Credit Cards

DU UG Admission 2025: जारी हुई लिस्ट, इस तरह देखें सीट मिली या नहीं

DU UG Admission 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी के अंडरग्रेजुएट (यूजी) प्रोग्राम में दाखिले के लिए पहली सीट अलॉटमेंट लिस्ट आज जारी हो गई है। इसमें फ्रीज और अपग्रेड का विकल्प भी मिलेगा। छात्र 21 जुलाई तक इसे लेने या छोड़ने का फैसला कर सकते हैं।

अपडेटेड Jul 19, 2025 पर 5:56 PM
Story continues below Advertisement

डीयू ने ugadmission.uod.ac.in पर CUET DU पहली कट ऑफ 2025 जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने 14 जुलाई, 2025 तक DU CSAS UG पोर्टल 2025 पर रजिस्ट्रेशन कराया है और जिनका नाम सीएसएएस एलॉटमेंट लिस्ट में है, वे सीयूईटी डीयू काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं। रजिस्टर्ड उम्मीदवारों को डीयू मेरिट लिस्ट में चुने गए ग्रेजुएट कोर्स और कॉलेजों के आधार पर सीटें आवंटित की जाती हैं।

पहली सीएसएएस एलॉटमेंट लिस्ट जारी होने के बाद, आवेदक अपने कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम यूजी डैशबोर्ड पर लॉग इन करके अपने एलटीए स्कोर और अपने चुने हुए डीयू कॉलेज द्वारा आवश्यक अंकों के आधार पर उन्हें एलॉट कोर्स और कॉलेजों की जानकारी ले सकते हैं। इसके बाद, स्टूडेंट एलॉटेड सीट स्वीकार कर सकते हैं और एलॉटेड कॉलेज में जाकर अपने ऑनलाइन आवेदन और डॉक्युमेंट का ऑफलाइन वेरिफिकेशन करवा सकते हैं।

इसके तहत डीयू के 69 कॉलेजों में उपलब्ध 79 यूजी कोर्स में एडमिशन लिया जा सकेगा। इनमें एकेडमिक सेशन 2025-26 के लिए 71,624 सीटे उपलब्ध हैं। सीट आवंटन की सूचना छात्रों के डैशबोर्ड पर शाम पांच बजे उपलब्ध हो जाएगी।

डीयू एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक सीट एलॉटमेंट से नाखुश छात्र अपग्रेड का विकल्प ले सकते हैं। 21 जुलाई शाम 4.59 बजे तक उन्हें सीट को स्वीकार करना होगा। ऐसा नहीं करने पर वह कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम से बाहर हो जाएंगे। फिर डीयू में उनका एडमिशन नहीं होगा।

डीयू प्रशासन ने छात्रों को सीट स्वीकार करने की सलाह दी है। उनका कहना कि छात्र अगर एलॉटेड सीट को स्वीकार नहीं करता है, मान लिया जाएगा कि उस पर उसे दाखिला नहीं लेना है। ऐसा होने पर वे सिस्टम से बाहर हो जाएंगे। जबकि सीट स्वीकार करने पर वे सिस्टम में बने रहेंगे और सीट को अपग्रेड करने का ऑप्शन खुला रहेगा। अपग्रेड का विकल्प तभी ले, जब वे दूसरी एलॉटमेंट लिस्ट के लिए इंतजार कर रहे हैं।

सीट फ्रीज करने वाले छात्रों को 23 जुलाई को शाम 5 बजे तक फीस जमा करनी होगी और वे अगले राउंड में नहीं जाएंगे। एक से ज्यादा सीट एलॉट होने पर किसी एक सीट को लेना होगा।


Haryana CET 2025: इस दिन होगा हरियाणा सीईटी 2025 का एग्जाम, जारी हुआ एडमिट कार्ड

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।