AIMIM Candidate List: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई हैं। पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया समाप्त होने के बाद, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने भी अपनी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस सूची में कुल 25 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं, जिसमें पार्टी ने सामाजिक समीकरण साधते हुए दो हिंदू उम्मीदवारों को भी टिकट दिया है।
AIMIM के 25 उम्मीदवारों की पूरी सूची
ओवैसी की पार्टी ने जिन विधानसभा क्षेत्रों और उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, वे इस प्रकार हैं:
ढाका – 21: राणा रणजीत सिंह (हिंदू उम्मीदवार)
गोपालगंज AC-101: अनास सलाम
जोकीहाट – 50: मुर्शीद आलम
बहादुरगंज – 52: तौसीफ आलम
ठाकुरगंज – 53: गुलाम हसनैन
किशनगंज – 54: एडवोकेट शम्स आगाज़
शेरघाटी – 226: शान ए अली खान
नाथनगर – 158: मो. इस्माइल
सिकंदरा – 240: मनोज कुमार दास (हिंदू उम्मीदवार)
मुंगेर – 165: डॉ. मुनजिर हसन
मधुबनी – 36: राशिद खलील अंसारी
दरभंगा ग्रामीण – 82: मोहम्मद जलाल
गौराबौराम – 79: अख्तर शहंशाह
अररिया – 49: मोहम्मद मंजूर आलम
बरारी – 68: मो. मतिउर रहमान शेरशाहबादी
ये है बिहार का चुनावी कार्यक्रम
गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 दो चरणों में होने हैं। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को होगा, जबकि दूसरे चरण का चुनाव 11 नवंबर को होगा। वोटों की गिनती और नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। AIMIM की यह सूची सीमांचल और मुस्लिम बहुल इलाकों पर पार्टी के मुख्य फोकस को दिखा रही है, जिससे महागठबंधन और एनडीए दोनों के समीकरणों पर ठीक-ठाक असर पड़ने की संभावना है।