Haryana CET 2025: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (CET) 2025 के एग्जाम में शामिल होने वाले छात्रों के लिए बड़ी खबर है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने ग्रुप-सी सीईटी परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार HSSC के आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्मतिथि डालकर लॉगइन करना होगा। सभी छात्र ऑनलाइन ही अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। किसी भी छात्र को एडमिट कार्ड डाक या ईमेल से नहीं भेजा जाएगा
ऐसे डाउनलोड करे अपना एडमिट कार्ड
स्टेप 1: सबसे पहले हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: होम पेज पर "एडमिट कार्ड" लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3: इसके बाद "Download Admit Card" के ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4: अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी और जन्मतिथि डालकर लॉगइन करें।
स्टेप 5: आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर खुल जाएगा।
स्टेप 5: भविष्य की जरूरत के लिए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करके एक प्रिंट निकाल कर रख लें।
हरियाणा सीईटी परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित की जाएगी। ये एग्जाम दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से 11:45 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:15 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। जिन उम्मीदवारों के पास एग्जाम सेंटर आने-जाने की सुविधा नहीं है, वे हरियाणा रोडवेज की मुफ्त बस सेवा के लिए hartrans.gov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
इस परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप (MCQ) प्रश्न शामिल होंगे, जो ऑफलाइन मोड में OMR शीट पर होगा। परीक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होंगे। उम्मीदवारों को पूरे प्रश्न पत्र को हल करने के लिए कुल 105 मिनट (1 घंटा 45 मिनट) का समय मिलेगा। परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने की सलाह दी गई है।