Bihar Elections 2025: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने गुरुवार को बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी के नेतृत्व वाला 'इंडिया' (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) गठबंधन बिहार में सत्ता में आता है तो राज्य के हर परिवार में कम से कम एक सदस्य को सरकारी नौकरी सुनिश्चित करने के लिए कानून लाया जाएगा। तेजस्वी ने अपने सरकारी आवास पर आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "नई सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर यह कानून बनाकर लागू किया जाएगा।"
पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा, "बिहार में अब नौकरी का नवजागरण होगा। बिहार के जिस भी परिवार के पास सरकारी नौकरी नहीं है ऐसे हर परिवार को एक नया अधिनियम बनाकर अनिवार्य रूप से उस परिवार में नौकरी दी जाएगी। सरकार बनते ही 20 दिन में अधिनियम बनाएंगे और 20 महीने के अंदर ऐसा बिहार का कोई घर नहीं बचेगा जिसके पास सरकारी नौकरी नहीं होगी।"
उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) बीते 20 वर्षों में युवाओं को रोजगार देने में विफल रहा। हम सत्ता में आने के 20 दिनों के भीतर यह अधिनियम लाएंगे और 20 महीनों के भीतर इसे पूरी तरह लागू कर देंगे।"
तेजस्वी ने कहा, "पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान भी मैंने सरकारी नौकरियों का वादा किया था। मेरी सरकार के दौरान पांच लाख नौकरियां दी गईं। आप कल्पना कर सकते हैं कि अगर मुझे पूरा पांच साल का कार्यकाल मिला होता तो क्या कुछ संभव हो सकता था।"
RJD नेता ने दावा किया, "बिहार के युवाओं को अब झूठे वादों की नहीं, ठोस रोजगार नीति की उम्मीद करनी चाहिए। हमारी प्राथमिकता हर परिवार में रोजगार की गारंटी सुनिश्चित करना है।" तेजस्वी ने राज्य की NDA सरकार को नकलची सरकार करार देते हुए कहा इस सरकार के पास अपना कोई विजन नहीं है।
जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार झा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की सरकार बनने का भरोसा जताया। वहीं राष्ट्रीय जनता दल (RJD के नेता तेजस्वी यादव ने दावा किया कि इस बार बिहार की जनता परिवर्तन के लिए वोट करेगी।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि NDA सरकार ने बिहार को जंगलराज से बाहर निकालकर विकास और सुशासन की नयी दिशा दी है। राज्य की जनता एक बार फिर विकास की राजनीति को चुनेगी। BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह चुनाव राज्य की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने, घुसपैठियों से मुक्ति दिलाने और जंगलराज की वापसी रोकने के लिए है।
वहीं, विपक्षी ‘महागठबंधन’ की सहयोगी कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि आयोग ने पार्टी के सवालों का कोई जवाब नहीं दिया है। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के साथ ही राज्य में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) और विपक्षी 'इंडिया' गठबंधन के बीच सीधा मुकाबला तय हो गया है।
जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA जहां एक और कार्यकाल की उम्मीद कर रहा है। वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (RJD), कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों से मिलकर बने इंडिया गठबंधन का लक्ष्य सत्ता से राजग को बेदखल करना है।