Top 10 में से 8 के मार्केट कैप में 1.52 लाख करोड़ रुपये का उछाल, जानिए किस कंपनी को हुआ सबसे ज्यादा फायदा

BSE की टॉप 10 कंपनियों में से सबसे ज्यादा फायदा HDFC बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को हुआ

अपडेटेड Oct 18, 2021 पर 7:52 AM
Story continues below Advertisement

Market Cap Of Top Companies: BSE सेंसेक्स की टॉप 10 में से 8 कंपनियों के मार्केट कैप (Market Cap) में पिछले हफ्ते 1,52,355.03 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है। इसमें HDFC Bank और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को सबसे ज्यादा फायदा हुआ है।

पिछले हफ्ते BSE सेंसेक्स 1246.89 अंक यानी 2.07 फीसदी चढ़ा था। गुरुवार को सेंसेक्स पहली बार 61 हजार के पार चला गया। शुक्रवार को दशहरा के चलते शेयर बाजार बंद रहा।

इन कंपनियों का मार्केट कैप बढ़ा

HDFC बैंक का m-cap 46,348.47 करोड़ रुपये बढ़कर 9,33,559.01 करोड़ रुपये हो गया। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India - SBI) का m-cap 29,272.73 करोड़ रुपये बढ़कर 4,37,752.20 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसी तरह रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) का m-cap 18,384.38 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 17,11,554.55 करोड़ पहुंच गया।

शेयर बाजार में निवेशकों की चांदी, सिर्फ चार दिन में ₹6.09 लाख करोड़ बढ़ी पूंजी

ICICI बैंक का m-cap 16,860.76 करोड़ रुपये बढ़कर 5,04,249.13 करोड़ रुपये और HDFC का मार्केट कैप 16,020.7 करोड़ रुपये बढ़कर 5,07,861.84 करोड़ रुपये हो गया। 
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का m-cap 15,944.02 करोड़ रुपये से घटकर 3,43,934.41 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) का m-cap 7,526,82 करोड़ रुपये बढ़कर 4,74,467.41 करोड़ रुपये हो गया।


हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited) का m-cap 1,997.15 करोड़ रुपये बढ़कर 6,22,359.73 करोड़ रुपये हो गया।

इन कंपनियों के मार्केट कैप में आई गिरावट

इसके उलट, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services - TCS) का m-cap 1,19,849.27 करोड़ रुपये घटकर 13,35,838.42 करोड़ रुपये रह गया। कंपनी के नतीजे उम्मीद के मुताबिक नहीं आने की वजह से सोमवार के कंपनी के शेयरों में 6 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई थी।  इन्फोसिस (Infosys) का m-cap 3,41,4,71 करोड़ रुपये घटकर 7,27,692.41 करोड़ रुपये हो गया।

राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में शामिल हुआ ये PSU मेटल स्टॉक
 
पिछले हफ्ते टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर रही। इसके बाद TCS, HDFC बैंक, इन्फोसिस (Infosys), हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (Hindustan Unilever Limited), HDFC, ICICI बैंक, बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India - SBI) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) का स्थान रहा।

(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

MoneyControl News

MoneyControl News

First Published: Oct 17, 2021 3:54 PM

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।