Gold Rate Today: देश में सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन तेजी है। 27 नवंबर को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव बढ़कर 128070 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। देश के दूसरे शहरों में भी कीमत चढ़ी है। शादी-विवाह के सीजन में डिमांड बढ़ना घरेलू बाजार में सोने की कीमत में उछाल की प्रमुख वजह है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में तेजी भी एक कारण है। वैश्विक बाजार में सोने का हाजिर भाव 4,164.30 डॉलर प्रति औंस है। आइए जानते हैं देश के कुछ बड़े शहरों में लेटेस्ट गोल्ड रेट क्या है...
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 128070 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट का भाव 116610 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 117260 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 127920 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
पुणे और बेंगलुरु में कीमत
इन दोनों शहरों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 127920 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 117260 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अधिकारियों के बयान से भी सोने को सपोर्ट मिला है। फेड गवर्नर क्रिस्टोफर वालर ने कहा है कि लेबर मार्केट में कमजोरी दिख रही है। इसके चलते दिसंबर में प्रमुख ब्याज दर में एक-चौथाई प्रतिशत की कमी करना सही रहेगा। हालांकि, उन्होंने कहा कि इकोनॉमी से जुड़े दूसरे डेटा के आने के बाद ही इस बारे में अंतिम फैसला लेना ठीक रहेगा। अमेरिकी सरकार के शटडाउन की वजह से इकोनॉमी से जुड़े डेटा के आने में देर हुई है।
सोने की तरह ही चांदी की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। 27 नवंबर को भाव 169100 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। वैश्विक बाजार में चांदी का हाजिर भाव 52.37 डॉलर प्रति औंस हो गया है। अमेरिकी बिजनेसमैन और किताब 'रिच डैड पुअर डैड' के लेखक रॉबर्ट कियोसाकी का अनुमान है कि चांदी जल्द ही 70 डॉलर और शायद 2026 में 200 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच जाएगी।