बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले टिकट बंटवारे को लेकर सभी पार्टियों के बीच खींचतान जारी है। RJD में भी अंदरूनी विरोध खुलकर सामने आने लगा है। पटना के दस सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी आवास पर लगातार दूसरे दिन कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है। इस बार प्रदर्शन जहानाबाद विधायक सुदय यादव के खिलाफ हुआ। बुधवार (8 अक्टूबर) को बड़ी संख्या में जहानाबाद से आए राजद कार्यकर्ताओं ने राबड़ी आवास के बाहर जमकर नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं के हाथों में पोस्टर थे, जिन पर लिखा था, "सुदय हटाओ, जहानाबाद बचाओ" और "तेजस्वी से बैर नहीं, सुदय तेरी खैर नहीं।" माहौल इतना गरम था कि सुरक्षाकर्मियों को बीच में आकर प्रदर्शनकारियों को काबू में करना पड़ा।
प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विधायक सुदय यादव ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं कराया। एक कार्यकर्ता ने कहा, "सुदय यादव जनता से कट चुके हैं, केवल अपने करीबियों और चमचों को महत्व देते हैं। हमें ऐसा नेता चाहिए जो जनता के बीच रहे, हमारी समस्याएं सुने और काम करे।"
लोगों ने यह भी कहा कि यदि पार्टी ने सुदय यादव को दोबारा टिकट दिया, तो वे न केवल चुनाव में उनका विरोध करेंगे बल्कि RJD को वोट भी नहीं देंगे। कार्यकर्ताओं ने साफ चेतावनी दी कि इस बार जहानाबाद से नया चेहरा चाहिए, नहीं तो वे खुलकर चुनाव में विरोध करेंगे।
टिकट को लेकर बढ़ रहा आक्रोश
राजद के लिए यह घटनाक्रम किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। राबड़ी आवास पर बीते कुछ दिनों से लगातार कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगा हुआ है। मंगलवार को मसौढ़ी की विधायक रेखा पासवान के खिलाफ भी कार्यकर्ताओं ने "रेखा हटाओ-मसौढ़ी बचाओ" के नारे लगाकर विरोध प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान लालू यादव की गाड़ी तक को रोकने की कोशिश की गई थी।
वहीं इससे पहले शनिवार (4 अक्टूबर) को भी राबड़ी आवास पर हंगामा देखने को मिला था, जब मखदुमपुर विधानसभा क्षेत्र से आए सैकड़ों लोग अपने विधायक सतीश कुमार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि विधायक ने क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं कराया और जनता की समस्याओं की लगातार अनदेखी की है।
अब जहानाबाद में भी नाराजगी की वही लहर दिखाई दे रही है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पार्टी अगर विकासशील उम्मीदवारों को मौका देती है, तो वे पूरी ताकत से महागठबंधन के साथ रहेंगे, लेकिन अगर वही पुराने और निष्क्रिय चेहरों को टिकट दिया गया, तो जनता से दूरी बन जाएगी।
नाराज कार्यकर्ताओं का केंद्र बना लालू-राबड़ी आवास
राबड़ी आवास इन दिनों टिकट चाहने वाले और नाराज कार्यकर्ताओं का केंद्र बन गया है। बिहार के लगभग हर जिले से लोग वहां पहुंचकर अपनी बात रख रहे हैं। कुछ विधायक समर्थकों के साथ टिकट मांग रहे हैं, तो कुछ कार्यकर्ता अपने ही विधायकों के खिलाफ बगावत कर रहे हैं।
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सभी टिकट बंटवारे की प्रक्रिया में जुटे हैं। बताया जा रहा है कि पार्टी इस बार जमीनी फीडबैक और क्षेत्रीय रिपोर्ट के आधार पर टिकट देने पर जोर दे रही है।