac.in पर जाएं।
स्टेप 2- अब होम पेज पर अपनी कक्षा 12वीं/10वीं के अनुसार compartmentexamdatesheet लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3- इसके बाद खुलने वाली नई विंडो में datesheet (PDF) देखें।
स्टेप 4- अब पीडीएफ फाइल डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंट आउट निकाल लें।