Credit Cards

Bihar Election 2025: 'पिछले चार दिनों से अपनी पत्नी को मना रहा हूं', चंदा देवी को चुनाव लड़ाना चाहते हैं खेसारी लाल यादव

Bihar Chunav 2025: मीडिया से बातचीत में खेसारी लाल यादव ने कहा कि वे पिछले चार दिनों से अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वह इस बार के विधानसभा चुनाव में RJD के टिकट पर मैदान में उतरें। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "मेरे लिए उन्हें मनाना बहुत मुश्किल हो रहा है। मैं चार दिन से मना रहा हूं कि चुनाव लड़ जाओ

अपडेटेड Oct 15, 2025 पर 3:34 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Election 2025: 'काश मान जातीं तो, मेरा भी सपना पूरा हो जाता', RJD से चंदा देवी की एंट्री पर बोले खेसारी लाल यादव!

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का सियासी तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बीच भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की पत्नी चंदा देवी के राजद (RJD) से चुनाव लड़ने की चर्चा ने राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है। हालांकि अभी तक उन्होंने आधिकारिक तौर पर नामांकन नहीं किया है, लेकिन खेसारी लाल यादव ने खुद खुलकर इस पर अपनी राय रखी है।

बुधवार (15 अक्टूबर) को मीडिया से बातचीत में खेसारी लाल यादव ने कहा कि वे पिछले चार दिनों से अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश कर रहे हैं, ताकि वह इस बार के विधानसभा चुनाव में RJD के टिकट पर मैदान में उतरें। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, "मेरे लिए उन्हें मनाना बहुत मुश्किल हो रहा है। मैं चार दिन से मना रहा हूं कि चुनाव लड़ जाओ, लेकिन बच्चे छोटे हैं तो उन्हें चिंता है कि पढ़ाई-लिखाई कैसे होगी। काश वो मान जातीं, तो मेरा भी सपना पूरा हो जाता।"

शायद उन्हें नेता नहीं, स्टार की पत्नी कहलाना पसंद है


खेसारी लाल यादव ने आगे कहा कि चंदा देवी का राजनीति में आना पूरी तरह उनकी इच्छा पर निर्भर है, वे किसी तरह का दबाव नहीं बना सकते। "शायद उन्हें स्टार की बीवी कहलाना पसंद है, नेता नहीं। लेकिन मैं कहता हूं कि मौका हर किसी को नहीं मिलता, अगर वो मान जाएं तो कुछ बड़ा किया जा सकता है।" उन्होंने बताया कि इस फैसले को लेकर घर में लगातार चर्चा चल रही है, "बच्चे छोटे हैं, लगाव स्वाभाविक है। लेकिन मैं उन्हें समझा रहा हूं कि अगर वो आगे आएंगी तो समाज के लिए बहुत अच्छा होगा।"

मेरी पत्नी सीता की तरह है, मैं रावण नहीं बनना चाहता

वहीं खेसारी लाल ने मुस्कुराते हुए कहा कि, "सबकुछ फाइनल है, बस उनका राजी होना मायने रखता है। मैं अपनी पत्नी की बात सुनता हूं। अगर राम की तरह नहीं सुनूंगा तो रावण बन जाऊंगा। मेरी पत्नी सीता की तरह है, जो मुझे समझाती हैं।" उन्होंने आगे कहा कि उन्हें भी पार्टी से टिकट मिल सकता है, लेकिन वे खुद राजनीति में आने के इच्छुक नहीं हैं। "मुझे टिकट चाहिए तो जहां चाहूं मिल सकता है, लेकिन मुझे चुनाव नहीं लड़ना है। जो मैदान में उतरेगा, उसे जनता के बीच रहकर सेवा करनी होगी, और ये तभी होगा जब वो खुद इसके लिए तैयार हों।"

इसके साथ ही चुनाव प्रचार से जुड़े सवाल किए जाने पर उन्होंने साफ कहा कि वे RJD और तेजस्वी यादव के साथ हैं। "तेजस्वी जी मेरे बड़े भैया समान हैं। मैं जिनको मानता हूं, दिल से मानता हूं। और मैं हमेशा उनके साथ हूं।"

बिहार में चुनावी माहौल चरम पर है। महागठबंधन की सबसे बड़ी पार्टी राजद (RJD) ने बुधवार को अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है ताकि नामांकन प्रक्रिया जल्दी पूरी की जा सके। वहीं, जेडीयू (JDU) ने भी घोषणा की है कि उनकी उम्मीदवारों की सूची जल्द जारी की जाएगी। राजनीतिक गलियारों में यह भी चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एनडीए (NDA) के भीतर सीट बंटवारे को लेकर नाराज़ चल रहे हैं, क्योंकि जेडीयू की कई सीटें एलजेपी (LJP) को दे दी गई हैं।

ऐसे में बिहार का चुनावी संग्राम इस बार पहले से ज्यादा रोचक होता जा रहा है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।