Get App

लाइव ब्लॉग

Edited By: Rajat Kumar OCTOBER 14, 2025 / 5:19 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live: बिहार चुनाव से पहले BJP में शामिल हुईं लोक गायिका मैथिली ठाकुर, अलीनगर से टिकट मिलने की अटकलें

Bihar Chunav 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गई हैं। बीजेपी बिहार के अलीनगर से उन्हें टिकट दे सकती है। BJP ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट मंगलवार (14 अक्टूबर) को जारी कर दी। इसमें 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। मैथिली ठाकुर का नाम इस लिस्ट में नहीं है। उन्हें बेनीपट्टी सीट से टिकट मिलने की चर्चा थी। लेकिन यह सीट विनोद नारायण झा को मिल गई है

Bihar Election 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल दिन-ब-दिन और गर्म होता जा रहा है। पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख नजदीक है, लेकिन 'महागठबंधन' में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी भी हलचल जारी है। सूत्रों का कहना है कि RJD और कांग्रेस के बीच कुछ सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है। वहीं वामदलों ने भी अपने पुराने दावों को लेकर हरी झंडी नहीं दिखाई है। मंगलवार को इस पर अंतिम फैसला हो

Bihar Assembly Election LIVE: 
चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल काफी तेज है।
Bihar Assembly Election LIVE: चुनावी तारीखों के ऐलान के बाद बिहार में राजनीतिक हलचल काफी तेज है।
OCTOBER 14, 2025 / 5:17 PM IST

Bihar Chunav 2025 Live: बिहार चुनाव से BJP में शामिल हुईं लोक गायिका मैथिली ठाकुर, अलीनगर से टिकट मिलने की अटकलें

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गई हैं। बीजेपी बिहार के अलीनगर से उन्हें टिकट दे सकती है। BJP ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट मंगलवार (14 अक्टूबर) को जारी कर दी। इसमें 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। मैथिली ठाकुर का नाम इस लिस्ट में नहीं है। उन्हें बेनीपट्टी सीट से टिकट मिलने की चर्चा थी। लेकिन यह सीट विनोद नारायण झा को मिल गई है।

    OCTOBER 14, 2025 / 5:05 PM IST

    Bihar Chunav 2025 Live: BJP नेता संजीव चौरसिया के समर्थकों ने मनाया जश्न

    भारतीय जनता पार्टी के नेता संजीव चौरसिया के समर्थक पटना में जश्न मना रहे हैं। पार्टी ने उन्हें दीघा से उम्मीदवार बनाया है। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट मंगलवार (14 अक्टूबर) को जारी कर दी। इसमें 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं।

      OCTOBER 14, 2025 / 4:45 PM IST

      Bihar Chunav 2025 Live: थोड़ी देर में बीजेपी में शामिल होगी मैथिली ठाकुर

      भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली लिस्ट मंगलवार (14 अक्टूबर) को जारी कर दी। इसमें 71 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। मशहूर लोक गायिका मैथिली ठाकुर का नाम इस लिस्ट में नहीं है। उन्हें बेनीपट्टी सीट से टिकट मिलने की चर्चा थी, लेकिन बीजेपी ने यह सीट विनोद नारायण झा को दे दी है। अब मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट मिलने की खबर है। वो आज शाम पांच बजे BJP में शामिल होंगी।

        OCTOBER 14, 2025 / 4:27 PM IST

        Bihar Election Live : चुनाव नहीं, पार्टी के निर्देश मानूंगी-मैथिली ठाकुर

        लोक गायिका मैथिली ठाकुर पटना हवाईअड्डे पर पहुंचीं। उन्होंने कहा कि उनका पटना आना-जाना नियमित है और पार्टी के निर्देश के अनुसार ही काम करेंगी। फिलहाल उनका इरादा चुनाव लड़ने का नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार किसकी बनेगी, यह जनता तय करेगी। उन्होंने NDA शासन में हुए सुधारों की सराहना की और बताया कि वे अक्सर बिहार आती हैं, लोगों से मिलती हैं और यहां उनका घर है।

          OCTOBER 14, 2025 / 4:11 PM IST

          Bihar Chunav Live : गोपाल मंडल ने CM आवास पर धरना दिया

          गोपालपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल आज सुबह से ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास के बाहर धरने पर बैठे रहे। पुलिस ने उन्हें हटाया, बावजूद इसके वह मुख्यमंत्री से मिलने की कोशिश करते रहे। चर्चा है कि उन्हें गोपालपुर विधानसभा सीट से टिकट काटे जाने का अंदेशा है। मंडल ने साफ कहा कि जब तक उन्हें टिकट नहीं मिलेगा, वह अपने क्षेत्र से नहीं हटेंगे।

            OCTOBER 14, 2025 / 3:46 PM IST

            Bihar Election Live : BJP ने दोनों डिप्टी सीएम को चुनावी मैदान में उतारा

            भारतीय जनता पार्टी ने अपने दोनों डिप्टी सीएम को चुनावी मैदान में उतारा है। तारापुर से सम्राट चौधरी और लखीसराय से विजय कुमार सिन्हा पार्टी के उम्मीदवार होंगे।

              OCTOBER 14, 2025 / 3:23 PM IST

              Bihar Chunav Live : अजय निषाद की पत्नी रमा निषाद को मिला टिकट

              बीजेपी ने औराई सीट से रामसूरत राय का टिकट काट दिया है। उनकी जगह पार्टी ने रमा निषाद को उम्मीदवार बनाया है। रमा निषाद, पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी हैं और वे 11 अक्टूबर को पार्टी में शामिल हुई थीं। पार्टी ने तीन दिन बाद ही उन्हें चुनावी मैदान में उतारने का फैसला लिया।

                OCTOBER 14, 2025 / 3:17 PM IST

                Bihar Election Live : बीजेपी ने काटे ये पुराने नेताओं के टिकट, जानें कौन शामिल

                बीजेपी ने कई पुराने नेताओं के टिकट में बदलाव किया है। सात बार के विधायक नंद किशोर यादव का टिकट काट दिया गया है और पटना साहिब से रत्नेश कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, मंत्री मोतीलाल प्रसाद का रिगा से और रामसूरत राय का औराई से टिकट काट दिया गया है।

                  OCTOBER 14, 2025 / 2:55 PM IST

                  Bihar Chunav Live : बीजेपी के उम्मीदवारों की लिस्ट आई सामने

                  यहां देखें विधानसभा सीटों और उनके उम्मीदवारों की सूची

                  भागलपुर (156) – श्री रोहित पांडेय

                  बांका (161) – श्री राम नारायण मंडल

                  कटोरिया (ST) (162) – श्री पूरण लाल टुडू

                  तारापुर (164) – श्री सम्राट चौधरी

                  मुंगेर (165) – श्री कुमार प्रणय

                  लखीसराय (168) – श्री विजय कुमार सिन्हा

                  बिहारशरीफ (172) – डॉ. सुनील कुमार

                  दीघा (181) – श्री संजीव चौरसिया

                  बांकीपुर (182) – श्री नितिन नबीन

                  कुम्हरार (183) – श्री संजय गुप्ता

                  पटना साहिब (184) – श्री रत्नेश कुशवाहा

                  दानापुर (186) – श्री रामकृपाल यादव

                  बिक्रम (191) – श्री सिद्धार्थ सौरव

                  बड़हरा (193) – श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह

                  आरा (194) – श्री संजय सिंह "टाइगर"

                  तरारी (196) – श्री विशाल प्रशांत

                  अरवल (214) – श्री मनोज शर्मा

                  औरंगाबाद (223) – श्री त्रिविक्रम सिंह

                  गुरुआ (225) – श्री उपेंद्र दांगी

                    OCTOBER 14, 2025 / 2:40 PM IST

                    Bihar Election Live : जेडीयू के पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने दाखिल किया नामांकन पत्र

                    किशनगंज की ठाकुरगंज विधानसभा सीट से जेडीयू के पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने नामांकन पत्र दाखिल किया। इस मौके पर पूर्व मंत्री नौशाद आलम, शिशीर कुमार दास और दर्जनों अन्य समर्थक भी मौजूद रहे। समर्थकों में उत्साह का माहौल दिखा और अग्रवाल ने जनता से समर्थन की अपील की।

                      OCTOBER 14, 2025 / 2:32 PM IST

                      Bihar Chunav Live : कम सीटें मिलीं, लेकिन पीएम मोदी ने दिया भरपूर सम्मान-जीतन राम माझी

                      जीतन राम माझी ने कहा कि उन्हें अपेक्षा से कम सीटें मिली हैं, लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें बहुत सम्मान और विश्वास दिया है।

                        OCTOBER 14, 2025 / 2:17 PM IST

                        Bihar Election Live : सीट शेयरिंग पर मांझी ने जताई नाराजगी

                        एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर जीतनराम मांझी की नाराजगी भी उजागर हुई है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘हमें कम सीटें मिली हैं और इससे हमारे कार्यकर्ताओं का मनोबल प्रभावित हुआ है। कार्यकर्ताओं में असंतोष है, जिसकी भरपाई भविष्य में होगी। लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि बिहार को जंगलराज की ओर धकेला जाए या आम जनता की नींद और दिन का चैन छीन लिया जाए।'

                          OCTOBER 14, 2025 / 2:09 PM IST

                          Bihar Chunav Live : अजय मंडल ने सांसद पद से इस्तीफे की पेशकश की

                          बिहार की राजनीति में सीट बंटवारे को लेकर उठे विवाद ने जेडीयू के अंदर हलचल मचा दी है। भागलपुर के सांसद अजय कुमार मंडल ने अपने पद से इस्तीफा देने की पेशकश की है, जिससे पार्टी के भीतर मतभेद उजागर हो गए हैं। अजय मंडल ने यह जानकारी फेसबुक पोस्ट के जरिए साझा की। उन्होंने लिखा कि टिकट बंटवारे और संगठनात्मक निर्णयों में उनकी राय को नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा, 'जब किसी सांसद की राय को कोई महत्व नहीं दिया जाता, तो पद पर बने रहने का कोई अर्थ नहीं है।'

                            OCTOBER 14, 2025 / 1:46 PM IST

                            Bihar Election Live : ठाकुरगंज से गोपाल अग्रवाल ने भरा नामांकन, समर्थकों में उत्साह

                            किशनगंज की ठाकुरगंज विधानसभा सीट से जेडीयू के उम्मीदवार और पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इस मौके पर उनके समर्थकों में उत्साह का माहौल देखने को मिला। पूर्व मंत्री नौशाद आलम, शिशिर कुमार दास और कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।

                              OCTOBER 14, 2025 / 1:24 PM IST

                              Bihar Chunav Live : NDA सीट शेयरिंग पर केसी त्यागी का ऐलान

                              जेडीयू नेता केसी त्यागी ने एनडीए की सीट शेयरिंग पर कहा कि बीजेपी और जेडीयू का गठबंधन तीन दशक से भी ज्यादा पुराना है। उन्होंने कहा कि सीटों का घट-बढ़ना नई बात नहीं है। चिराग पासवान, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा पहले से ही एनडीए के साथ हैं, अब बीजेपी को बस विवाद सुलझाना है।

                                OCTOBER 14, 2025 / 1:15 PM IST

                                Bihar Election Live : नीतीश कुमार ने जेडीयू नेताओं संग की अहम बैठक

                                मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जेडीयू नेताओं संजय झा, ललन सिंह और विजय चौधरी के साथ बैठक कर सीट फॉर्मूले पर चर्चा की। सूत्रों के अनुसार, ललन सिंह और संजय झा अब बीजेपी नेताओं से बातचीत करेंगे। इसके बाद बीजेपी नेता दिल्ली जाकर आलाकमान से मुलाकात कर विवाद सुलझाने की कोशिश करेंगे।

                                  OCTOBER 14, 2025 / 1:09 PM IST

                                  Bihar Chunav Live : जन सुराज ने अनिल सिंह को उतारा मैदान में

                                  जन सुराज पार्टी ने सुपौल सीट से आरटीआई कार्यकर्ता अनिल सिंह को उम्मीदवार बनाया है। यह सीट पिछले 30 साल से जेडीयू के वरिष्ठ नेता और ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव के कब्जे में रही है। अब अनिल सिंह इस मजबूत सीट पर क्या नया कर दिखाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।

                                    OCTOBER 14, 2025 / 12:06 PM IST

                                    Bihar Election Live : एनडीए दलों में सीट बंटवारा हुआ फाइनल, चिराग ने जताया भरोसा

                                    एनडीए में सीटों का बंटवारा अब तय हो चुका है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक्स पोस्ट के जरिए बताया कि सीटों के बंटवारे का मामला सौहार्दपूर्ण बातचीत से निपट चुका है और कौन सा दल किस सीट से चुनाव लड़ेगा, इस पर अंतिम दौर की सकारात्मक चर्चा चल रही है। मोदी जी और नीतीश जी के नेतृत्व में एनडीए पूरी तरह एकजुट और तैयार है। बिहार चुनाव के लिए तैयारियां पूरी हैं।

                                      OCTOBER 14, 2025 / 11:52 AM IST

                                      Bihar Chunav Live : संजय झा ने विपक्ष पर लगाया अफवाह फैलाने का आरोप

                                      JDU के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि विपक्ष जानता है कि वे चुनाव में पूरी तरह तैयार हैं, इसलिए NDA के कामकाज को लेकर गलतफहमियां फैलाई जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नीतीश कुमार चुनावी मैदान के लिए पूरी तरह तैयार हैं और NDA के लिए प्रचार में सक्रिय भूमिका निभाएंगे, हर पहलू पर उनकी नजर है।

                                        OCTOBER 14, 2025 / 11:42 AM IST

                                        Bihar Election Live : एनडीए सीट बंटवारे को लेकर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह हुए खफा

                                        एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह नाराजगी जताई हैं। उन्होंने सीधे नाम लिए बिना चिराग पासवान के दावों पर सवाल उठाए और पार्टी में कार्यकर्ताओं की उपेक्षा के आरोप लगाए।

                                          OCTOBER 14, 2025 / 11:28 AM IST

                                          Bihar Chunav Live : बिजेंद्र प्रसाद यादव ने सुपौल से किया नामांकन

                                          बिहार सरकार के मंत्री और जेडीयू के वरिष्ठ नेता बिजेंद्र प्रसाद यादव ने आज, 14 अक्टूबर 2025 को अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार कल (बुधवार) भोरे से एनडीए के उम्मीदवार के रूप में नामांकन प्रक्रिया पूरी करेंगे।

                                            OCTOBER 14, 2025 / 11:11 AM IST

                                            Bihar Election Live : NDA सीट शेयरिंग पर हुई सकारात्मक बातचीत, सभी दल तैयार – सम्राट चौधरी

                                            बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि एनडीए में सीटों के बंटवारे का मामला सौहार्दपूर्ण बातचीत के जरिए सुलझ गया है। किस दल से कौन सीट पर चुनाव लड़ेगा, इस पर अंतिम दौर की चर्चा भी सकारात्मक माहौल में जारी है। मोदी और नीतीश के नेतृत्व में एनडीए पूरी तरह एकजुट और तैयार है।

                                              OCTOBER 14, 2025 / 10:45 AM IST

                                              Bihar Chunav Live :  मृत्युंजय तिवारी ने चुनाव से पहले दिया बड़ा राजनीतिक संकेत

                                              बिहार चुनाव के बीच आरजेडी नेता और प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा, "बिहार की राजनीति में जल्द ही बड़ा खेल होने वाला है… बस देखते जाइए।"

                                                OCTOBER 14, 2025 / 10:23 AM IST

                                                Bihar Chunav Live : गोपाल मंडल की टिकट को लेकर बढ़ी चिंता

                                                गोपाल मंडल अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं। उन्होंने दावा किया कि उनके टिकट को काटने की साजिश रची जा रही है और कुछ लोग इसे अंजाम देने के लिए मुख्यमंत्री आवास में मौजूद हैं। मंडल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर इस मामले में अपनी बात रखेंगे।

                                                  OCTOBER 14, 2025 / 10:05 AM IST

                                                  Bihar Chunav Live : पांच पांडवों के साथ बनाएंगे बहुमत की सरकार '- दिलीप जायसवाल

                                                  एनडीए सीट बंटवारे पर बीजेपी के राज्य अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा, "इंडिया गठबंधन से जुड़े कुछ लोग अब भी एनडीए की ओर आने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हम अपने 'पांच पांडवों' के साथ आगे बढ़ेंगे और बिहार में बहुमत की सरकार बनाएंगे।"

                                                    OCTOBER 14, 2025 / 9:55 AM IST

                                                    Bihar Chunav Live : RJD और कांग्रेस का नया चुनावी फॉर्मूला तैयार

                                                    बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में RJD ने 144 सीटों पर चुनाव लड़ा और 75 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनी थी। लेकिन सूत्रों के अनुसार, इस बार पार्टी कम सीटों पर चुनाव लड़ने जा रही है। वहीं, कांग्रेस भी पिछली बार की तुलना में कम उम्मीदवार मैदान में उतारेगी, जब उसने 70 सीटों में से 19 जीत हासिल की थी।

                                                      OCTOBER 14, 2025 / 9:41 AM IST

                                                      Bihar Chunav Live : अमित शाह तीन दिन करेंगे नामांकन सभाओं की मॉनिटरिंग

                                                      बिहार चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह तीन दिन तक कैंप करेंगे और खुद नामांकन सभाओं की मॉनिटरिंग करेंगे। बीजेपी शासित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री सभाओं में हिस्सा लेंगे। उत्तर प्रदेश, असम, महाराष्ट्र, गुजरात के सीएम समेत कई स्टार प्रचारक जनसभाओं को संबोधित करेंगे, साथ ही 20 केंद्रीय मंत्री भी चुनावी सभाओं में शामिल होंगे।

                                                        OCTOBER 14, 2025 / 9:03 AM IST

                                                        Bihar Chunav Live : BJP में शामिल हुए राजद-कांग्रेस के दो बागी नेता

                                                        बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले बड़ा राजनीतिक बदलाव हुआ है। भाजपा ने सोमवार को इंडिया ब्लॉक के दो बागी नेताओं को अपने साथ जोड़ा। ये नेता पहले राजद और कांग्रेस से चुनाव जीत चुके थे। भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने संगीता कुमारी और सिद्धार्थ सौरव का पटना मुख्यालय में औपचारिक स्वागत किया।

                                                          OCTOBER 14, 2025 / 8:46 AM IST

                                                          Bihar Chunav Live : तेजस्वी यादव 15 अक्टूबर को राघोपुर से करेंगे नामांकन

                                                          तेजस्वी यादव 15 अक्टूबर (बुधवार) को राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन करेंगे। RJD नेता जनता से समर्थन देने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे का अंतिम ऐलान एक-दो दिन में हो जाएगा और इसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।

                                                            OCTOBER 14, 2025 / 8:31 AM IST

                                                            Bihar Chunav Live : महागठबंधन में सीट बंटवारे पर आई ये खबर!

                                                            खबरों की माने तो बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन ने सीटों का बंटवारा तय हो गया है। सूत्रों के मुताबिक, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) को सबसे ज्यादा 135 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस 61 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. विकासशील इंसान पार्टी को 16 सीटें दी गई हैं और माकपा, भाकपा और भाकपा माले जैसे वाम दलों को 29 से 31 सीटें दी गई हैं। हांलाकि अभी इसकी कोई अधिकारिक जानकारी नहीं सामने आई है।

                                                              OCTOBER 14, 2025 / 8:19 AM IST

                                                              Bihar Chunav Live : इस सीट से चुनाव लड़ेंगे सम्राट चौधरी

                                                              बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे और इसके लिए वो 16 अक्टूबर को अपना नामांकन दर्ज करेंगे। इस सीट से सम्राट चौधरी के पिता शकुनि चौधरी इस सीट से 7 बार जीत दर्ज कर चुके थे मगर लगभग पिछले 15 साल से उनका परिवार तारापुर सीट से दूर है।

                                                                OCTOBER 14, 2025 / 8:04 AM IST

                                                                Bihar Election Live: बिहार जाएंगे अमित शाह

                                                                केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 16 से 18 अक्टूबर तक तीन दिवसीय बिहार दौरे पर रहेंगे। अमित शाह का यह दौरा ऐसे समय में हो रहा है, जब नामांकन प्रक्रिया और चुनाव प्रचार में तेजी आने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक अगले चार दिनों में भाजपा सभी 243 विधानसभा सीट के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरा करने का प्लान बना रही है।

                                                                  OCTOBER 14, 2025 / 7:53 AM IST

                                                                  Bihar Chunav Live : पशुपति कुमार पारस का बड़ा बयान

                                                                  किसी गठबंधन में शामिल होने की संभावना पर राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पशुपति कुमार पारस ने कहा कि 17 अक्टूबर तक का समय है। वह परसों तक सब कुछ साफ कर देंगे कि वह किसी गठबंधन में शामिल हो रहे हैं या निर्दलीय उम्मीदवार उतार रहे हैं।

                                                                    OCTOBER 14, 2025 / 7:50 AM IST

                                                                    Bihar Election Live: दो दिनों मे होगा सीटों का ऐलान

                                                                    दिल्ली से पटना पहुंचने पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन में सबकुछ ठीक है। हम लोग एक दो दिन में सीटों का ऐलान कर देंगे। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन सरकार बनाने जा रही है. बेरोजगारी की समस्या 14 नवंबर के बाद दूर हो जाएगी।

                                                                      OCTOBER 14, 2025 / 7:48 AM IST

                                                                      Bihar Chunav Live : तेजस्वी बनाम प्रशांत किशोर होगा मुकाबला!

                                                                      बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और मौजूदा नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव राघोपुर सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक,  15 अक्टूबर को तेजस्वी नामांकन करेंगे। तेजस्वी की वजह से राघोपुर बिहार की 'हॉट सीट' है। कहा जा रहा है कि यहां से जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी चुनाव लड़ सकते हैं।

                                                                        OCTOBER 14, 2025 / 7:47 AM IST

                                                                        Bihar Election Live: असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी का बड़ा ऐलान

                                                                        असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने उन विधानसभा सीटों की पहली सूची जारी कर दी है जहां वह चुनाव लड़ने जा रही है, जिससे चुनावी माहौल और गरमा गया है।एआईएमआईएम ने कुल 16 जिलों के 32 विधानसभा क्षेत्रों से चुनाव लड़ने का फैसला लिया है।

                                                                          OCTOBER 14, 2025 / 7:46 AM IST

                                                                          Bihar Chunav Live : तेजस्वी ने कही ये बात

                                                                          आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा किस, हम बिहार जीतने जा रहे हैं। महागठबंधन सरकार बनाने के लिए तैयार है और 14 नवंबर से बिहार में बेरोजगारी जैसे मुद्दों का समाधान होना शुरू हो जाएगा। जहां तक ​​समझौते (महागठबंधन के बीच सीट बंटवारे) की घोषणा की बात है, तो हम जल्द से जल्द इसकी घोषणा करने जा रहे हैं... अगले एक-दो दिनों में इसकी घोषणा कर दी जाएगी।"