Bihar Assembly Election 2025 : बिहार में अगले महीने विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए NDA में सीटों का बंटवारा भी हो गया है। वहीं महागठबंधन (इंडिया गठबंधन) की सीट शेयरिंग को भी लेकर अबतक सस्पेंस बरकरार है। वहीं सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस आलाकामन से मिले बिना पटना लौट आए हैं। इसी बीच राजद नेता और राज्यसभा सांसद मनोज झा ने एक ऐसा ट्वीट किया है, जिससे कांग्रेस और राजद के गठबंधन पर अटकलबाजी शुरू हो गई है।
इस बात से लगने लगी अटकलें
राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज ने रहीम का दोहा ट्वीट किया- “रहिमन धागा प्रेम का, मत तोड़ो छिटकाय। टूटे से फिर न मिले, मिले गांठ परिजाय” और लिख दिया- “हर अवसर के लिए प्रासंगिक…।” विपक्षी दलों के महागठबंधन में सीट बंटवारे पर तनातनी के बीच मनोज ने दोहे को हर अवसर के लिए प्रासंगिक बताकर संकेत दे दिया है कि लालू यादव और सोनिया गांधी के जमाने का यह गठबंधन संकट में है।
हांलाकि, दिल्ली से पटना पहुंचने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है। हम लोग एक दो दिन में सीटों का ऐलान कर देंगे। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन सरकार बनाने जा रही है।
सीट बंटवारे पर नहीं बन पाई है सहमति
जानकारी के मुताबिक, महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर अब भी सहमति नहीं बन पाई है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को 130 से ज्यादा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का मन बना रहा है तो कांग्रेस भी कम सीटें लेने को तैयार नहीं है। वहीं विकासशील इंसान पार्टी और माकपा, भाकपा और भाकपा माले जैसे वाम दलों ने भी सीट को लेकर काफी मांगें की गईं हैं। सीटों के बंटवारे के साथ ही तेजस्वी यादव को महागठबंधन का मुख्यमंत्री चेहरा घोषित करने पर भी सहमति नहीं बन पाई है। फिलहाल इस बात पर अभी सस्पेंस बरकरार है कि, विपक्ष इस बार एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरेगा की नहीं।