Get App

लाइव ब्लॉग

Edited By: Abhishek Gupta OCTOBER 16, 2025 / 11:45 PM IST

Bihar Election 2025 Highlights: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 48 उम्मीदवार घोषित किए, खेसारी लाल यादव को RJD ने दिया टिकट

Bihar Chunav 2025 Highlights: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 48 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष राजेश राम और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान के नाम प्रमुख हैं। पार्टी ने 48 उम्मीदवारों की सूची चुनाव के पहले चरण के नामांकन की अंतिम तिथि से एक दिन पहले जारी की है। सीट बंटवारे को लेकर 'महागठबंधन' में सहमति बन जाने के बाद कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की गई है। इस बीच, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को छपरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है

Bihar Chunav 2025 Highlights: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी 'महागठबंधन' के भीतर सीट बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से फोन पर बात की। सूत्रों ने बताया इस दौरान दोनों कांग्रेसी नेताओं ने लालू प्

Bihar Chunav 2025 Live:बिहार चुनाव की सरगर्मी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं
Bihar Chunav 2025 Live:बिहार चुनाव की सरगर्मी के बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज से तीन दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं
OCTOBER 16, 2025 / 11:33 PM IST

लाइव ब्लॉग के साथ बने रहने के लिए आप सभी का आभार

    OCTOBER 16, 2025 / 11:22 PM IST

    Bihar Election 2025 Live: बिहार चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की पहली लिस्ट, 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल

    कांग्रेस पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए आखिरकार पहली लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस ने गुरुवार (16 अक्टूबर) रात को बिहार चुनाव के लिए 48 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। कांग्रेस ने बिहार चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को कुटुम्बा से और विधायक दल के नेता शकील अहमद खान को कदवा से चुनावी मैदान में उतारा है। बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया 17 अक्टूबर को समाप्त हो रहे हैं। पहले चरण में 6 नवंबर को 243 में से 121 सीटों पर मतदान होगा।

      OCTOBER 16, 2025 / 10:39 PM IST

      Bihar Election 2025 Live: खेसारी लाल यादव छपरा से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव

      Bihar Elections 2025: बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश की सबसे लोकप्रिय बोली भोजपुरी के सबसे प्रसिद्ध गायकों और अभिनेताओं में से एक खेसारी लाल यादव राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के टिकट पर छपरा विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे। भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी चंदा देवी ने तेजस्वी यादव की मौजूदगी में RJD में शामिल हुए। बाद में दोनों ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की। फिर खेसारी लाल ने सोशल मीडिया इसकी घोषणा की। RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद के आवास पर देर रात अचानक आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके बेटे और बिहार विधानसभा में निवर्तमान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कपल के पार्टी में शामिल होने की घोषणा की।

      खेसारी लाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "मैं, आप सभी का बेटा और भाई खेसारी लाल यादव, इस बार छपरा विधानसभा से चुनाव लड़ रहा हूं। मैं कोई परंपरागत नेता नहीं हूं, मैं आप सभी जनता जनार्दन का बेटा हूं, खेत-खलिहान का लाल हूं, हर तबके की आवाज हूं और युवा भाइयों का जोश हूं। मेरे लिए राजनीति कोई कुर्सी की दौड़ नहीं है, ये एक जिम्मेदारी है, छपरा के हर घर तक विकास पहुंचाने की, हर दिल की आवाज बनने की। राष्ट्रीय जनता दल की विचारधारा, आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी का संघर्ष और बड़े भाई श्री तेजस्वी यादव जी का युवा नेतृत्व एवं आप सभी का आशीर्वाद एवं भरोसा अब यही मेरे रास्ते का दीपक हैं।"

        OCTOBER 16, 2025 / 9:17 PM IST

        Bihar Election 2025 Live: पत्नी के साथ RJD में शामिल हुए खेसारी लाल यादव, तेजस्वी यादव रहे मौजूद

        बिहार चुनाव से पहले मशहूर भोजपुरी सिंगर और अभिनेता खेसारी लाल यादव ने RJD का दामन थाम लिया है। RJD नेता तेजस्वी यादव ने गुरुवार को कहा कि आज खेसारी लाल यादव ने लालू यादव से आशीर्वाद लिया है। आज ये अपनी पत्नी के साथ पार्टी में शामिल हो रहे हैं। इस दौरान खेसारी लाल यादव ने कहा कि मेरी कोशिश रही है कि जिस प्रकार मैं अपने बच्चों को अच्छा स्कूल और परवरिश दे रहा हूं उसी तरह हमारे बिहार के बच्चों का भविष्य तय हो। हमारे बच्चों को बाहर ना जाना पड़े। उन्होंने कहा कि एक बेहतर सरकार बनाने में मेरा योगदान हो उसके लिए ही मैं जुड़ा हूं।

          OCTOBER 16, 2025 / 8:43 PM IST

          Bihar Election 2025 Live: LJP ने जारी की फाइनल लिस्ट, चिराग पासवान ने अपने कोटे से सभी 29 उम्मीदवार उतारे

          केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने 15 उम्मीदवारों की दूसरी और फाइनल लिस्ट की घोषणा कर दी है। इससे पहले बुधवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी ने अपने 14 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। LJP (रामविलास) बीजेपी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का हिस्सा है। सीट समझौते के तहत उसे कुल 29 सीटें मिली हैं। सभी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए चिराग पासवान ने 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' के विजन के प्रति अपनी पार्टी की प्रतिबद्धता दोहराई। साथ ही उम्मीदवारों से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की शानदार जीत सुनिश्चित करने की अपील की।

            OCTOBER 16, 2025 / 7:52 PM IST

            Bihar Election 2025 Live: बिहार चुनाव के लिए BJP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, पीएम मोदी समेत 40 नेताओं के नाम शामिल

            भारतीय जनता पार्टी (16 अक्टूबर) ने बिहार चुनाव के पहले चरण के लिए स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं के नाम शामिल हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन 17 अक्टूबर को समाप्त हो रहे हैं। पहले चरण में 6 नवंबर को 243 में से 121 सीटों पर मतदान होगा। जबकि बाकी सीटों के लिए 11 नवंबर को वोटिंग होगी। जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।

              OCTOBER 16, 2025 / 7:37 PM IST

              Bihar Election 2025 Live: ' 1994 का फैसला लागू हुआ है'; बुर्का विवाद पर चुनाव आयोग की दो टूक

              चुनाव आयोग ने बुर्का पहनकर मतदान केंद्रों पर आने वाली महिलाओं को लेकर अपने कदम का बचाव करते हुए गुरुवार (16 अक्टूबर) को कहा कि वह 1994 में लिए गए फैसले को लागू कर रहा है, जब टी एन शेषन निर्वाचन आयोग के प्रमुख थे। कुछ विपक्षी दलों ने निर्वाचन आयोग से बिहार के मतदान केंद्रों पर बुर्का पहनकर आने वाली महिलाओं की पहचान करने के निर्देश को वापस लेने की मांग की है। निर्वाचन आयोग के एक प्रवक्ता ने कहा कि अक्टूबर 1994 में निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्रों पर बुर्का पहनकर आने वाली महिला मतदाताओं की पहचान के लिए एक सम्मानजनक तरीका अपनाने का आदेश दिया था। यह आदेश 21 अक्टूबर 1994 को जारी हुआ था।

                OCTOBER 16, 2025 / 6:48 PM IST

                Bihar Election 2025 Live: 'RJD का फॉर्मूला स्वीकार करें': राहुल गांधी और खड़गे को लालू यादव की दो टूक

                बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख समाप्त होने में सिर्फ एक दिन बाकी है। विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन 17 अक्टूबर को समाप्त हो रहे हैं। लेकिन विपक्षी 'महागठबंधन' के दो सबसे बड़े सहयोगियों RJD और कांग्रेस के बीच सीट बंटवारे के फॉर्मूले पर अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है। आम सहमति बनाने के प्रयास विफल होने के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को RJD सुप्रीमो और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव से टेलीफोन पर बातचीत की। बताया जा रहा है कि कांग्रेस ने इस बार अपने लिए 70 सीटों की मांग की है। सूत्रों ने बताया कि हालांकि, RJD ने कांग्रेस की मांग का विरोध किया है। लालू यादव ने अपने सहयोगी दल 'इंडिया' ब्लॉक को बताया कि उसे RJD के फॉर्मूले को स्वीकार करना चाहिए।

                  OCTOBER 16, 2025 / 6:34 PM IST

                  Bihar Election 2025 Live: 'बिहार के इतिहास में सबसे बड़ी जीत होगी'

                  बिहार विधान सभा चुनाव 2025 को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और सीनियर बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य ने गुरुवार को कहा, "NDA की आंधी चल रही है...जनता ने NDA के चुनाव को अपने हाथों में ले लिया है और ऐतिहासिक विजय होगी। बिहार के इतिहास में सबसे बड़ी विजयी होगी।" वहीं, VIP प्रमुख मुकेश साहनी पर कहा, "वो अलग हो या एकजूट रहे तब भी NDA की ऐतिहासिक जीत तय है।" उन्होंने आगे कहा, "बिहार का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे और नीतीश कुमार अभी भी हैं इसको लेकर किसी को कोई भ्रम नहीं है।"

                    OCTOBER 16, 2025 / 6:14 PM IST

                    Bihar Election 2025 Live: 'बिहार में सीट बंटवारे को लेकर महागठबंधन में विवाद है'

                    केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने गुरुवार को दावा किया कि बिहार में विपक्षी महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर विवाद है। उन्होंने कहा कि यदि इसके घटक दल अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव अलग से लड़ने का फैसला करते हैं तो इससे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को अधिक सीट जीतने में मदद मिलेगी। आठवले ने महागठबंधन में अभी तक सीट बंटवारे पर सहमति नहीं बनने संबंधी सवाल पर दावा किया कि सीटों को लेकर विपक्षी गठबंधन में विवाद है। बिहार विधानसभा की कुल 243 सीटों के लिए चुनाव दो चरणों में छह नवंबर और 11 नवंबर को होंगे। जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी।

                      OCTOBER 16, 2025 / 5:37 PM IST

                      Bihar Election 2025 Live: 'मेरी बातों को चुनाव से जोड़कर मत देखिए'; उपेंद्र कुशवाहा ने दी सफाई

                      RLM के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि बातचीत के दौर की सारी प्रक्रिया पूरी हो गई है और कौन कितने सीटों पर लड़ेगा वो बात फाइनल हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि मेरी बातों को चुनाव से जोड़कर मत देखिए मैंने ये आम दिनों के लिए कहा था।

                        OCTOBER 16, 2025 / 5:05 PM IST

                        Bihar Election 2025 Live: पटना कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी! चुनाव से पहले राजधानी में मचा हड़कंप

                        पटना सिविल कोर्ट को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें कोर्ट को RDX और IED से उड़ाने की बात कही गई है। ईमेल मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। ईमेल में साफ लिखा गया था कि जल्द ही पटना सिविल कोर्ट को विस्फोटक से उड़ाया जाएगा। इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर पूरे परिसर की सुरक्षा जांच शुरू कर दी।

                        पुलिस ने कोर्ट परिसर के सभी हिस्सों की तलाशी ली और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा आने-जाने वाले सभी लोगों की कड़ी जांच की जा रही है। पुलिस अब ईमेल भेजने वाले शख्स का IP एड्रेस ट्रेस करने में जुटी हुई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी कहां से दी गई है।

                          OCTOBER 16, 2025 / 4:39 PM IST

                          Bihar Election 2025 Live: तेज प्रताप यादव ने महुआ से दाखिल किया नामांकन, दादी की फोटो लेकर पहुंचे पूर्व RJD नेता

                          बिहार के पूर्व मंत्री एवं RJD प्रमुख लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को महुआ विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान उनके हाथ में उनकी दादी की एक तस्वीर थी। इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि मैंने अपने दादी के आशीर्वाद से नामांकन दाखिल किया है। लोग समर्थन कर रहे हैं। जो काम करेगा वही महुआवासियों के दिल में रहेगा। हमने मेडिकल कॉलेज देने का काम किया। यादव ने कहा कि हम महुआ को जिला बनाने का और यहां के युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे। उनकी नवगठित पार्टी जनशक्ति जनता दल (JJD) ने सोमवार को 21 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की थी।

                            OCTOBER 16, 2025 / 4:20 PM IST

                            Bihar Election 2025 Live: "INDI गठबंधन ने शुरू की 'विकास बनाम बुर्के' की बहस"; बिहार के दानापुर में गरजे सीएम योगी

                            उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (16 अक्टूबर) को बिहार के दानापुर में एक चुनाव जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, "बिहार में विकास की इस नई प्रतिस्पर्धा को बाधित करने के लिए RJD, कांग्रेस और उनके सहयोगी दलों, INDI गठबंधन ने फिर से शरारत शुरू की है। वह है 'विकास बनाम बुर्के' की बहस... यहां पर RJD और कांग्रेस ने बुर्के को लेकर एक नई बहस शुरू कर दी है।"

                            CM योगी ने आगे कहा, "क्या उन्हें फर्जी मतदान करने का अधिकार दिया जाना चाहिए? क्या यहां पर विदेशी घुसपैठियों को आकर बिहार के दलितों, गरीबों और नागरिकों के अधिकार पर डकैती करने की छूट देनी चाहिए? आरजेडी और कांग्रेस फर्जी मतदान करवाने की अपनी इस चेष्टा को पूरा करना चाहते हैं। हर मतदाता को अपनी पहचान दी गई है। पहचान पत्र दिखाकर ही वह मतदान में भागीदारी बढ़ सकता है। NDA की सरकार उसका समर्थन कर रही है लेकिन कांग्रेस, आरडेजी और उनके सहयोगी दल कहते हैं कि फर्जी मतदान होना चाहिए।"

                              OCTOBER 16, 2025 / 3:52 PM IST

                              Bihar Election 2025 Live: पटना दीवानी अदालत में बम की धमकी मिलने से हड़कंप

                              पटना दीवानी अदालत में बम की धमकी मिलने के बाद गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई। अधिकारियों ने बताया कि पूरे परिसर की तलाशी ली गई, लेकिन कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। पटना (सेंट्रल) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने बताया, "पटना दीवानी अदालत के जिला जज के कार्यालय के ईमेल पर बम की धमकी भरा संदेश प्राप्त हुआ था, जिसमें कहा गया था कि अदालत परिसर में विस्फोटक रखे गए हैं। इसके बाद तुरंत सुरक्षा बढ़ा दी गई और बम निरोधक दस्ते तथा श्वान दस्ते को तलाशी के लिए लगाया गया।"

                              उन्होंने बताया कि अदालत परिसर के सभी दफ्तरों की गहन जांच की गई। लेकिन कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। प्रारंभिक जांच में ईमेल फर्जी प्रतीत हो रहा है। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और साइबर सेल ईमेल के स्रोत का पता लगाने में जुटी है।

                                OCTOBER 16, 2025 / 3:12 PM IST

                                Bihar Election 2025 Live: RLM ने जारी की 4 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी स्नेहलता को सासाराम से दिया टिकट

                                राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के घटक राष्ट्रीय लोक मोर्चा (RLM) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने चार उम्मीदवारों की पहली लिस्ट गुरुवार (16 अक्टूबर) को जारी कर दी। RLM प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी स्नेहलता सासाराम से चुनाव लड़ेंगी। जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता माधव आनंद को मधुबनी, प्रशांत कुमार पंकज को उजियारपुर और आलोक कुमार सिंह को दिनारा से उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी ने बताया कि वह छह विधानसभा सीटों बाजपट्टी (सीतामढ़ी), मधुबनी, पारू (मुजफ्फरपुर), उजियारपुर (समस्तीपुर), सासाराम (रोहतास) और दिनारा (रोहतास) से चुनाव लड़ेगी।

                                  OCTOBER 16, 2025 / 2:30 PM IST

                                  Bihar Election 2025 Live: राहुल गांधी और खड़गे ने लालू यादव को किया फोन, 'महागठबंधन' में सीट बंटवारे पर की बात

                                  बिहार विधानसभा चुनाव के लिए विपक्षी 'महागठबंधन' के भीतर सीट बंटवारे को लेकर जारी खींचतान के बीच कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव से फोन पर बात की। सूत्रों ने बताया इस दौरान दोनों कांग्रेसी नेताओं ने लालू प्रसाद से सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत की। सूत्रों ने बताया कि विपक्षी गठबंधन के घटक दल सीट के बंटवारे को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं। इसका ऐलान गुरुवार (16 अक्टूबर) रात तक किया जा सकता है।

                                    OCTOBER 16, 2025 / 2:02 PM IST

                                    Bihar Election 2025 Live: बिहार चुनाव में BSP ने दिखाई तैयारी, उम्मीदवारों की सूची जारी

                                    बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है। अपनी पहली सूची में पार्टी ने कुल 42 उम्मीदवारों के नाम शामिल किए हैं। इसके साथ ही बीएसपी ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है, जिसमें आकाश आनंद का नाम भी शामिल है।

                                      OCTOBER 16, 2025 / 1:52 PM IST

                                      Bihar Election 2025 Live: चुन्नू शर्मा ने हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से दिया इस्तीफा, अब लड़ेंगे निर्दलीय चुनाव

                                      जहानाबाद विधानसभा से रितेश कुमार उर्फ चुन्नू शर्मा अब निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं। हाल ही में उन्होंने हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा से इस्तीफा देकर यह फैसला लिया। नामांकन से पहले गांधी मैदान में आयोजित जनसभा में समर्थकों ने उन्हें गरीबों का नेता बताया। चुन्नू शर्मा ने कहा कि जहानाबाद में काम शुरू करने के बाद उन्हें लोगों का भरपूर प्यार मिला और जनता महसूस करती है कि वे उनका सही प्रतिनिधित्व कर सकते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि जहानाबाद के लोगों को अब तक नजरअंदाज किया गया।

                                        OCTOBER 16, 2025 / 1:39 PM IST

                                        Bihar Election 2025 Live: जदयू की प्रदेश महासचिव आसमां प्रवीण ने दिया इस्तीफा

                                        जदयू (JDU) को वैशाली से बड़ा झटका लगा है। पार्टी की प्रदेश महासचिव आसमां प्रवीण ने जदयू की सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। पिछले चुनाव में जदयू के सिंबल पर महुआ से चुनाव लड़ने वाली आसमां प्रवीण आज अपने समर्थकों के सामने भावुक होती दिखीं और अब महुआ सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन करेंगी।

                                          OCTOBER 16, 2025 / 1:22 PM IST

                                          Bihar Election 2025 Live: मुकेश सहनी के पक्ष में खड़े हुए दिलीप जायसवाल

                                          भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने मुकेश सहनी का समर्थन करते हुए कहा कि महागठबंधन में उन्हें सम्मान नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी और उनके समुदाय का अपमान किया जा रहा है और महागठबंधन ने उन्हें 'डकरा का बैगन' बना दिया है। जायसवाल ने यह भी बताया कि भले मुकेश सहनी अभी चुप हैं, लेकिन सहनी समाज में इस बात को लेकर काफी आक्रोश है।

                                            OCTOBER 16, 2025 / 1:13 PM IST

                                            बिहार में 1990-2005 तक चला जंगलराज और परिवारवाद- सीएम योगी

                                            उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 1990 से 2005 तक बिहार में जंगलराज और परिवारवाद का दौर रहा। उन्होंने बताया कि वही लोग बिहार की ज्ञानभूमि को अपराध और परिवारवाद की धरती में बदलकर नौजवानों के लिए पहचान का संकट बना गए। पूरे राज्य में अराजकता फैलाई गई और विकास को रोकने के लिए पेशेवर गुंडों और माफियाओं को सत्ता में संरक्षण दिया गया।

                                              OCTOBER 16, 2025 / 1:02 PM IST

                                              Bihar Election 2025 Live: बिहार EVM हटाने की मांग के पीछे है जबरन मतदान की चाल- सीएम योगी

                                              सीएम योगी आदित्यनाथ ने आरोप लगाया कि विपक्षी दल दुष्प्रचार का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया में कहीं भी मतदान के लिए पहचान और चेहरा दिखाना अनिवार्य है, लेकिन ये लोग चाहते हैं कि बिना पहचान या चेहरा देखे कोई भी वोट डाल सके। यही कारण है कि वे EVM मशीनों को हटाना चाहते हैं। योगी ने चेताया कि पिछली बार की तरह गरीबों के हक पर जबरन डाका डालने की कोशिश अब फिर हो रही है।

                                                OCTOBER 16, 2025 / 12:43 PM IST

                                                Bihar Election 2025 Live: मोकामा में फिर गूंजेगी बाहुबली राजनीति की कहानी, जानिए कौन होगा भारी

                                                बिहार विधानसभा चुनाव में मोकामा सीट इस बार सबसे रोमांचक मुकाबले का गवाह बनने जा रही है। राजनीति और बाहुबल के लंबे इतिहास वाली इस धरती पर फिर से सियासी जंग छिड़ी है। मैदान में हैं बाहुबली पूर्व विधायक ‘छोटे सरकार’ अनंत सिंह और राजद उम्मीदवार वीणा देवी, जो अंडरवर्ल्ड डॉन व पूर्व सांसद सूरजभान सिंह की पत्नी हैं।

                                                  OCTOBER 16, 2025 / 12:29 PM IST

                                                  Bihar Election 2025 Live: कांग्रेस ने उम्मीदवारों के नाम किए फाइनल- राजेश राम

                                                  कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों की सूची को मंजूरी दे दी है। बिहार अध्यक्ष राजेश राम ने कहा कि सभी मजबूत उम्मीदवारों को CEC ने मंजूरी दी। सीट शेयरिंग पर अंतिम समझौता अभी बाकी है। मतदान 6 और 11 नवंबर को, मतगणना 14 नवंबर को होगी।

                                                    OCTOBER 16, 2025 / 12:10 PM IST

                                                    Bihar Election 2025 Live: JDU ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए 13 महिला उम्मीदवारों की घोषणा की

                                                    JDU ने 13 महिला उम्मीदवारों के नाम और उनकी सीटों की सूची जारी की है:

                                                    केसरिया: शालिनी मिश्रा

                                                    शिवहर: श्वेता गुप्ता

                                                    बाबूबरही: मीना कामत

                                                    फुलपरास: शीला मंडल

                                                    त्रिवेणीगंज: सोनम रानी सरदार

                                                    अररिया: शगुफ्ता अजीम

                                                    धमदाहा: लेशी सिंह

                                                    बेलागंज: मनोरमा देवी

                                                    नवादा: विभा देवी

                                                    मधेपुरा: कविता साह

                                                    गायघाट: कोमल सिंह

                                                    समस्तीपुर: अश्वमेध देवी

                                                    विभूतिपुर: रवीना कुशवाहा

                                                      OCTOBER 16, 2025 / 11:56 AM IST

                                                      Bihar Election 2025 Live: योगी आदित्यनाथ पटना पहुंचे, सीधे दानापुर के लिए रवाना

                                                      उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज पटना पहुंचे और एयरपोर्ट से सीधे दानापुर के लिए रवाना हो गए, जहां वह चुनावी कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

                                                        OCTOBER 16, 2025 / 11:45 AM IST

                                                        Bihar Election 2025 Live: JDU ने जारी दूसरी सूची में 4 मुस्लिम उम्मीदवारों को दिया टिकट

                                                        जनता दल (यूनाइटेड) ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी सूची में 44 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए हैं, जिनमें 4 मुस्लिम चेहरे को भी टिकट दिया गया है।

                                                          OCTOBER 16, 2025 / 11:36 AM IST

                                                          Bihar Election 2025 Live: किसे कहा से मिला टिकट? ये है पूरी लिस्ट

                                                          जनता दल (यूनाइटेड) (JDU) ने अपनी दूसरी लिस्ट में वाल्मीकिनगर से धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकु सिंह, सिकटा से समृद्ध वर्मा, नरकटिया से विशाल साह, और केसरिया से शालिनी मिश्रा को मैदान में उतारा गया है। इसके अलावा, शिवहर से श्वेता गुप्ता, सुरसंड से नागेन्द्र राऊत, और रुन्नीसैदपुर से पंकज मिश्रा को मौका दिया गया है। पार्टी ने अनुभवी नेता शीला मंडल को फुलपरास से और वरिष्ठ नेता विजेन्द्र प्रसाद यादव को सुपौल से टिकट दिया है। अन्य महत्वपूर्ण नामों में हरलाखी से सुधांशु शेखर, बाबूबरही से मीना कामत, लौकहा से सतीश साह, निर्मली से अनिरुद्ध प्रसाद यादव, और पिपरा से राम विलास कामत शामिल हैं। आरक्षित सीटों पर त्रिवेणीगंज से सोनम रानी सरदार और रानीगंज से अचमित ऋषिदेव उम्मीदवार हैं, जबकि अररिया से शगुफ्ता अजीम, जोकीहाट से जनाब मजर आलम, ठाकुरगंज से गोपाल अग्रवाल, और अमौर से सबा जफर को टिकट दिया गया है।

                                                            OCTOBER 16, 2025 / 11:28 AM IST

                                                            Bihar Election 2025 Live: नीतीश कुमार की पार्टी JDU ने जारी की 44 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट

                                                            जनता दल (यूनाइटेड) JDU ने गुरुवार को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी और अंतिम सूची जारी की, जिसमें 44 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इससे पहले, JDU ने अपनी पहली सूची में 57 उम्मीदवारों की घोषणा की थी। इस नई घोषणा के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली JDU ने NDA के सीट-बंटवारे के तहत आवंटित सभी 101 सीटों पर अपने उम्मीदवारों का नामांकन पूरी तरह सुनिश्चित कर लिया है।

                                                              OCTOBER 16, 2025 / 11:24 AM IST

                                                              Bihar Election 2025 Live: तेज प्रताप यादव की साली को RJD से मिला टिकट

                                                              बिहार की राजनीति में इस बार सारण की परसा सीट पर खास मुकाबला देखने को मिलेगा। लालू प्रसाद यादव ने तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय की चचेरी बहन डॉ. करिश्मा राय को RJD का टिकट दिया है। डॉ. करिश्मा पेशे से डेंटिस्ट हैं और पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा राय की पोती हैं। वहीं, जेडीयू ने ऐश्वर्या राय के पिता चंद्रिका राय का टिकट काटकर, हाल ही में RJD छोड़कर आए निवर्तमान विधायक छोटेलाल राय को मैदान में उतारा है। यह मुकाबला इसलिए अहम माना जा रहा है क्योंकि छोटेलाल राय ने पिछले चुनाव में चंद्रिका राय को 17,000 वोटों के अंतर से हराया था।

                                                                OCTOBER 16, 2025 / 11:07 AM IST

                                                                Bihar Election 2025 Live: शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहब आज करेंगे नामांकन

                                                                आज कई राजद (RJD) उम्मीदवार विभिन्न विधानसभा सीटों से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। ओसामा साहब रघुनाथपुर विधानसभा सीट से नामांकन करेंगे। वहीं, मुकेश यादव RJD के सिंबल पर मुंगेर विधानसभा सीट से अपना पर्चा दाखिल करेंगे। इसके अलावा, रवि रंजन उर्फ़ छोटू मुखिया भी RJD की टिकट पर अस्थावां सीट से आज नामांकन करेंगे।

                                                                  OCTOBER 16, 2025 / 10:55 AM IST

                                                                  Bihar Election 2025 Live: 2025 में NDA की होगी सरकार राजू तिवारी का दावा

                                                                  राजू तिवारी ने कहा, 'हम अपने नेता चिराग पासवान का धन्यवाद करते हैं, जिन्होंने मेरे जैसे कार्यकर्ता पर भरोसा जताया। उनके विश्वास पर खरा उतरने की मैं पूरी कोशिश करूंगा। मुझे पूरा भरोसा है कि 2025 में फिर से NDA की सरकार बनेगी।'

                                                                    OCTOBER 16, 2025 / 10:33 AM IST

                                                                    Bihar Election 2025 Live: बीजेपी से टिकट मिलने पर मिलेगा काम करने का मौका- निशा सिंह

                                                                    पूर्व मंत्री विनोद कुमार सिंह की पत्नी और विधायक निशा सिंह ने कहा कि कटिहार से बीजेपी ने दो महिलाओं को उम्मीदवार बनाकर दिखा दिया है कि पार्टी महिलाओं का सम्मान करती है और परिवारवाद नहीं है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच साल में कुछ विकास के काम अधूरे रह गए हैं, जिन्हें वह अगले पांच साल में पूरा करने की कोशिश करेंगी।

                                                                      OCTOBER 16, 2025 / 10:15 AM IST

                                                                      Bihar Election 2025 Live: विपक्षी दलों में आपसी फूट, NDA को मिलेगी शानदार जीत- मनोज तिवारी

                                                                      बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा है कि विपक्षी दलों में आपसी मतभेद हैं। उन्होंने दावा किया कि न तेजस्वी यादव राहुल गांधी को समर्थन देना चाहते हैं और न ही राहुल गांधी तेजस्वी यादव को। वहीं, उन्होंने भरोसा जताया कि एनडीए के सभी दलों को चुनाव में शानदार जीत मिलेगी।

                                                                        OCTOBER 16, 2025 / 10:01 AM IST

                                                                        Bihar Election 2025 Live: रीतलाल यादव जेल से आकर करेंगे पार्टी के सिंबल पर नामांकन

                                                                        राजद नेता रीतलाल यादव आज दानापुर सीट से अपने पार्टी के टिकट पर नामांकन करेंगे। फिलहाल वह पुलिस की निगरानी में हैं और भागलपुर जेल से थोड़ी देर में दानापुर आएंगे।

                                                                          OCTOBER 16, 2025 / 9:44 AM IST

                                                                          Bihar Election 2025 Live: जेडीयू के मनीष कुमार आज करेंगे चुनावी पर्चा दाखिल

                                                                          बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है, जो कल 17 अक्टूबर को समाप्त होगी। इसी क्रम में आज मनीष कुमार जेडीयू के उम्मीदवार के रूप में धोरैया विधानसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

                                                                            OCTOBER 16, 2025 / 9:28 AM IST

                                                                            Bihar Election 2025 Live: योगी आदित्यनाथ के संबोधन से बीजेपी प्रत्याशियों को मिलेगा बढ़ावा

                                                                            उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए आयोजित नामांकन सभाओं और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सीएम योगी पहले दोपहर 11:45 से 12:20 बजे तक दानापुर विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी रामकृपाल यादव के समर्थन में नामांकन सभा और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वह सहरसा विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी डॉ. आलोक रंजन की नामांकन सभा और जनसभा में भी उपस्थित रहेंगे।

                                                                              OCTOBER 16, 2025 / 9:16 AM IST

                                                                              Bihar Election 2025 Live: महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक, सीट शेयरिंग जल्द घोषित होगी — सुधाकर सिंह

                                                                              बक्सर के सांसद और राजद नेता सुधाकर सिंह ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि गठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है और सीटों को लेकर किसी तरह का विवाद नहीं है। उन्होंने दावा किया कि महागठबंधन की सीट शेयरिंग पूरी तरह तय हो चुकी है और इसका औपचारिक ऐलान जल्द किया जाएगा।वहीं, एनडीए गठबंधन पर उन्होंने सवाल उठाए। सुधाकर सिंह ने कहा कि एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर अब तक न कोई स्पष्टता है और न ही कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है।

                                                                                OCTOBER 16, 2025 / 9:06 AM IST

                                                                                Bihar Election 2025 Live: समस्तीपुर की सभी 10 सीटों पर NDA और महागठबंधन के उम्मीदवार करेंगे नामांकन

                                                                                समस्तीपुर जिले की सभी 10 विधानसभा सीटों पर आज एनडीए और महागठबंधन के उम्मीदवार नामांकन दाखिल करेंगे। कल्याणपुर विधानसभा से जेडीयू के मंत्री महेश्वर हजारी और भाकपा माले से रंजीत राम पर्चा भरेंगे।

                                                                                अन्य प्रमुख नामांकन इस प्रकार हैं:

                                                                                वारिसनगर: भाकपा माले से फूल बाबू सिंह सरायरंजन: जेडीयू से विजय चौधरी उजियारपुर: राजद के विधायक एवं पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता विभूतिपुर: सीपीआईएम विधायक अजय कुमार मोरबा: जेडीयू से विद्यासागर निषाद, महागठबंधन से राजद विधायक रणविजय साहू समस्तीपुर: राजद के तीसरी बार विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन, जेडीयू से अश्वमेघ देवी, जनसुराज प्रत्याशी और दो निर्दलीय उम्मीदवार
                                                                                  OCTOBER 16, 2025 / 8:51 AM IST

                                                                                  Bihar Election 2025 Live: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए पूरी सूची जारी की

                                                                                  कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम इस बार कुटुम्बा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। वहीं, अन्य प्रमुख उम्मीदवारों में वजीरगंज से शशि शेखर सिंह, नालंदा से कौशलेंद्र कुमार उर्फ छोटे मुखिया, बरबीघा से त्रिशूलधारी सिंह और राजापाकड़ से प्रतिमा दास शामिल हैं। इसके अलावा, कांग्रेस ने गोविंदगंज से शशि भूषण राय उर्फ गप्पू राय, मुजफ्फरपुर से विजेंद्र चौधरी, गोपालगंज से ओम प्रकाश गर्ग, अमरपुर से जितेंद्र सिंह, बेगूसराय से अमिता भूषण और सुल्तानगंज से ललन कुमार को मैदान में उतारा है। युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रकाश गरीब दास बछवाड़ा से, बीके रवि रोसड़ा से और आनंद शेखर सिंह औरंगाबाद से पार्टी के उम्मीदवार होंगे। इन सभी उम्मीदवारों को बुधवार को पटना में पार्टी सिंबल सौंपा गया।

                                                                                    OCTOBER 16, 2025 / 8:35 AM IST

                                                                                    Bihar Election 2025 Live: पीरपैंती विधायक ललन पासवान का बीजेपी से इस्तीफा

                                                                                    बीजेपी की तीसरी सूची में पीरपैंती से विधायक ललन पासवान का टिकट कट गया है। पार्टी ने इस बार संघ के कार्यकर्ता मुरारी पासवान पर भरोसा जताया है। इस फैसले से नाराज ललन पासवान ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया और लिखा कि पार्टी को अब दलितों की जरूरत खत्म हो गई है। बताया जा रहा है कि 2020 के चुनाव जीतने के बाद उनकी और लालू यादव की कथित बातचीत का वायरल ऑडियो भी टिकट कटने का बड़ा कारण बना।

                                                                                      OCTOBER 16, 2025 / 8:24 AM IST

                                                                                      Bihar Election 2025 Live: छपरा सीट से खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी करेंगी चुनावी दावेदारी

                                                                                      भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी का छपरा विधानसभा सीट से RJD के टिकट पर चुनाव लड़ना लगभग पक्का हो गया है। उनके मैनेजर सोनू पांडेय ने बुधवार को इसकी पुष्टि की और बताया कि चंदा देवी आज (गुरुवार, 16 अक्टूबर 2025) मुंबई से पटना आ रही हैं, जिसके बाद पार्टी की ओर से आधिकारिक घोषणा की जाएगी। खेसारी लाल यादव ने मीडिया से कहा कि वह पिछले चार दिनों से अपनी पत्नी को चुनाव लड़ने के लिए मनाने की कोशिश कर रहे हैं। अगर चंदा देवी सहमत होती हैं तो वह नामांकन करेंगी, वरना सिर्फ तेजस्वी यादव के लिए प्रचार करेंगी।

                                                                                        OCTOBER 16, 2025 / 8:13 AM IST

                                                                                        Bihar Election 2025 Live: गोपाल मंडल ने किया निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान

                                                                                        मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू ने इस बार अपने बड़बोले विधायक गोपाल मंडल का टिकट काट दिया है। पार्टी ने भागलपुर की गोपालपुर सीट से इस बार बूलो मंडल को उम्मीदवार बनाया है। इस फैसले के बाद गोपाल मंडल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा, 'मैं हमेशा सच्चाई और सही बात को सामने रखता हूं, यही वजह है कि कुछ लोगों को मेरी बात रास नहीं आई। टिकट कटने के बावजूद मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का सम्मान करता हूं और चुनाव जीतकर उन्हीं को समर्थन दूंगा।'

                                                                                          OCTOBER 16, 2025 / 8:05 AM IST

                                                                                          Bihar Election 2025 Live: मैथिली ठाकुर के खिलाफ BJP मंडलों का विरोध जारी

                                                                                          बीजेपी ने दरभंगा जिले की अलीनगर विधानसभा सीट से प्रसिद्ध लोक गायिका मैथिली ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। लेकिन उनके नाम की घोषणा के बाद पार्टी के स्थानीय नेताओं में नाराजगी देखने को मिल रही है। बताया जा रहा है कि बीजेपी का स्थानीय संगठन अब मैथिली ठाकुर के विरोध में खुलकर सामने आ गया है और उन्होंने संजय उर्फ पप्पू सिंह के समर्थन में मोर्चा संभाल लिया है। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के सातों मंडलों के अध्यक्षों ने आधिकारिक तौर पर मैथिली ठाकुर के खिलाफ अपनी राय देते हुए संजय सिंह को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग की है।

                                                                                            OCTOBER 16, 2025 / 7:54 AM IST

                                                                                            Bihar Election 2025 Live: आज पर्चा दाखिल करेंगे कई दिग्गज उम्मीदवार

                                                                                            बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 16 अक्टूबर, यानी आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है, क्योंकि पहले चरण के नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि कल है, और कई प्रमुख उम्मीदवार आज अपना पर्चा भरने वाले हैं। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के तेजस्वी यादव द्वारा बुधवार को नामांकन दाखिल करने के बाद, अब NDA के बड़े चेहरे भी मैदान में उतर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, बीजेपी के प्रभावशाली नेता सम्राट चौधरी आज मुंगेर की तारापुर सीट से नामांकन करेंगे, जबकि जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कद्दावर मंत्री विजय चौधरी समस्तीपुर की सरायरंजन सीट से पर्चा दाखिल करेंगे, जिससे चुनावी सरगर्मी और बढ़ गई है।

                                                                                              OCTOBER 16, 2025 / 7:51 AM IST

                                                                                              Bihar Election 2025 Live: तेजस्वी यादव के पास है 8.1 करोड़ रुपये की संपत्ति

                                                                                              राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बुधवार को वैशाली जिले की राघोपुर सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। नामांकन के साथ दाखिल किए गए हलफनामे के अनुसार, उन्होंने अपनी कुल संपत्ति लगभग 8.1 करोड़ रुपये घोषित की है। इस हलफनामे में कई आलीशान और महंगी संपत्तियों का विवरण है, जिनमें विशेष रूप से एक इतालवी पिस्तौल, ₹1.05 लाख मूल्य के 50 जिंदा कारतूस, और एक डेस्कटॉप तथा लैपटॉप शामिल हैं।

                                                                                                OCTOBER 16, 2025 / 7:49 AM IST

                                                                                                Bihar Election 2025 Live: कांग्रेस ने शुरू की उम्मीदवारों की घोषणा

                                                                                                बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही खींचतान के बीच, कांग्रेस ने बुधवार को अपने प्रदेश अध्यक्ष सहित कई वरिष्ठ नेताओं को पार्टी टिकट सौंप दिए हैं। हालांकि, टिकट वितरण के दौरान कांग्रेस को कुछ नाराज़ नेताओं के विरोध का सामना करना पड़ा। इस आंतरिक उठापटक के बावजूद, पार्टी ने अपने प्रमुख सहयोगी राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साथ सीटों के बंटवारे को लेकर जारी मतभेदों को जल्द से जल्द सुलझाने की कोशिशें तेज कर दी हैं, ताकि चुनाव प्रचार को गति दी जा सके।

                                                                                                  OCTOBER 16, 2025 / 7:44 AM IST

                                                                                                  Bihar Election 2025 Live: CM नीतीश कुमार आज से शुरू करेंगे प्रचार अभियान

                                                                                                  आज, 16 अक्टूबर को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आधिकारिक तौर पर अपना विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने जा रहे हैं। वह जनता दल यूनाइटेड (JDU) के उम्मीदवारों के नामांकन में शामिल होकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे। मुख्यमंत्री आज सरायरंजन विधानसभा क्षेत्र में विजय चौधरी के नामांकन और बहादुरपुर विधानसभा क्षेत्र में मदन सहनी के नामांकन में पहुंचेंगे। इन सभाओं के माध्यम से, नीतीश कुमार सीधे तौर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी चुनाव में JDU की जीत सुनिश्चित करने का स्पष्ट और अंतिम संदेश देंगे।