Ayurveda into health education: स्कूल-कॉलेज में अब जल्द ही छात्र भारत के प्राचीन आयुर्वेद की भी पढ़ाई करते नजर आएंगे। भारत सरकार ने स्कूल-कॉलेज में प्राचीन आयुर्वेद को शामिल करने की घोषणा की है। फिलहाल, NCERT और UGC ने स्कूल और हायर एजुकेशन में इसे जोड़ने की तैयारी की है। नए सिलेबस पर काम जारी है। आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य आयुर्वेद को स्कूलों और कॉलेजों के हेल्थ एजुकेशन करिकुलम में शामिल करना है।
जाधव ने कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (NCERT) और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) साथ मिलकर स्कूल और हायर एजुकेशन के लिए कोर्स मॉड्यूल तैयार कर रहे हैं। ताकि युवा पीढ़ी समग्र स्वास्थ्य के सिद्धांतों से जुड़ सके। उन्होंने बताया कि गोवा, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश जैसे कुछ राज्यों ने स्कूली शिक्षा में भारतीय ज्ञान प्रणाली को पहले ही शामिल कर लिया है।
मंत्री ने हाल में न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, "स्कूल और हायर एजुकेशन के लिए कोर्स मॉड्यूल तैयार करने के संबंध में NCERT (National Council of Educational Research and Training) और UGC (University Grants Commission) के साथ चर्चा चल रही है।" आयुर्वेद को वैश्विक स्तर पर स्थापित करने के प्रयासों पर जाधव ने कहा कि आयुष मंत्रालय साक्ष्य आधारित अनुसंधान पर ध्यान केंद्रित कर रहा है।
केंद्रीय आयुर्वेदिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (CCRAS) और अन्य शोध संस्थानों के माध्यम से उच्च-गुणवत्ता वाले क्लिनिकल ट्रायल्स किए जा रहे हैं। जाधव ने बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के साथ साझेदारी में आयुर्वेदिक इलाजों की वैज्ञानिक विश्वसनीयता को और मजबूत करने के लिए मानक निर्धारित किए जा रहे हैं।
जाधव ने कहा कि हमारा लक्ष्य एक इंटीग्रेटेड हेल्थकेयर मॉडल विकसित करना है। उन्होंने कहा, "एलोपैथी और आयुष सिस्टम एक-दूसरे की पूरक हैं... प्रतिस्पर्धी नहीं। राष्ट्रीय आयुष मिशन और आयुष ग्रिड के माध्यम से हम बेहतर और अधिक व्यापक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के लिए दोनों सिस्टम के लाभों को एक साथ जोड़ने की दिशा में काम कर रहे हैं।"
आयुष मंत्री ने कहा कि पिछले एक दशक में आयुष मंत्रालय ने भारत की पारंपरिक मेडिकल पद्धतियों को नई पहचान दी है। उन्होंने कहा, "हमने न केवल वैज्ञानिक प्रमाणों के साथ आयुष प्रणालियों की स्थापना की है। बल्कि उन्हें जन-जन तक पहुंचाने और वैश्विक स्वीकृति दिलाने में भी सफलता प्राप्त की है।"
उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता संतुलित और समान विकास है। मंत्रालय आधुनिक अनुसंधान शिक्षा को बढ़ावा देते हुए प्रत्येक मेडिकल पद्धति की विशिष्टता को संरक्षित कर सभी को समान अवसर प्रदान कर रहा है। राष्ट्रीय आयुष मिशन (NAM) के माध्यम से देश भर में आयुष स्वास्थ्य केंद्र और मेडिसिनल गार्डन विकसित किए जा रहे हैं।