Bihar Chunav Voting LIVE: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है। सुबह सात बजे से पहले चारण के लिए बिहार के 18 जिलों के 121 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। पहले चरण में लालू यादव के पूरे परिवार ने राजधानी पटना में वोट डाला। वहीं केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पहले बूथ पर वोट डालने वाले पहले वोटर बने। पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ है
Bihar Chunav Phase 1 Voting LIVE : बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण में बिहार के 18 जिलों की कुल 121 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ। मधेपुरा में 28.46%, सहरसा में 29.68%, दरभंगा में 26.07%, मुजफ्फरपुर में 29.66%, गोपालगंज में 30.04%, सीवान में 27.09%, सारण में 28.52%, वैश
Bihar Chunav Phase 1 Voting LIVE : बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण का मतदान जारी है। पहले चरण में बिहार के 18 जिलों की कुल 121 सीटों पर सुबह सात बजे से मतदान जारी है। पहले चरण की 121 विधानसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक 27.65 प्रतिशत मतदान हुआ। मधेपुरा में 28.46%, सहरसा में 29.68%, दरभंगा में 26.07%, मुजफ्फरपुर में 29.66%, गोपालगंज में 30.04%, सीवान में 27.09%, सारण में 28.52%, वैशाली में 28.67%, समस्तीपुर में 27.92%, बेगूसराय में 30.37%, खगड़िया में 28.96%, मुंगेर में 26.68%, लखीसराय में 30.32%, शेखपुरा में 26.04%, नालंदा में 26.86%, पटना में 23.71%, भोजपुर में 26.76% तथा बक्सर में 28.02% मतदान दर्ज किया गया।
वहीं पहले चरण के वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वोटर्स से पहले मतदान करने की अपील की है। वहीं इस चरण में कई दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर लगी है। महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ 16 मंत्री पहले चरण के चुनावी मैदान में हैं ।
पहले पहले चरण में मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, सीवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, लखीसराय, शेखपुरा, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर जिलों में वोटिंग होगी। चुनाव आयोग के मुताबिक, इस चरण में 3.75 करोड़ मतदाता 1,314 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे। इनमें 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिला एवं 758 थर्ड जेंडर के मतदाता वोट डालेंगे। मतदान के साथ ही 1314 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में बंद हो जाएगा। बता दें कि पहले चरण में 122 महिला उम्मीदवार भी शामिल हैं।
पहले चरण में एनडीए की ओर से जदयू के 57 उम्मीदवार, बीजेपी के 48, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के 13 और राष्ट्रीय लोक मोर्चा के 2 उम्मीदवार मैदान में हैं। वहीं महागठबंधन की तरफ से आरजेडी के 71, कांग्रेस के 24 और वाम दलों के 14 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी के 118 उम्मीदवार भी इस चरण में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।