NEET PG Seats in UP: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (एनईईटी-नीट) पीजी के लिए आयोजित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों के लिए ये अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश में नीट पीजी के संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों में एमडी-एमएस की सीटें बढ़ा दी गई हैं। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) ने प्रदेश के चिकित्सा संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों में परास्नातक कोर्स की 264 सीटें बढ़ाने की घोषणा कर दी है। आयोग ने इन सीटों पर प्रवेश की अनुमति भी दे दी है। अब राज्य में पीजी सीटों की सीटों की संख्या बढ़कर 2169 हो गई हैं। बता दें, 50% ऑल इंडिया कोटा एमडी व एमएस सीटें पर काउंसलिंग एमसीसी द्वारा आयोजित की जाती हैं। 50% स्टेट कोटा एमडीए एमएस सीटें स्टेट काउंसलिंग बॉडी द्वारा आयोजित की जाती हैं।
एनएमसी ने संजय गांधी पीजीआई में 34 सीटें, केजीएमयू में 30, डॉ. आरएमएल में 04, शाहजहांपुर मेडिकल कालेज में 30, अंबेडकरनगर मेडिकल कालेज में 20, जौनपुर मेडिकल कालेज में 04, हरदोई मेडिकल कालेज में 06 पीजी सीट सहित विभिन्न कॉलेजों को कुल 264 पीजी सीटों की मान्यता दी गई है।
गुजरात एडमिशन कमिटी सीट काउंसलिंग सीट मैट्रिक के मुताबिक एनएमसी ने नीट पीजी सत्र 2025 दाखिले के लिए 52,244 पीजी सीटों को मंजूरी दी है। ऐकेडमिक वर्ष 2025-2026 में 2,337 नई सीटें जुड़ी हैं।
नीट पीजी काउंसलिंग के लिए शुरू हुए पंजीकरण
काउंसलिंग का शेड्यूल अभी नहीं हुआ है जारी
एमसीसी ने काउंसलिंग के लिए नीट पीजी इन्फॉर्मेशन बुलेटिन 2025 भी जारी किया है, लेकिन नीट पीजी काउंसलिंग शेड्यूल 2025 अभी जारी नहीं हुआ है। बुलेटिन के मुताबिक नीट पीजी काउंसलिंग चार राउंड में होगी। चौथा राउंड स्ट्रे वैकेंसी राउंड होगा।
काउंसलिंग प्रक्रिया में ये होगा शामिल
नीट पीजी 2025 काउंसलिंग प्रक्रिया में रजिस्ट्रेशन, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, चॉइस-फिलिंग और चॉइस-लॉकिंग, सीट अलॉटमेंट की प्रोसेसिंग, अलॉटमेंट रिजल्ट की घोषणा, रिपोर्टिंग और अपग्रेडेशन शामिल होंगे।
कोर्ट में लंबित मामलों के चलते लटके रहे दाखिले
नीट पीजी दाखिला प्रक्रिया कोर्ट में लंबित मामलों के चलते लटकी रही। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन्स इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने हाल ही में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने के आरोप में 22 नीट पीजी रिजल्ट रद्द कर दिए। 13 अन्य उम्मीदवारों को चीटिंग और मैलप्रैक्टिस में शामिल होने के लिए अयोग्य घोषित कर दिया।