Credit Cards

Bihar Chunav: चुनाव से पहले JDU को लगा बड़ा झटका! पार्टी के ये दिग्गज नेता RJD में हुए शामिल

Bihar Assembly Elections 2025: तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के राजनीतिक भविष्य पर बड़ा बयान देते हुए कहा, "यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव है। इसके बाद वे दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। भाजपा पहले ही जेडीयू को कमजोर करने में लगी है। इसी डर से 2022 में नीतीश कुमार महागठबंधन में आए थे, लेकिन अब उनकी पार्टी बीजेपी के कब्जे में जा चुकी है

अपडेटेड Oct 10, 2025 पर 6:39 PM
Story continues below Advertisement
बिहार चुनाव से पहले JDU को लगा बड़ा झटका

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले जनता दल यूनाइटेड (JDU) को तगड़ा झटका लगा है। शुक्रवार (10 अक्टूबर) को पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में राजद (RJD) नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने घोषणा की है कि JDU के सांसद के बेटे समेत 4 नेता पार्टी छोड़कर अब RJD में शामिल हो गए हैं। इसमें सबसे बड़ा नाम है बांका से JDU सांसद गिरधारी प्रसाद यादव के बेटे चाणक्य प्रकाश रंजन का।

तेजस्वी यादव के साथ मंच पर शामिल हुए नेताओं में पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के बेटे राहुल शर्मा, कुशवाहा समाज के वरिष्ठ नेता अजय कुशवाहा, और चाणक्य प्रकाश रंजन शामिल थे। इन चारों नेताओं के शामिल होने को बिहार की सियासत में बड़ा राजनीतिक संकेत माना जा रहा है, खासकर ऐसे समय में जब चुनाव की नामांकन प्रक्रिया शुरू होने वाली है।

RJD में शामिल हुए नेताओं के नाम

RJD में शामिल हुए चारों नेताओं की राजनीतिक पृष्ठभूमि बेहद मजबूत मानी जा रही है। इनमें सबसे पहला नाम संतोष कुशवाहा का है, जो दो बार के पूर्व सांसद रह चुके हैं। माना जा रहा है कि वे आगामी विधानसभा चुनाव में धमदाहा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, जहां फिलहाल JDU की मंत्री लेसी सिंह विधायक हैं। वहीं, राहुल शर्मा, जो जहानाबाद के पूर्व सांसद जगदीश शर्मा के बेटे हैं, खुद भी JDU से विधायक रह चुके हैं और अब RJD में शामिल होकर पार्टी को नई ऊर्जा देने का काम करेंगे।

तीसरे नेता चाणक्य प्रकाश रंजन हैं, जो बांका के मौजूदा JDU सांसद गिरधारी यादव के सुपुत्र हैं। उनके RJD में शामिल होने से सियासी हलकों में हलचल मच गई है, क्योंकि यह सीधे तौर पर नीतीश कुमार के गढ़ में सेंध लगाने जैसा कदम माना जा रहा है। वहीं, चौथे नेता अजय कुशवाहा हैं, जो कुशवाहा समाज के प्रभावशाली चेहरों में गिने जाते हैं और पहले लोजपा से चुनाव लड़ चुके हैं।


इन चारों नेताओं के RJD में आने से पार्टी को विशेष रूप से पूर्वांचल, पूर्णिया, कटिहार और बांका बेल्ट में मजबूत पकड़ बनाने में मदद मिलेगी।

तेजस्वी यादव का BJP-JDU पर हमला

इस दौरान तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "आज चार बड़े नेताओं ने राजद का दामन थामा है। इससे हमारी पार्टी और मजबूत होगी, साथ ही सामाजिक न्याय की विचारधारा को भी नई ताकत मिलेगी।"

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, "अब JDU नीतीश कुमार नहीं चला रहे हैं, बल्कि दिल्ली से नरेंद्र मोदी और अमित शाह चला रहे हैं। JDU अब भ्रष्ट नेताओं का क्लब बन चुकी है। जिन लोगों ने पार्टी को सींचा, खड़ा किया, आज उन्हीं को अपमानित किया जा रहा है।"

तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार अब 'अचेत अवस्था' में हैं और जो कुछ भी निर्णय होते हैं, वे कुछ चुनिंदा नेताओं के इशारे पर होते हैं। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, "अब जेडीयू में सब कुछ साढ़े तीन लोग ही तय करते है।"

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार के राजनीतिक भविष्य पर बड़ा बयान देते हुए कहा, "यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव है। इसके बाद वे दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन पाएंगे। भाजपा पहले ही जेडीयू को कमजोर करने में लगी है। इसी डर से 2022 में नीतीश कुमार महागठबंधन में आए थे, लेकिन अब उनकी पार्टी बीजेपी के कब्जे में जा चुकी है।"

उन्होंने आरोप लगाया कि "जब महाराष्ट्र और झारखंड में ऑपरेशन लोटस चल रहा था, तब बिहार में भी वही खेल खेला जा रहा था। आज स्थिति यह है कि जेडीयू पूरी तरह हाईजैक हो चुकी है।"

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।