Credit Cards

Bihar Elections 2025: पटना सिविल कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी! बिहार चुनाव से पहले राजधानी में मचा हड़कंप

Bihar Elections 2025: पटना सिविल कोर्ट को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें कोर्ट को RDX और IED से उड़ाने की बात कही गई है। ईमेल मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। ईमेल में साफ लिखा गया था कि जल्द ही पटना सिविल कोर्ट को विस्फोटक से उड़ाया जाएगा

अपडेटेड Oct 16, 2025 पर 5:04 PM
Story continues below Advertisement
Bihar Elections 2025: धमकी मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राज्य में हलचल मची हुई है। इसी बीच पटना सिविल कोर्ट को एक धमकी भरा ईमेल मिला है, जिसमें कोर्ट को RDX और IED से उड़ाने की बात कही गई है। ईमेल मिलते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया और सुरक्षा एजेंसियां तुरंत हरकत में आ गईं। जानकारी के अनुसार, धमकी भरा यह ईमेल बुधवार की देर रात कोर्ट प्रशासन को मिला। ईमेल में साफ लिखा गया था कि जल्द ही पटना सिविल कोर्ट को विस्फोटक से उड़ाया जाएगा। जैसे ही यह खबर फैली, कोर्ट प्रशासन ने पटना एसएसपी उपेंद्र शर्मा को इसकी सूचना दी।

इसके बाद पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मौके पर पहुंचकर पूरे परिसर की सुरक्षा जांच शुरू कर दी। पुलिस ने कोर्ट परिसर के सभी हिस्सों की तलाशी ली और वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। इसके अलावा आने-जाने वाले सभी लोगों की कड़ी जांच की जा रही है। पुलिस अब ईमेल भेजने वाले शख्स का IP एड्रेस ट्रेस करने में जुटी हुई है ताकि यह पता लगाया जा सके कि धमकी कहां से दी गई है।

इस घटना के बाद पटना पुलिस ने पूरे शहर की सुरक्षा बढ़ा दी है। खासतौर पर विधानसभा चुनावों को ध्यान में रखते हुए पहले से ही प्रशासन सतर्क थालेकिन इस धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता और बढ़ा दी है। बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं और आचार संहिता लागू हो चुकी है। राज्यभर में पुलिस लगातार वाहनों की चेकिंग कर रही है, संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है और सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था को सख्त कर दिया गया है।


पटना सिविल कोर्ट प्रशासन ने कहा है कि वे पूरी तरह से सतर्क हैं और सभी सुरक्षा मानकों का पालन किया जा रहा है। कोर्ट आने-जाने वाले सभी लोगों की पहचान की जा रही है और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब बिहार में चुनावी माहौल चरम पर है। ऐसे में किसी भी प्रकार की अराजक स्थिति या डर फैलाने की कोशिश को गंभीरता से लिया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान जल्द की जाएगी और उसे बख्शा नहीं जाएगा।

Bihar Election 2025 Live

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।