Bihar Election 2025: कांग्रेस से टिकट न मिलने पर 'माउंटेन मैन' के बेटे हुए नाराज!
Bihar Election 2025: अगले महीने बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी पार्टियां अपनी तैयारियों में जुटी हुई हैं। वहीं, टिकट बाटें जा रहे हैं। जिसे मिल गया, जो रह गया वो नाराज। ऐसे ही कांग्रेस से टिकट न मिलने पर 'माउंटेन मैन' दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी नाराज हो गए हैं। अपनी नाराजगी जताते हुए उन्होंने कहा, 'मैं 4 दिन दिल्ली में रहा लेकिन टिकट नहीं मिला... मैंने सारे पेपर जमा कर दिए थे। मैंने राहुल गांधी से टिकट मांगा था और उन्होंने कहा था कि वह टिकट देंगे... मुझे टिकट मिलने की उम्मीद थी... सबको टिकट दिया गया, लेकिन हमें टिकट नहीं मिला। मैं 4 दिन दिल्ली में रहा। मैं राहुल गांधी से नहीं मिल पाया।'