Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार चुनाव को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। 2020 के दिल्ली दंगों से जुड़े कई मामलों के आरोपी और जेएनयू के पूर्व छात्र नेता शरजील इमाम ने बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अंतरिम जमानत की मांग करते हुए दिल्ली की एक अदालत में याचिका दायर की है। सूत्रों के मुताबिक, शरजील इमाम ने बिहार के किशनगंज जिले की बहादुरगंज सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है।
शरजील इमाम की इस याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होने की संभावना है। अदालत इस बात पर विचार करेगी कि क्या उन्हें चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने के लिए अस्थायी राहत दी जा सकती है या नहीं। वहीं इससे पहले 2 सिंतबर 2025 को हुई सुनवाई में कोर्ट ने शरजील इमाम को जमानत देने से इनकार कर दिया था।
दिल्ली दंगे मामले में जेल में बेद है शरजील इमाम
शरजील इमाम फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद इमाम को जनवरी 2020 में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) विरोध प्रदर्शन के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में राजद्रोह के मामले में गिरफ्तार किया गया था। शरजील इमाम और अन्य आरोपियों पर 2020 के दिल्ली दंगों के कथित मास्टरमाइंड होने का आरोप है। उनके खिलाफ यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम) और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। इन दंगों में 53 लोगों की मौत हुई थी और 700 से ज़्यादा लोग घायल हुए थे। यह हिंसा नागरिकता संशोधन कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (NRC) के खिलाफ चल रहे प्रदर्शनों के दौरान भड़की थी।
बता दें कि बिहार में चुनावी बिगुल बज चुका है। भारत निर्वाचन आयोग ने 6 अक्टूबर को बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों का एलान कर दिया था। बिहार में इस बार दो फेज में चुनाव होंगे। बिहार चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर और दूसरा चरण 11 नवंबर को होगा। वहीं, चुनाव परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे। तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।