Get App

लाइव ब्लॉग

MoneyControl News MAY 08, 2025 / 3:45 PM IST

REET Result 2025 Highlights: राजस्थान रीट परीक्षा का रिजल्ट reet2024.co.in पर जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे चेक करें अपना स्कोरकार्ड

REET Result 2025 Highlights: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी RBSE ने राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) रिजल्ट 2025 आज यानी 8 मई, 2025 को आधिकारिक वेबसाइट- reet2024.co.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी कर दिया है। REET लेवल 1 रिजल्ट और REET लेवल 2 परिणाम लिंक अलग-अलग जारी किए गए हैं। REET परिणाम 2025 डाउनलोड लिंक और REET फाइनल आंसर की PDF में वेबसाइट पर अपलोड हो गया है

REET 2025 Level 1 Level 2 Result Highlights: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की तरफ से राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) 2025 परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 8 मई को जारी कर दिया गया। लेवल 1 और 2 के लिए रीट परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की डाउनलोड लिंक के साथ जारी किया गया है। REET 2025 परीक्षा 27 फरवरी, 2025 को पूरे राज्य में सफलतापूर्वक आयोजित की ग

REET 2025 Result Live Updates: रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट:- reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in  पर जाएं
REET 2025 Result Live Updates: रिजल्ट चेक करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट:- reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं
MAY 08, 2025 / 3:43 PM IST

लाइव ब्लॉग के साथ बने रहने के लिए आप सभी का आभार

    MAY 08, 2025 / 3:39 PM IST

    REET Result 2025 Live Updates: रिजल्ट जारी होते ही रीट का वेबसाइट हुआ डाउन

    राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी हो चुका है। उम्मीदवार reet2024.co.in लिंक पर क्लिक कर अपना स्कोरकार्ड देख सकते हैं। हालांकि रिजल्ट जारी होने के बाद अभी रीट की आधिकारिक वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ने के कारण काम नहीं कर रही है। आप लगातार लिंक खोलने की कोशिश करते रहें।

      MAY 08, 2025 / 3:24 PM IST

      REET Result 2025 Live Updates: राजस्थान रीट एग्जाम का रिजल्ट जारी, डायरेक्ट लिंक से ऐसे चेक करें स्कोरकार्ड

      राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) ने राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) 2025 परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। अब उम्मीदवार अपने रोल नंबर, लेवल की डिटेल्स और कैप्चा कोड डालकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। लेवल 1 और 2 के लिए रीट परिणाम आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की डाउनलोड लिंक के साथ जारी किया गया है।

        MAY 08, 2025 / 3:17 PM IST

        REET Result 2025 Live Updates: तीन शिफ्ट में हुई थी परीक्षा

        राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) 2025 के लिए रिकॉर्ड संख्या में उम्मीदवार उपस्थित हुए। REET 2025 परीक्षा 27 और 28 फरवरी को तीन पालियों में आयोजित की गई थी। परीक्षा के लिए कुल 14,29,822 उम्मीदवार शामिल थे। इनमें लेवल 1 (प्राथमिक शिक्षक) के लिए 3,46,625 उम्मीदवार, लेवल 2 (उच्च प्राथमिक शिक्षक) के लिए 9,68,501 और दोनों स्तरों के लिए 1,14,696 उम्मीदवार रजिस्टर्ड थे।

          MAY 08, 2025 / 3:00 PM IST

          REET Result 2025 Live Updates: महेश चंद्र शर्मा करेंगे रिजल्ट की घोषणा

          REET 2025 परीक्षा राज्य भर के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में टीचर के पदों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। औपचारिक परिणाम की घोषणा बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा द्वारा की जाएगी। 14 लाख से अधिक उम्मीदवारों के रजिस्ट्रेशन के साथ इस साल की REET में रिकॉर्ड स्तर की भागीदारी देखी गई।

            MAY 08, 2025 / 2:21 PM IST

            REET Result 2025 Live Updates: रिजल्ट जारी होने के बाद चेक कर सकेंगे स्कोरकार्ड

            REET का रिजल्ट अब कुछ घंटों में जारी होने वाला है। अगर उम्मीदवार रीट लेवल-1 या रीट लेवल-2 एग्जाम दी है, तो वे रिजल्ट जारी होते ही अपना स्कोरकार्ड भी आज ही ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे। स्कोरकार्ड में उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, मार्क्स, पास एवं फेल आदि की डिटेल्स मौजूद होंगी। REET 2025 Result आज दोपहर 3:15 बजे तक जारी होने की उम्मीद है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजों की घोषणा करेगा

              MAY 08, 2025 / 1:58 PM IST

              REET 2025 Result Live Updates: REET रिजल्ट 2025 जारी होने का समय

              REET परिणाम 2025 आज यानी 8 मई, 2025 को दोपहर 3:15 बजे तक जारी होने की उम्मीद है। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए नतीजों की घोषणा करेगा। इसके बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना स्कोरकार्ड चेक और डाउनलोड कर सकेंगे।

                MAY 08, 2025 / 1:38 PM IST

                REET 2025 Result Live Updates: REET 2025 रिजल्ट कैसे चेक करें?

                स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट:- reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।

                स्टेप 2: अब होमपेज पर दिख रहे REET result लिंक पर क्लिक करें।

                स्टेप 3: इसके बाद नए पेज पर क्रेडेंशियल के साथ लॉगिन करें।

                स्टेप 4: अब Submit बटन पर क्लिक करें।

                स्टेप 5: इतना करते ही REET 2025 रिजल्ट आपके स्क्रीन पर दिख जाएगा।

                स्टेप 6: उम्मीदवार भविष्य के लिए वेबसाइट से रिजल्ट डाउनलोड कर लें या फिर उसका एक प्रिंट निकालकर अपने पास सकते हैं।

                  MAY 08, 2025 / 1:13 PM IST

                  REET 2025 Result Live Updates: फाइनल आंसर की का बेसब्री से इंतजार

                  राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 25 मार्च 2025 को REET 2024 लेवल-1 और लेवल-2 की आंसर की जारी की थी। उम्मीदवारों को 31 मार्च 2025 तक आंसर की पर आपत्ति दर्ज करने का समय दिया गया था। अब लाखों उम्मीदवारों को अपने रिजल्ट और फाइनल आंसर की का बेसब्री से इंतजार है।

                    MAY 08, 2025 / 12:56 PM IST

                    REET 2025 Result Live Updates: कब हुआ रीट एग्जाम?

                    एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार अपने परिणाम की जांच कर सकेंगे और अपने लॉगिन डिटेल्स का उपयोग करके REET स्कोरकार्ड 2025 डाउनलोड कर सकेंगे। 27 और 28 फरवरी को तीन पारियों में रीट परीक्षा हुआ था। इस एगजाम में कुल 13 लाख 77 हजार 256 उम्मीद शामिल हुए थे।

                      MAY 08, 2025 / 12:33 PM IST

                      REET 2025 Result Live Updates: कहां चेक करें रीट रिजल्ट?

                      सभी उम्मीदवार जो 27 फरवरी, 2025 को रीट परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर अपलोड होने के बाद चेक सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि REET रिजल्ट लिंक लेवल 1 और लेवल 2 के लिए अलग-अलग जारी किया जाएगा।

                        MAY 08, 2025 / 12:17 PM IST

                        REET 2025 Result Live Updates: लेवल 1 और लेवल 2 का अलग-अलग जारी होगा लिंक

                        REET 2025 परीक्षा 27 फरवरी, 2025 को पूरे राज्य में सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी। वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर अपलोड होने के बाद देख सकते हैं। REET रिजल्ट लिंक लेवल 1 और लेवल 2 के लिए अलग-अलग जारी किया जाएगा।

                          MAY 08, 2025 / 12:12 PM IST

                          REET 2025 Result Live Updates: स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की डाउनलोड लिंक होगी जारी

                          REET 2025 परीक्षा 27 फरवरी, 2025 को पूरे राज्य में सफलतापूर्वक आयोजित की गई थी। वे सभी उम्मीदवार जो परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in पर अपलोड होने के बाद देख सकते हैं।

                            MAY 08, 2025 / 12:11 PM IST

                            REET 2025 Result Live Updates: स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की डाउनलोड लिंक होगी जारी

                            राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की तरफ से राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) 2025 परीक्षा आज यानी 8 मई को जारी करने की उम्मीद है। लेवल 1 और 2 के लिए रीट परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की डाउनलोड लिंक के साथ जारी किया जाएगा।

                              MAY 08, 2025 / 12:09 PM IST

                              REET Result 2025 LIVE Updates: आज जारी करेगा रीट परीक्षा का रिजल्ट

                              राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की तरफ से राजस्थान टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (REET) 2025 परीक्षा का रिजल्ट आज यानी 8 मई को जारी करने की उम्मीद है। लेवल 1 और 2 के लिए रीट परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर स्कोरकार्ड और फाइनल आंसर की डाउनलोड लिंक के साथ जारी किया जाएगा।

                                MAY 08, 2025 / 12:03 PM IST

                                मनीकंट्रोल के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है