डीयू ने ugadmission.uod.ac.in पर CUET DU पहली कट ऑफ 2025 जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने 14 जुलाई, 2025 तक DU CSAS UG पोर्टल 2025 पर रजिस्ट्रेशन कराया है और जिनका नाम सीएसएएस एलॉटमेंट लिस्ट में है, वे सीयूईटी डीयू काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को डीयू मेरिट लिस्ट में चुने गए ग्रेजुएट कोर्स और कॉलेजों के आधार पर सीटें आवंटित की जाती हैं।
पहली सीएसएएस एलॉटमेंट लिस्ट जारी होने के बाद, आवेदक अपने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम यूजी डैशबोर्ड पर लॉग इन करके अपने एलटीए स्कोर और अपने चुने हुए डीयू कॉलेज द्वारा आवश्यक अंकों के आधार पर उन्हें एलॉट कोर्स और कॉलेजों की जानकारी ले सकते हैं। इसके बाद, स्टूडेंट एलॉटेड सीट स्वीकार कर सकते हैं और एलॉटेड कॉलेज में जाकर अपने ऑनलाइन आवेदन और डॉक्युमेंट का ऑफलाइन वेरिफिकेशन करवा सकते हैं।
इसके तहत डीयू के 69 कॉलेजों में उपलब्ध 79 यूजी कोर्स में एडमिशन लिया जा सकेगा। इनमें एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए 71,624 सीटे उपलब्ध हैं। सीट आवंटन की सूचना छात्रों के डैशबोर्ड पर शाम पांच बजे उपलब्ध हो जाएगी।
डीयू एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक सीट एलॉटमेंट से नाखुश छात्र अपग्रेड का विकल्प ले सकते हैं। 21 जुलाई शाम 4.59 बजे तक उन्हें सीट को स्वीकार करना होगा। ऐसा नहीं करने पर वह कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम से बाहर हो जाएंगे। फिर डीयू में उनका एडमिशन नहीं होगा।
डीयू प्रशासन ने छात्रों को सीट स्वीकार करने की सलाह दी है। उनका कहना कि छात्र अगर एलॉटेड सीट को स्वीकार नहीं करता है, मान लिया जाएगा कि उस पर उसे दाखिला नहीं लेना है। ऐसा होने पर वे सिस्टम से बाहर हो जाएंगे। जबकि सीट स्वीकार करने पर वे सिस्टम में बने रहेंगे और सीट को अपग्रेड करने का ऑप्शन खुला रहेगा। अपग्रेड का विकल्प तभी ले, जब वे दूसरी एलॉटमेंट लिस्ट के लिए इंतजार कर रहे हैं।