Bihar Crime News: अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव के बीच सिवान से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। यहां बिहार पुलिस के एक एएसआई अनिरुद्ध कुमार की गला रेतकर निर्मम हत्या कर दी गई। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस सतर्क होने का दावा कर रही है। लेकिन इस बीच, सिवान में सरेआम पुलिस अधिकारी की हत्या की खबर सामने आई है। अज्ञात अपराधियों ने सिवान के दरौंदा थाना में तैनात एएसआई कुमार की निर्मम तरीके से हत्या कर दी है। घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि अपराधियों ने धारदार हथियार से एएसआई अनिरुद्ध कुमार की हत्या कर शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया। पुलिस ने गुरुवार को दरौंदा थाना क्षेत्र के बसांव नवका टोला से एक शव होने की खबर के बाद शव को बरामद किया। इसकी पहचान एएसआई अनिरुद्ध कुमार के रूप में की गई है। जानकारी के मुताबिक, दरौंदा थाना क्षेत्र में तैनात एएसआई अनिरुद्ध कुमार सिविल ड्रेस में थे।
बुधवार की रात वह कहीं जा रहे थे। इसी दौरान अपराधियों ने धारदार हथियार से उनकी हत्या कर दी और उनके शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया। दरौंदा के थाना प्रभारी विकास कुमार सिंह ने बताया कि शव देखने से स्पष्ट है कि अपराधियों ने धारदार हथियार से गला रेतकर इनकी हत्या कर शव को सुनसान इलाके में फेंक दिया गया है। हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है।
उन्होंने बताया कि वे बुधवार की शाम सिविल ड्रेस में ही कहीं जा रहे थे। वे कहां जा रहे थे, इसकी जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है। इधर, घटना की सूचना मिलने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक निर्देश दिए। संदिग्ध अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
46 वर्षीय कुमार बिहार के मधुबनी जिले के राजपार थाना क्षेत्र के कुंवर गांव के निवासी थे। कुमार पिछले डेढ़ साल से दरौंदा थाने में तैनात थे। घटना की सूचना मिलने पर सीवान के पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी, एसडीपीओ अमन और दरौंदा एवं महाराजगंज थानों की पुलिस टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं।
हत्या के सिलसिले में पुलिस ने एक ऑर्केस्ट्रा संचालक के घर पर छापेमारी की है। अब तक 3-4 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा चुकी है। शव बरामदगी स्थल पर सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। मामले की जानकारी देते हुए, एसपी मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि हत्या आपसी विवाद के कारण हुई है, क्योंकि स्थानीय लोगों ने बताया कि एएसआई का एक ऑर्केस्ट्रा में नाचने वाली एक महिला के साथ संबंध था।
रिपोर्टों के अनुसार, एएसआई अनिरुद्ध कुमार कल रात सादे कपड़ों में बाहर थे। रास्ते में उन पर अपराधियों ने हमला कर दिया। एएसआई की हत्या से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस की कई टीमें गठित कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आस-पास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है। 243 सदस्यीय विधानसभा की 121 सीटों पर छह नवंबर को जबकि शेष 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।