बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मुकाबला और भी दिलचस्प होता जा रहा है। गुरुवार (16 अक्टूबर) को बिहार के चर्चित पूर्व IPS अधिकारी और हिंद सेना के संस्थापक शिवदीप लांडे ने मुंगेर जिला अंतर्गत जमालपुर विधानसभा सीट (166) से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया।
नामांकन के दौरान हजारों की संख्या में जुटे समर्थक ढोल-नगाड़ों के साथ 'शिवदीप लांडे जिंदाबाद' के नारे लगाते नजर आए। समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से स्वागत किया और कई ने तो उन्हें गोद में उठा लिया। इस दौरान लांडे ने कहा, "बिहार की माटी का कर्ज है, जिसे चुकाने के लिए मैं राजनीति के मैदान में उतरा हूं। मैंने हिंद सेना बनाई थी, लेकिन उसका रजिस्ट्रेशन समय पर नहीं हो सका, इसलिए इस बार निर्दलीय लड़ रहा हूं। अब फैसला जनता के हाथ में है कि वे कैसा बिहार चाहते हैं।"
शिवदीप लांडे बिहार पुलिस के उन अधिकारियों में गिने जाते हैं जिनकी छवि सख्त और ईमानदार अधिकारी की रही है। अपने कार्यकाल के दौरान वे महिलाओं की सुरक्षा, भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ कड़े एक्शन के लिए "सिंघम ऑफ बिहार" के नाम से मशहूर हुए। उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें मौका देती है, तो बिहार की आधी समस्याएं अपने आप खत्म हो जाएंगी। उन्होंने कहा "जब नेतृत्व मेरा होगा, तो माताएं और बहनें सुरक्षित रहेंगी। भ्रष्टाचार खत्म होगा, और बिहार की 50 प्रतिशत समस्या अपने आप समाप्त हो जाएगी। बाकी 50 प्रतिशत से लड़ने का तरीका मुझे सिस्टम के अंदर रहकर आता है।"
शिवदीप लांडे के इस फैसले ने बिहार की सियासत में नई हलचल मचा दी है। बताया जा रहा है कि वे पिछले कई महीनों से जमालपुर और आसपास के इलाकों में लगातार जनसंपर्क अभियान चला रहे थे। वे गरीबों, युवाओं और महिलाओं से सीधे संवाद कर रहे थे।
जमालपुर विधानसभा सीट पर अब एक हाई-प्रोफाइल मुकाबले के आसार हैं। लांडे के मैदान में उतरने से यह सीट अचानक सुर्खियों में आ गई है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि उनकी छवि और लोकप्रियता कई पारंपरिक उम्मीदवारों को चुनौती दे सकती है।
बता दे कि जमालपुर सीट से JDU ने इस बार जिलाध्यक्ष नचिकेता मंडल को अपना उम्मीदवार बनाया है। नचिकेता मंडल पूर्व सांसद ब्रह्मानंद मंडल के पुत्र हैं। हालांकि, जमालपुर विधानसभा सीट पर 2020 में कांग्रेस का कब्जा रहा था। कांग्रेस के अजय कुमार सिंह ने जदयू के शैलेश कुमार को हराकर इस सीट पर जीत दर्ज की थी। लेकिन, इस बार महागठबंधन में सीटों को लेकर अब तक सहमति नहीं बनने के कारण, यह साफ नहीं हो पाया है कि कांग्रेस इस सीट पर किसे उम्मीदवार घोषित कर रही है।