Credit Cards

Gold Price Today on Diwali: दिवाली की सुबह सोना हुआ सस्ता, चांदी भी टूटी; ये है लेटेस्ट रेट

Gold Price Today on Diwali: पिछले धनतेरस से लेकर इस धनतेरस तक यानि एक साल में सोना 51,000 रुपये या 62.65 प्रतिशत चढ़ा है। सोने की देश के अंदर कीमतें डोमेस्टिक और ग्लोबल, दोनों फैक्टर्स से प्रभावित होती हैं

अपडेटेड Oct 20, 2025 पर 8:18 AM
Story continues below Advertisement
धनतेरस पर दिल्ली के सराफा बाजार में सोने की कीमतें 2400 रुपये गिरी थीं।

Gold Rate Today: 20 अक्टूबर को दिवाली के अवसर पर देश में सोने की कीमत में गिरावट का रुख है। राजधानी दिल्ली में सुबह 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 131000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वीकली बेसिस पर सोना 5780 रुपये महंगा हो चुका है। धनतेरस के मौके पर दिल्ली के सराफा बाजार में सोने की कीमतें 2400 रुपये की गिरावट के साथ 1,32,400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गईं। पिछले धनतेरस से लेकर इस धनतेरस तक यानि एक साल में सोना 51,000 रुपये या 62.65 प्रतिशत चढ़ा है। देश के 10 बड़े शहरों में लेटेस्ट गोल्ड रेट क्या है, आइए जानते हैं...

दिल्ली में सोने का भाव

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 131000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 120090 रुपये प्रति 10 ग्राम है।


मुंबई, चेन्नई और कोलकाता

वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 119940 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 130850 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

शहर 22 कैरेट सोने का आज का भाव (₹) 24 कैरेट सोने का आज का भाव (₹)
दिल्ली 120090 131000
मुंबई 119940 130850
अहमदाबाद 119990 130900
चेन्नई 119940 130850
कोलकाता 119940 130850
हैदराबाद 119940 130850
जयपुर 120090 131000
भोपाल 119990 130900
लखनऊ 120090 131000
चंडीगढ़ 120090 131000

आने वाले महीनों में ₹1.50 लाख/10 ग्राम पर होगा सोना

ऑल इंडिया जेम एंड ज्वैलरी डोमेस्टिक काउंसिल (GJC) के फाउंडर मेंबर और पूर्व चेयरमैन अनंत पद्मनाभन के अनुसार, आने वाले महीनों में सोने की कीमतें 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने की उम्मीद है। इसकी वजह है कि वैश्विक और घरेलू बाजारों में केंद्रीय बैंकों की ओर से खरीद और खासकर चीन और जापान में मजबूत सार्वजनिक मांग के कारण सोने की कीमतों में जबरदस्त तेजी देखी जा रही है।

पद्मनाभन ने शुक्रवार को ANI से एक एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा, "जब तक निकट भविष्य में कोई करेक्शन नहीं होता, मुझे लगता है कि यह लगभग 1.50 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आसपास रहेगा।" आगे कहा कि अगर चीन और अमेरिका के बीच ट्रेड पर बातचीत विफल हो जाती है और रूस-यूक्रेन संघर्ष जारी रहता है, तो आने वाले महीनों में सोने का यह स्तर देखा जा सकता है। पद्मनाभन को यह भी उम्मीद है कि अगर शॉर्ट टर्म करेक्शन होता है, तो सोने का भाव अस्थायी रूप से घटकर लगभग 1.15 लाख रुपये रह जाएगा।

चांदी की कीमत कहां

सोने की तरह ही दूसरे कीमती मेटल चांदी में भी 20 अक्टूबर की सुबह गिरावट है। भाव 171900 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया है। दिल्ली के सराफा बाजार में चांदी की कीमत धनतेरस पर 7,000 रुपये गिरकर 1,70,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले धनतेरस से इस धनतेरस तक चांदी 70,300 रुपये या 70.51 प्रतिशत महंगी हुई है।

क्या भारत की वजह से ग्लोबल मार्केट में खत्म हुई चांदी? जानिए ऐतिहासिक 'चांदी संकट' की पूरी कहानी

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।