Credit Cards

UGC NET June 2025 exam: यूजीसी नेट जून 2025 का एग्जाम शेड्यूल जारी, ऐसे करें डाउनलोड

UGC NET June 2025 exam: UGC NET की नई सूचना के अनुसार, परीक्षा 25 जून 2025 से शुरू होगी और 29 जून 2025 को समाप्त होगी। बता दें कि पहले यह परीक्षा 21 जून से शुरू होने वाली थी

अपडेटेड Jun 08, 2025 पर 2:40 PM
Story continues below Advertisement
UGC NET जून 2025 के लिए परीक्षा की शुरुआत 25 जून से होगी

UGC NET June 2025 exam: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी(NTA) ने यूजीसी नेट जून 2025 सत्र की परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा पहले 21 जून से शुरू होने वाली थी लेकिन अब यह एग्जाम 25 जून से शुरू होकर 29 जून तक चलेगी। NTA ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर विषय-वार शेड्यूल भी जारी कर दिया है। आइए आपको बताते हैं एग्जाम की पूरी डिटेल।

परीक्षा की नई तारीखें और समय

UGC NET जून 2025 के लिए परीक्षा की शुरुआत 25 जून से होगी। वहीं 29 जून को समाप्ति होगी। यानी 5 दिनों में ये परीक्षा करा ली जाएगी। शिफ्ट की बात करें तो यह परीक्षा दो शिफ्ट मे होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। NTA ने बताया है कि परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी परीक्षा से 10 दिन पहले वेबसाइट पर जारी की जाएगी।

क्या है परीक्षा का पैटर्न?

यूजीसी नेट परीक्षा में दो सेक्शन होते है। दोनों में ऑब्जेक्टिव और मल्टीपल-चॉइस प्रश्न पूछे जाते है। परीक्षा के दौरान दोनों पेपरों के बीच कोई ब्रेक नहीं होगा। कुल 150 सवाल होते है जिन्हें 3 घंटे में हल करना होता है। पेपर के पहले सेक्शन में 50 सवाल होते है जो 100 अंकों का होता है। दूसरा सेक्शन 100 प्रश्नों का होता है जो 200 अंकों का होगा। भाषा के पेपरों को छोड़कर, प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी और हिंदी में उपलब्ध होंगे। सभी उम्मीदवारों को आवेदन पत्र में चुने गए माध्यम के अनुसार ही उत्तर देने होंगे।

शेड्यूल कैसे डाउनलोड करें?


परीक्षा का शेड्यूल डाउनलोड करने के लिए इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें:

1- UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जाएं।

2- होम पेज पर "UGC NET June 2025 exam schedule" लिंक पर क्लिक करें।

3- एक नई PDF फाइल खुलेगी, जिसमें आप परीक्षा की सभी तारीखें देख सकते हैं।

4- इस फाइल को डाउनलोड कर लें और भविष्य की जरूरत के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

हालांकि NTA ने अभी एडमिट कार्ड नहीं जारी किए है लेकिन जल्द ही प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे:

1- आधिकारिक वेबसाइट: ugcnet.nta.ac.in खोलें।

1- "UGC NET June 2025 Admit Card Download" लिंक को खोजें और उस पर क्लिक करें।

3- अपना आवेदन नंबर (application number), जन्म तिथि (date of birth), और सिक्योरिटी पिन (security pin) डालें।

4- सभी क्रेडेंशियल्स (credentials) सही से दर्ज करें।

5- एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और परीक्षा के दिन उपयोग के लिए इसका प्रिंटआउट निकाल लें।

क्या होता है इस परीक्षा को क्वालीफाई करने से

यूजीसी नेट परीक्षा विभिन्न पदों के लिए आपको एलिजिबिलिटी प्रदान करती है, जिनमें शामिल हैं:

1- जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF)

2- असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए एलिजिबिलिटी

3- पीएच.डी. (Ph.D.) में प्रवेश।

आपको बता दें कि यह परीक्षा केवल CBT (कंप्यूटर आधारित टेस्ट) मोड में आयोजित की जाती है। किसी भी सहायता के लिए उम्मीदवार NTA हेल्पडेस्क से 011-40759000 पर संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल भेज सकते हैं।

Abhishek Gupta

Abhishek Gupta

Tags: #UGC

First Published: Jun 08, 2025 2:32 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।