बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के बाद अब सियासी सरगर्मी चरम पर पहुंच चुकी है। इसी बीच सोमवार (6 अक्टूबर) को महागठबंधन के नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर LIVE आकर बिहार की जनता को संबोधित किया है। इस दौरान अपने संबोधन में उन्होंने एक नया नारा दिया 'अब हर बिहारी बनेगा CM' उन्होंने कहा कि इस बार CM का मतलब है Change Maker यानी बदलाव लाने वाला।
तेजस्वी यादव ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब हर घर से बदलाव की आवाज उठेगी। उन्होंने कहा, "जब आप बिहार के CM (Change Maker) बनेंगे तो कोई ऐसा घर नहीं बचेगा जिसमें हमारे भाई-बहन बेरोजगार रहेंगे। जब तेजस्वी मुख्यमंत्री बनेगा, तब हर परिवार में रोजगार और खुशहाली होगी।" तेजस्वी ने दावा किया कि बिहार की जनता अब बदलाव चाहती है और आने वाले चुनाव में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है।
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण का मतदान 6 नवंबर को और दूसरे चरण का मतदान 11 नवंबर को होगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर और दूसरे चरण में 20 जिलों की 122 सीटों पर वोटिंग होगी।
चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (Twitter) पर भी एक लंबा पोस्ट किया उन्होंने लिखा, "मेरे प्रिय बिहारवासियों, 14 नवंबर 2025 की तारीख याद रखिए। यह दिन बिहार के सुनहरे भविष्य, विकास और परिवर्तन की शुरुआत बनेगा। इस बार जनता की जीत का शंखनाद हो चुका है और अब बिहार 20 साल बाद एक नए युग में प्रवेश करने जा रहा है।"
युवाओं और रोजगार पर फोकस
तेजस्वी यादव ने अपने लाइव में कहा कि बिहार के युवाओं को अब पलायन नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा, "देश में सबसे ज़्यादा युवा बिहार में हैं। इस बार वे बेरोजगारी को खत्म करने के लिए वोट देंगे। तेजस्वी सबको नौकरी देगा। जो काम NDA सरकार 17 सालों में नहीं कर पाई, वो हम 17 महीनों में कर दिखाएंगे।"
उन्होंने आगे कहा कि जनता ने 20 सालों तक इंतज़ार किया है, अब बिहार का यह इंतजार खत्म होने वाला है। "हम बिहार को रोजगार, विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में नई ऊंचाई पर ले जाएंगे। जब हमारी सरकार बनेगी तो पहले दिन से ही परिवर्तन की नई कहानी शुरू होगी।"
नीतीश कुमार पर सीधा निशाना
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा, "बिहार को अब ऐसा मुख्यमंत्री चाहिए जो अचेत न हो, जो हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाए नहीं, बल्कि बिहार के हक के लिए शेर की तरह दहाड़े। ऐसा नेता जो अपराध और भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म कर सके, जो जनता के लिए मजबूती से खड़ा हो।"
तेजस्वी ने कहा कि बिहार की जनता अब एक कमज़ोर नहीं, बल्कि मजबूत नेतृत्व चाहती है। उन्होंने खुद को उस परिवर्तन की आवाज बताया जो राज्य के हर गरीब, मजदूर और बेरोजगार के दिल में गूंज रही है। आज सिर्फ चुनाव की तारीखों की घोषणा नहीं हुई है, बल्कि बिहार के उत्सव की शुरुआत हुई है। ये उत्सव दिवाली और छठ पूजा के बाद खत्म होगा, जब बिहार का 20 साल का इंतजार खत्म होगा। उस दिन हर बिहारी जीत का वरण करेगा क्योंकि अब हर बिहारी बनेगा बिहार का CM।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।