Get App

लाइव ब्लॉग

Rajat Kumar NOVEMBER 06, 2025 / 12:01 PM IST

Bihar Chunav LIVE: बिहार में सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान, राजधानी पटना में सबसे कम वोटिंग

Bihar Chunav Voting LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। सुबह सात बजे से पहले चारण के लिए बिहार के 18 जिलों के 121 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में लालू यादव के पूरे परिवार ने राजधानी पटना में वोट डाला। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहले बूथ पर वोट डालने वाले पहले वोटर बने। पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ है

Bihar Chunav Phase 1 Voting LIVE बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण में बिहार के 18 जिलों की कुल 121 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27.65  प्रतिशत मतदान हुआ। मधेपुरा में 28.46%, सहरसा में 29.68%, दरभंगा में 26.07%, मुजफ्फरपुर में 29.66%, गोपालगंज में 30.04%, सीवान में 27.09%, सारण में 28.52%, वैश

Bihar Election First Phase Voting LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ है।
Bihar Election First Phase Voting LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ है।
NOVEMBER 06, 2025 / 12:01 PM IST

Bihar Election 2025 Live: तेजस्वी और मैथिली के सीट पर इतना हुआ मतदान

Bihar Chunav Phase 1 Voting LIVE : बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण में बिहार के 18 जिलों की कुल 121 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ। अलीनगर में सुबह नौ बजे तक 24.96 प्रतिशत तो वहीं राघोपुर में 28.79 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि अलीनगर से मैथिली ठाकुर तो वहीं रोघपुर से महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पहले फेज के सबसे चर्चित सीटों में से एक मोकामा में 26.08 प्रतिशत मतदान हुआ है।

    NOVEMBER 06, 2025 / 11:46 AM IST

    Bihar Election 2025 Live: राजधानी पटना में सबसे कम वोटिंग

    बिहार विधानसभा के पहले चरण में सुबह 11 बजे तक  के वोटिंग के आंकड़े सामने आ गए हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक राजधानी पटना में सहसे कब तो बेगूसराय में सबसे अधिक मतदान किया जा रहा है। मधेपुरा में 28.46%, सहरसा में 29.68%, दरभंगा में 26.07%, मुजफ्फरपुर में 29.66%, गोपालगंज में 30.04%, सीवान में 27.09%, सारण में 28.52%, वैशाली में 28.67%, समस्तीपुर में 27.92%, बेगूसराय में 30.37%, खगड़िया में 28.96%, मुंगेर में 26.68%, लखीसराय में 30.32%, शेखपुरा में 26.04%, नालंदा में 26.86%, पटना में 23.71%, भोजपुर में 26.76% तथा बक्सर में 28.02% मतदान दर्ज किया गया।

      NOVEMBER 06, 2025 / 11:34 AM IST

      Bihar Election 2025 Live: बिहार में सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान

      Bihar Chunav Phase 1 Voting LIVE : बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण में बिहार के 18 जिलों की कुल 121 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ है। चुनाव आयोग ने जानकारी दी है कि, पहले चरण में बिहार के सभी 121 सीटों पर बिना किसी रुकावट के मतदान जारी है।

        NOVEMBER 06, 2025 / 11:18 AM IST

        Bihar Election 2025 Live: इस इलाके में 20 साल बाद हो रही वोटिंग

        Bihar Chunav Phase 1 Voting LIVE :  बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान सुबह सात बजे से जारी है। वहीं पहले चरण में मुंगेर के भीमबांध के नक्सल प्रभावित इलाके में 20 साल बाद पहली बार वोटिंग हो रही है। 20 साल बाद हो रहे मतदान को लेकर एक स्थानीय ग्रामीण ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मैंने यहां पहली बार वोट दिया है। मैं 18 साल का हो गया था लेकिन वोट नहीं दे पाया क्योंकि हमें इसके लिए जंगल पार करके जाना पड़ता था। जंगल पार करना खतरनाक था। लेकिन सरकार ने यहां सुविधा दी और हमें वोट देने का मौका मिला। हमें उम्मीद है कि सरकार कुछ बदलाव लाएगी और युवाओं के लिए कुछ करेगी। "

          NOVEMBER 06, 2025 / 11:08 AM IST

          Bihar Election 2025 Live: राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब ने डाला वोट

          Bihar Chunav Phase 1 Voting LIVE : सीवान में राजद प्रत्याशी ओसामा शहाब ने वोट डाला। सीवान के रघुनाथपुर विधानसभा के प्रतापपुर मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। बाता दें कि सुबह 9 बजे तक बिहार के 121 विधानसभा सीटों पर 13.13 प्रतिशत मतदान हुआ है

            NOVEMBER 06, 2025 / 10:53 AM IST

            Bihar Chunav Phase 1 Voting LIVE : नहीं छोड़ेंगे सीएम बनने का मौका...तेजप्रताप

            Bihar Election Voting LIVE : पहले चरण में मतदान करने के बाद जन शक्ति जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने कहा कि, "किसी की भी सरकार रहे, जो आम आदमी को रोजगार देगी, पलायन रोकेगी, बिहार में बदलाव लाएगी, हम उसके साथ रहेंगे। जनता मालिक है, जनता ही चीजें बनाती और बिगाड़ती है। जैसे हमारे पिताजी कहते थे कि अगर हमें प्रधानमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे, वैसे ही अगर हमें मुख्यमंत्री बनने का मौका मिले तो हम क्यों छोड़ेंगे... बनेंगे या नहीं बनेंगे, यह 14 तारीख को तय होगा, लेकिन हम इतने लोभी नहीं हैं कि हमें कुर्सी पर बैठना है।"

              NOVEMBER 06, 2025 / 10:43 AM IST

              Bihar Chunav Phase 1 Voting LIVE : राबड़ी देवी के आशीर्वाद पर तेज प्रताप ने कही ये बात

              Bihar Election Voting LIVE  : बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण में बिहार के 18 जिलों की कुल 121 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है।  राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष और महुआ विधानसभा क्षेत्र से उम्मीदवार तेज प्रताप यादव ने महुआ में अपना वोट डाला। वहीं मतदान के बाद तेजप्रताप ने कहा कि, "बिहार के लोगों को वोट ज़रूर डालना चाहिए। हर वोट ज़रूरी है... माता-पिता का आशीर्वाद खास जगह रखता है और जनता के आशीर्वाद का अपना महत्व है।" बता दें कि इससे पहले राबड़ी देवी ने कहा था कि मेरा आशीर्वाद दोनों बेटे के साथ है।

                NOVEMBER 06, 2025 / 10:31 AM IST

                Bihar Chunav Phase 1 Voting LIVE : तेजस्वी, मैथिली और अनंत सिंह के सीट पर इतना हुआ मतदान

                बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण में बिहार के 18 जिलों की कुल 121 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान हुआ। अलीनगर में सुबह नौ बजे तक 12.57 प्रतिशत तो वहीं राघोपुर में 13.78 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि अलीनगर से मैथिली ठाकुर तो वहीं रोघपुर से महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं पहले फेज के सबसे चर्चित सीटों में से एक मोकामा में 13.01 प्रतिशत मतदान हुआ है।

                  NOVEMBER 06, 2025 / 10:17 AM IST

                  Bihar Chunav Phase 1 Voting LIVE : 'तवा पर रोटी पलटती रहनी चाहिए...', लालू यादव

                  Bihar Chunav Voting LIVE : बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान करने के बाद बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद मुखिया लालू यादव ने बड़ा बयान दिया है। लालू यादव ने कहा कि, 'तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी। 20 साल बहुत हुआ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है।' बता दें कि लालू यादव ने अपने पूरे परिवार के साथ राजधानी पटना में मतदान किया।

                    NOVEMBER 06, 2025 / 10:11 AM IST

                    Bihar Chunav Phase 1 Voting LIVE : सीएम नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में डाला वोट

                    Bihar Chunav Voting LIVE : बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण में बिहार के 18 जिलों की कुल 121 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान हुआ। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बख्तियारपुर में वोट डाला।

                      NOVEMBER 06, 2025 / 10:04 AM IST

                      Bihar Chunav Phase 1 Voting LIVE : राजधानी पटना मे सबसे कम मतदान

                      Bihar Chunav Voting LIVE : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के 121 सीटों पर मतदान जारी है। पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह नौ बजे तक 13.13 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान सहरसा में 15.27 % दर्ज किया गया, इसके बाद बेगूसराय में 14.60% दर्ज किया गया। वहीं मुजफ्फरपुर में 14.38%, वैशाली में 14.30%, खगड़िया में 14.15% और गोपालगंज में 13.97% मतदान हुआ।  समस्तीपुर 12.86%, दरभंगा 12.48%, नालंदा 12.45%, और शेखपुरा 12.97% में मतदान हुआ। राजधानी पटना में सबसे कम मतदान प्रतिशत 11.22% दर्ज किया गया।

                        NOVEMBER 06, 2025 / 9:49 AM IST

                        Bihar Chunav Phase 1 Voting LIVE : राम मंदिर को लेकर खेसारी का बड़ा बयान

                        Bihar Election Voting LIVE : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान जारी है। मतदान के दौरान छपरा सीट से RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने कहा, “यह मेरी ज़िंदगी की दूसरी इनिंग है, और लोगों का जो प्यार मुझे मिल रहा है, उससे मुझे यकीन है कि सब कुछ और बेहतर होगा, अब तक तो ऐसा ही हुआ है। इस दुनिया में कुछ भी आसान नहीं है; हर चीज़ के लिए मेहनत करनी पड़ती है। जो लोग पक्के इरादे वाले होते हैं, उनके लिए काम कभी बोझ नहीं होता... मैं बस चाहता हूं कि सब कुछ बने, सिर्फ राम मंदिर ही नहीं, बल्कि लोगों को जिस भी चीज़ की ज़रूरत है, वह सब बने।”

                          NOVEMBER 06, 2025 / 9:38 AM IST

                          Bihar Chunav Live : पहले चरण में सुबह 9 बजे तक 13.13 प्रतिशत वोटिंग

                          Bihar Election Voting LIVE : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान जारी है। वहीं सुबह नौ बजे तक बिहार के 121 सीटों पर 13.13 प्रतिशत मतदान हुआ है। बता दें कि, पहले पहले चरण में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में वोटिंग हो रही है।

                            NOVEMBER 06, 2025 / 9:27 AM IST

                            Bihar Chunav Live : राबड़ी देवी के बाद बहन रोहिणी ने किया तेजप्रातप को सपोर्ट

                            Bihar Election Voting LIVE : बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान राबड़ी देवी के बाद अब RJD नेता रोहिणी आर्चाय ने भी भाई तेजप्रताप का समर्थन किया है। जनशक्ति जनता दल के चीफ तेज प्रताप यादव के महुआ से चुनाव लड़ने पर RJD नेता रोहिणी आचार्य ने कहा, "मेरा आशीर्वाद उनके साथ है। क्या आप अपने भाई-बहनों को आशीर्वाद नहीं देते?"उन्होंने आगे कहा, "इस बार बिहार से बेरोज़गारी खत्म होने वाली है। गांवों में जो लोग नौकरी के लिए इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें 8 दिन बाद बाहर जाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। उन्हें बिहार में ही नौकरी मिल जाएगी।"

                              NOVEMBER 06, 2025 / 9:20 AM IST

                              Bihar Election Live: बिहार को अगले सीएम बनेंगे सम्राट चौधरी?

                              Bihar Election Voting LIVE : बिहार विधानसभा के पहले चरण के मतदान के बीच डिप्टी CM और तारापुर सीट से BJP उम्मीदवार सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान दिया है। अगर NDA फिर से सरकार बनाती है तो क्या वह CM बनेंगे? इस सवाल पर बिहार के डिप्टी CM सम्राट चौधरी ने कहा, "नीतीश कुमार जी हमारे 'मुखिया' हैं और वह आगे भी रहेंगे।"

                                NOVEMBER 06, 2025 / 9:11 AM IST

                                Bihar Chunav Live : चिराग पासवान ने कंग्रेस पर साधा निशाना

                                Bihar Election Voting LIVE : बिहार विधानसभा के पहले चरण के मतदान के दौरान केंद्रीय मंत्री और LJP(RV) चीफ चिराग पासवान ने कहा कि, "मैं सभी से अपील करता हूं कि वे अपने वोट देने के अधिकार का इस्तेमाल करें। मैं चाहूंगा कि आज पहले फेज में बिहार में रिकॉर्ड वोटिंग हो। जब आप (कांग्रेस) वोटिंग को लेकर गड़बड़ी या शिकायतें उठाते हैं, तो ECI SIR को लाता है, लेकिन आपको उससे भी दिक्कत है। अगर उन्हें अपनी जानकारी पर इतना भरोसा है, तो उन्हें कोर्ट जाना चाहिए।"

                                  NOVEMBER 06, 2025 / 9:03 AM IST

                                  Bihar Election LIVE: खेसारी लाल यादव को नोटिस

                                  Bihar Election Voting LIVE  : बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान के बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। मीरा भायंदर नगर निगम ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पार्टी के उम्मीदवार और मशहूर भोजपुरी कलाकार खेसारीलाल यादव को नोटिस जारी किया है। मीरा भायंदर नगर निगम ने मीरा रोड स्थित एक मकान के अनाधिकृत निर्माण को लेकर यह नोटिस जारी किया है।

                                    NOVEMBER 06, 2025 / 8:49 AM IST

                                    Bihar Election Live: दोनों बेटों को आर्शीवाद - राबड़ी देवी का बड़ा बयान

                                    Bihar Election Voting LIVE : बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी है। वहीं पहले चरण के मतदान करने के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का पूरा परिवार राजधानी पटना में मतदान किया। लालू यादव, तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मीसा भारती ने पटना के वेटनरी कॉलेज बूथ पर मतदान किया। वहीं वोट डालने पहुंचीं पूर्व मुख्यमंत्री और RJD नेता राबड़ी देवी ने कहा, "मेरे दोनों बेटों को मेरी आर्शीवा। तेज प्रताप अपने दम पर चुनाव लड़ रहे हैं। मैं उनकी मां हूं। दोनों को गुड लक।" उन्होंने कहा, "मैं बिहार के लोगों से अपील करती हूं कि वे बाहर निकलें और वोट दें और अपने वोट देने के अधिकार को न भूलें..."

                                      NOVEMBER 06, 2025 / 8:45 AM IST

                                      Bihar Election Live: अमित शाह की बड़ी अपील

                                      बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी है। वहीं पहले चरण के वोटिंग के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बड़ा दावा किया है। अमित शाह ने कहा कि, बिहार के मतदाता बहनों-भाइयों, विशेषकर युवाओं से आग्रह करता हूँ कि आज पहले चरण के मतदान में रिकॉर्ड संख्या में वोट करें। आपका एक-एक वोट बिहार में जंगलराज की वापसी को रोकने, सुशासन को बनाए रखने और एक विकसित, आत्मनिर्भर बिहार के निर्माण का मार्ग प्रशस्त करेगा। घुसपैठियों और नक्सलियों को संरक्षण देकर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को इस चुनाव में सबक सिखाएं'

                                        NOVEMBER 06, 2025 / 8:42 AM IST

                                        Bihar Election Live: तेजस्वी ने किया सरकार बनाने का दावा

                                        Bihar Election Voting LIVE : राजधानी पटना में लालू यादव का पूरा परिवार एक साथ वोट डालने पहुंचा। पटना के वेटनरी कॉलेज बूथ पर लालू यादव परिवार ने मतदान किया। वहीं मतदान के बाद RJD नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने सरकार बनाने का भी दावा किया। उन्होंने कहा, "हम तो यही कहेंगे कि बदलाव ज़रूरी है, नया बिहार बनाएं, नई सरकार बनाएं।"

                                          NOVEMBER 06, 2025 / 8:33 AM IST

                                          Bihar Chunav Live : पटना मे लालू परिवार ने किया मतदान

                                          बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी है। वहीं पहले चरण के मतदान करने के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का पूरा परिवार राजधानी पटना में मतदान किया। लालू यादव, तेजस्वी यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और मीसा भारती ने पटना के वेटनरी कॉलेज बूथ पर मतदान किया। बिहार की पूर्व CM और RJD नेता राबड़ी देवी ने कहा कि, , "मैं महिलाओं, युवाओं और सभी से अपील करती हूं कि वे अपने घरों से बाहर निकलें और वोट डालें। जनता बदलाव लाएगी..."

                                            NOVEMBER 06, 2025 / 8:25 AM IST

                                            Bihar Chunav Live : ट्रंप को वोट देंगे...खेसारी लाल यादव का बड़ा बयान

                                            Bihar Election Voting LIVE : सिंगर-एक्टर और छपरा से RJD उम्मीदवार खेसारी लाल यादव ने कहा कि, "आपको वोट जरूर देना चाहिए क्योंकि यह आपके बच्चों का भविष्य तय करेगा...मैंने नाश्ता नहीं किया है। मैं उठा और वोट देने यहां आ गया। अगर मैं ऐसा नहीं करूंगा, तो मैं दूसरों को ऐसा करने के लिए कैसे प्रेरित करूंगा? आप जिसे चाहें उसे वोट दें लेकिन यह आपके बच्चों का भविष्य तय करेगा।"उन्होंने आगे कहा कि, शिक्षा जरूरी है, शिक्षा से आप देश चला सकते हैं। मंदिर बनाओ, मस्जिद बनाओ लेकिन बच्चों के भविष्य के लिए भी काम करो? क्या हम इसके लिए ट्रंप को वोट देंगे? नहीं। मैं अपने बयान पर कायम हूं।" वहीं पवन सिंह के साथ कहा-सुनी पर उन्होंने कहा कि, "मेरी बातों से छपरा या बिहार का विकास नहीं होगा...हमें बात नहीं करनी चाहिए बल्कि काम करना चाहिए और इस बात पर चर्चा करनी चाहिए कि हम बिहार का विकास कैसे कर सकते हैं।"

                                              NOVEMBER 06, 2025 / 8:12 AM IST

                                              Bihar Chunav Live : पटना में महिला वोटर का बड़ा दावा

                                              Bihar Elections Phase 1 Voting live: पहले चरण के वोटिंग के दौरान राजधानी पटना में एक विवाद भी सामने आया है। दो महिलाओं का दावा है कि उन्हें  पहले फेज में वोट डालने नहीं दिया गया। वोटर  श्रेया मेहता ने कहा, "BLO ने हमें पर्ची नहीं दी, और हमसे इसे डिजिटल रूप से डाउनलोड करने के लिए कहा गया। मेरा नाम वोटर लिस्ट में है। अब, मुझसे कहा गया है कि पर्ची लाओ, नहीं तो मुझे वोट नहीं डालने दिया जाएगा। मेरे पास मेरा वोटर ID कार्ड भी है। मेरा नाम यहां लिस्ट में भी है, सीरियल नंबर 17 है। हम सुबह 6:30 बजे से यहा इंतजार कर रहे हैं। अब, हम वापस जा रहे हैं, हम वोट नहीं डालेंगे।"

                                                NOVEMBER 06, 2025 / 8:06 AM IST

                                                Bihar Chunav Live : तेजस्वी और तेजप्रताप के बीच मुकाबला

                                                Bihar Elections Phase 1 Voting live: पहले चरण में जिन चर्चित उम्मीदवारों की सबसे ज्यादा चर्चा है, उसमें महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और जनशक्ति जनता दल के मुखिया तेज प्रताप यादव का नाम सबसे आगे है। तेजस्वी यादव जहां राघोपुर से दांव ठोंक रहे हैं तो वहीं तेजप्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। हांलाकि इन दोंनों ही सीटों पर आरजेडी और जनशक्ति जनता दल के उम्मीदवार आमने सामने हैं।

                                                  NOVEMBER 06, 2025 / 7:58 AM IST

                                                  Bihar Chunav Voting Live: बीजेपी के 11 और JDU के 5 मंत्रियों की किस्मत दांव पर

                                                  Bihar Elections Phase 1 Voting live: बिहार चुनाव के पहले चरण में प्रमुख मुकाबला इंडिया गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव और भाजपा के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी जैसे दिग्गज नेताओं के बीच देखने को मिलेगा। पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट के 16 मंत्रियों की किस्मत दांव पर है। वहीं इनमें बीजेपी कोटे से 11 और जेडीयू कोटे से 5 मंत्री शामिल हैं।

                                                    NOVEMBER 06, 2025 / 7:50 AM IST

                                                    Bihar Chunav Live : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया मतदान

                                                    बिहार विधानसभा के पहले चरण का मतदान जारी है। वहीं पहले चरण में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मतदान किया और लोगों से भारी संख्या में वोटिंग करने की अपील की है।

                                                      NOVEMBER 06, 2025 / 7:42 AM IST

                                                      Bihar Chunav Voting Live: बीजेपी उम्मीदवार ने राहुल गांधी पर कसा तंज

                                                      बिहार विधानसभा के पहले चरण का मतदान जारी है।  राजधानी पटना के दीघा में बिहार की मंत्री और बांकीपुर से बीजेपी उम्मीदवार नितिन नवीन ने वोटिंग को लेकर बड़ी अपील की है। बीजेपी उम्मीदवार नितिन नवीन कहते हैं, "मेरा मानना ​​है कि विकास में तेजी आनी चाहिए। एक अच्छी सरकार बननी चाहिए जो अच्छा शासन करे, और जनता को इस विकास को और आगे बढ़ाना चाहिए।" वहीं हरियाणा चुनावों में वोट में धांधली के राहुल गांधी के दावों पर उन्होंने कहा, "राहुल गांधी ने पहले ही हार मान ली है। वह कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों के बारे में कुछ नहीं कहते, जहां वे चुनाव जीते हैं। "

                                                        NOVEMBER 06, 2025 / 7:36 AM IST

                                                        Bihar Chunav Voting Live: दीघा में भी जारी है वोटिंग

                                                        बिहार विधानसभा के पहले चरण का मतदान जारी है।  राजधानी पटना के दीघा में बिहार की मंत्री और बांकीपुर से बीजेपी उम्मीदवार नितिन नवीन की पत्नी दीपमाला श्रीवास्तव ने कहा, "बिहार को विकास के रास्ते पर आगे बढ़ते रहना चाहिए, और मैंने इसी बात को ध्यान में रखकर वोट डाला है। बिहार में एक अच्छी सरकार बनेगी।"

                                                          NOVEMBER 06, 2025 / 7:31 AM IST

                                                          Bihar Chunav Voting Live: पहले चरण में जन सुराज के सबसे ज्यादा उम्मीदवार

                                                          बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के सबसे ज्यादा उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं। जनसुराज की ओर से इस चरण में 118 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है। वहीं NDA की ओर से JDU के 57 उम्मीदवार, बीजेपी के 48, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 13 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के 2 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं महागठबंधन की तरफ से आरजेडी के 71, कांग्रेस के 24 और वाम दलों के 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।

                                                            NOVEMBER 06, 2025 / 7:23 AM IST

                                                            Bihar Chunav Voting Live: मोकामा सीट पर जारी है मतदान

                                                            बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में मोकामा विधानसभा सीट पर भी मतदान जारी है। वहीं मतदान के पहले मोकामा से RJD उम्मीदवार वीणा देवी और उनके पति और पूर्व सांसद सूरजभान सिंह मोकामा के एक मंदिर में पूजा किया है। मतदान से पहले पूर्व सांसद सूरजभान सिंह ने कहा कि, "हमने भगवान का आशीर्वाद मांगा है। आज 'महापर्व' है। मैं बिहार के लोगों से अपील करता हूं कि आज सद्भाव बनाए रखें। पहले वोट तब जलपान।"

                                                              NOVEMBER 06, 2025 / 7:19 AM IST

                                                              Bihar Chunav Voting Live: 16 मंत्रियों की किस्मत दांव पर

                                                              पहले चरण में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कैबिनेट के 16 मंत्रियों की किस्मत दांव पर है। इनमें बीजेपी कोटे से 11 और जेडीयू कोटे से 5 मंत्री शामिल हैं। भाजपा के मंत्रियों में मंगल पांडे (सीवान), नितिन नवीन (बांकीपुर), सम्राट चौधरी (तारापुर), विजय कुमार सिन्हा (लखीसराय), जीवेश मिश्रा (जाले), संजय सरावगी (दरभंगा शहरी) और सुनील कुमार (बिहारशरीफ) शामिल हैं

                                                                NOVEMBER 06, 2025 / 7:05 AM IST

                                                                Bihar Chunav Voting Live: पीएम मोदी ने की बड़ी अपील

                                                                प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा के पहले चरण के मतदान के दौरान वोटर्स से बड़ी अपील की है। उन्होंने अपने में लिखा कि, बिहार में आज लोकतंत्र के उत्सव का पहला चरण है। विधानसभा चुनावों में इस दौर के सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे पूरे उत्साह के साथ मतदान करें। इस मौके पर पहली बार वोट डालने जा रहे राज्य के अपने सभी युवा साथियों को मेरी विशेष बधाई। याद रखना है- पहले मतदान, फिर जलपान

                                                                  NOVEMBER 06, 2025 / 6:56 AM IST

                                                                  Bihar Chunav Voting Live: इन सीटों पर बदली वोटिंग की टाइमिंग

                                                                  बिहार विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण की वोटिंग बृहस्पतिवार को होनेवाली है। आम तौर पर वोटिंग का समय सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक है। वहीं चुनाव आयोग ने सहरसा के सिमरी बख्तियारपुर और महिषी, तथा मुंगेर के तारापुर, मुंगेर और जमालपुर विधानसभा क्षेत्रों के सभी बूथों पर शाम 5 बजे तक ही वोटिंग कराने का निर्णय लिया है। वहीं सूर्यगढ़ के 56 बूथों पर भी वोटिंग शाम के 5 बजे तक होगी। चुनाव आयोग ने इन्हें संवेदनशील बूथ माना है।

                                                                    NOVEMBER 06, 2025 / 6:54 AM IST

                                                                    Bihar Chunav Voting Live: सरकार के कई चेहरों का किस्मत होगी EVM में होगी बंद

                                                                    पहले चरण में 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है, जिनमें मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, सीवान, सारण, वैशाली, पटना, भोजपुर, बक्सर जैसे अहम जिले शामिल हैं। एनडीए के कई मंत्री अपनी सीटों पर साख बचाने में जुटे हैं। स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सीवान से मैदान में हैं, जहां उनका मुकाबला पूर्व विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी से है। वहीं, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी सरायरंजन से, राजस्व मंत्री संजय सरावगी दरभंगा से, और पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन पटना के बांकीपुर से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कुल मिलाकर पहले चरण में सरकार के कई चेहरों का राजनीतिक भविष्य ईवीएम में बंद होगा।

                                                                      NOVEMBER 06, 2025 / 6:53 AM IST

                                                                      Bihar Chunav Voting Live: पहले चरण में इस सीट पर सबसे ज्यादा प्रत्याशी

                                                                      बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 18 जिलों की 121 सीटों पर मतदान होगा। चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण के मतदान में पटना की दीघा सीट पर सबसे ज्यादा 4.58 लाख मतदाता हैं, जबकि बरबीघा (शेखपुरा) में सबसे कम 2.32 लाख मतदाता। कुरहनी और मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा 20-20 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि भोर, अलौली और परबत्ता सीटों पर सबसे कम 5-5 प्रत्याशी हैं।

                                                                        NOVEMBER 06, 2025 / 6:52 AM IST

                                                                        Bihar Chunav Voting Live: मोकामा सीट पर वोटिंग

                                                                        बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जिस सीट की सबसे ज्यादा चर्चा है वो मोकामा विधानसभा है। मोकामा विधानसभा सीट से जेल में बंद जदयू विधायक अनंत सिंह का मुकाबला आरजेडी की वीणा देवी से है। बता दें कि वीणा देवी बाहुबली सूरजभान की पत्नी हैं।

                                                                          NOVEMBER 06, 2025 / 6:50 AM IST

                                                                          Bihar Chunav Voting Live: पहले चरण में ये चर्चित चेहरे मैदान में

                                                                          बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में कई चर्चित चेहरे मैदान में हैं। लोकगायक मैथिली ठाकुर (भाजपा- अलीगंज), भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव (आरजेडी- छपरा) और रितेश पांडे (जन सुराज पार्टी-करगहर)। इस चरण में करीब एक दर्जन मंत्री मैदान में हैं, जिनमें भाजपा के नितिन नवीन (बैंकिपुर), संजय सरावगी (दरभंगा), जिबेश कुमार (जाले) और केदार प्रसाद गुप्ता (कुरहनी) अपनी सीट बचाने की कोशिश में हैं।