Bihar Election 2025 Live: बिहार विधानसभा चुनाव का माहौल दिन-ब-दिन और गर्म होता जा रहा है। पहले चरण के नामांकन की आखिरी तारीख नजदीक है, लेकिन 'महागठबंधन' में सीटों के बंटवारे को लेकर अभी भी हलचल जारी है। सूत्रों का कहना है कि RJD और कांग्रेस के बीच कुछ सीटों पर सहमति नहीं बन पाई है। वहीं वामदलों ने भी अपने पुराने दावों को लेकर हरी झंडी नहीं दिखाई है। मंगलवार को इस पर अंतिम फैसला हो
तेजस्वी यादव 15 अक्टूबर (बुधवार) को राघोपुर विधानसभा सीट से अपना नामांकन करेंगे। RJD नेता जनता से समर्थन देने की अपील कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीटों के बंटवारे का अंतिम ऐलान एक-दो दिन में हो जाएगा और इसमें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है।