Bihar Assembly Elections 2025 : बिहार की राजनीति में हलचल मचा रहे जन सुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर ने अपने एक बयान से फिर सियासी तापमान बढ़ा दिया है। प्रशांत किशोर ने सोमवार (29 सितंबर) को राजधानी पटना में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान खुलासा किया कि वे 2 घंटे सलाह देने के 2 करोड़ रुपए लिए है। उन्होंने नवयुगा कंस्ट्रक्शन नाम की कंपनी से महज 2 घंटे की सलाह देने के बदले 11 करोड़ रुपये लिए। उन्होंने साफ कहा कि ये रकम पार्टी के खाते में डोनेट कराई गई थी और इसमें कोई चोरी या गड़बड़ी नहीं है।
प्रशांत किशोर ने बताया पार्टी फंडिंग का सोर्स!
प्रशांत किशोर ने कहा - “किसी ने कहा नवयुगा कंस्ट्रक्शन के नाम पर पैसा लिया है, बिल्कुल लिए है। 11 करोड़ लिए हैं 2 घंटे सलाह के लिए। उनको एक प्रोडक्ट लॉन्च करना था, उसके लिए हमारा सलाह चाहिए था। हमने कहा कि 11 करोड़ पार्टी को डोनेट करो, तब हम सलाह देंगे। ये बिहार के लड़के की ताकत है। हम चोरी नहीं करते हैं। ये सरस्वती की ताकत है।”
इसके साथ ही प्रशांत किशोर ने यह भी साफ किया कि जन सुराज पार्टी में पैसा कहां से आया है और किस माध्यम से आया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के फंड का ज्यादातर हिस्सा उनकी राजनीतिक कंसल्टिंग और कॉरपोरेट सलाह से आता है। पीके ने बताया कि उन्होंने पिछले तीन साल में करीब 241 करोड़ रुपये की फीस ली है, जिसमें से 30 करोड़ 95 लाख 68 हजार 764 रुपये GST और लगभग 20 करोड़ रुपये इनकम टैक्स के रूप में सरकार को दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया कि अपने व्यक्तिगत अकाउंट से 98 करोड़ रुपये जन सुराज पार्टी को दान किए हैं। उन्होंने तंज करते हुए कहा - “हमने कभी जीवन में किसी से व्यक्तिगत फीस नहीं ली। लेकिन इस बार साफ-साफ जनता को बता रहे हैं कि पार्टी का पैसा कहां से आता है और कहां खर्च होता है। जो लोग सवाल उठा रहे हैं, वे जान लें कि जन सुराज का हर रुपया पारदर्शी तरीके से आता है।” आगे उन्होंने कहा ये प्रशांत किशोर इन इंटीग्रिटी है, हम स्रोत भी बता रहे है कि पैसा कहा से आया।
वहीं, प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान प्रशांत किशोर ने बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए है। उन्होंने दावा किया कि सम्राट चौधरी 1995 के तारापुर हत्याकांड में 6 लोगों की हत्या के अभियुक्त हैं। पीके ने कहा कि उस समय सम्राट चौधरी ने अदालत में अपनी उम्र 14-15 साल दिखाने के लिए बिहार बोर्ड का फर्जी एडमिट कार्ड जमा किया था, जबकि हकीकत में वे 26 साल के थे। इसी दस्तावेज़ के आधार पर उन्हें नाबालिग मानते हुए जेल से राहत मिल गई थी। प्रशांत किशोर ने कहा कि यह सीधे-सीधे कानून और न्याय व्यवस्था के साथ छल है। उन्होंने मांग की कि सम्राट चौधरी को तुरंत डिप्टी सीएम पद से बर्खास्त किया जाए और गिरफ्तार किया जाए। पीके ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कार्रवाई नहीं करते हैं तो जन सुराज पार्टी राज्यपाल और अदालत का दरवाज़ा खटखटाएगी।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।