Bitcoin price: बिटकॉइन 1 हफ्ते में 14% तक उछला, कीमत फिर $91000 के पार; अब क्या करें निवेशक?

Bitcoin price today: बिटकॉइन एक हफ्ते में 14% चढ़कर फिर $91,000 के ऊपर पहुंच गया है। फेड रेट कट की बढ़ती उम्मीदें, व्हेल्स की बड़ी खरीद और शॉर्ट-स्क्वीज ने बाजार गरमा दिया है। क्या अब BTC $1,00,000 पार करेगा या फिर नया झटका देगा? जानिए एक्सपर्ट से।

अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 5:55 PM
Story continues below Advertisement
Bitcoin ने इस साल अक्टूबर में $126,000 का हाई बनाया था।

Bitcoin price today: बिटकॉइन की प्राइस ऑलटाइम से करीब 36% तक गिर गई थी। अब एक बार फिर इसमें तेजी देखने को मिल रही है। 27 नवंबर को शाम 5.00 बजे तक बिटकॉइन 1.03% की बढ़त के साथ 91,443.00 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था। यह शुक्रवार को लो-लेवल से करीब 14% का उछाल है, जब बिटकॉइन गिरकर 80,000 डॉलर तक आ गया था।

अमेरिकी मैक्रो डेटा से पहले मार्केट सेंटिमेंट लगातार सुधर रहा है। दिसंबर में एक और फेड रेट कट की उम्मीद बढ़ने से तेजी को सपोर्ट मिला है। एनालिस्टों का कहना है कि अगर डेली क्लोजिंग $92,500 के ऊपर होती है, तो कीमत $94,500–$95,000 की रेंज की तरफ जा सकती है।

शॉर्ट-स्क्वीज से मिली 4.4% की बढ़त


CoinSwitch Markets Desk ने कहा कि Bitcoin में आई अचानक तेजी का मुख्य कारण शॉर्ट-स्क्वीज था। इसने पिछले 24 घंटों में कीमत को 4.4% तक ऊपर धकेला। इसके साथ अमेरिका का जॉब डेट उम्मीद से कमजोर रहा। यह हालिया PPI डेटा के साथ मिलकर फेड रेट कट की संभावनाओं को मजबूत कर रहा है।

Bitcoin | Latest & Breaking News on Bitcoin | Photos, Videos, Breaking Stories and Articles on Bitcoin - Moneycontrol.com

दिसंबर में फेड रेट कट की उम्मीद 85% तक पहुंची

CME FedWatch टूल के मुताबिक, दिसंबर बैठक में फेड के 25 bps रेट कट करने की संभावना बढ़कर 85.3% हो गई है। एक हफ्ते पहले यह आंकड़ा सिर्फ 50.1% था। यानी बाजार अब रेट कट की लगभग तय उम्मीद कर रहा है।

मुनाफा बुक कर रहे हैं लॉन्ग-टर्म होल्डर्स

Delta Exchange की रिसर्च एनालिस्ट रिया सहगल का कहना है कि लॉन्ग-टर्म होल्डर्स (LTH) भारी मुनाफावसूली कर रहे हैं। LTH सप्लाई घटकर 13.6 मिलियन BTC रह गई है, जो 2023 की शुरुआत के बाद सबसे कम स्तर है।

यह बताता है कि मार्केट में लेट-साइकिल डिस्ट्रीब्यूशन दबाव बना रह सकता है, जब तक नई डिमांड सेलिंग को एब्जॉर्ब न कर ले। उन्होंने यह भी बताया कि Bitcoin-to-Gold रेशियो ऐतिहासिक ओवरसोल्ड जोन में पहुंच चुका है। ऐसा सिर्फ इतिहास में पांचवीं बार हुआ है। और हर बार इस जोन के बाद Bitcoin ने पारंपरिक एसेट्स की तुलना में बेहतर रिटर्न दिए हैं।

Bitcoin इस साल कहां से कहां तक गया

Bitcoin ने इस साल अक्टूबर में $126,000 का हाई बनाया था। इसके मुकाबले अप्रैल 2025 में यह $75,000 के आसपास अपने साल के निचले स्तर पर था। एनालिस्ट्स को उम्मीद है कि वोलैटिलिटी बढ़ेगी, क्योंकि शुक्रवार को $14 बिलियन के Bitcoin ऑप्शंस एक्सपायर होने वाले हैं।

Myriad प्लेटफॉर्म पर किए गए ऑनलाइन पोल में 66.8% लोगों ने अनुमान लगाया कि Bitcoin $100,000 छुएगा। वहीं, बाकियों का मानना है कि कीमत $69,000 तक गिर सकती है।

Bitcoin price: बिटकॉइन 3 दिन में 9% उछला, क्या फिर आएगी जोरदार तेजी? जानिए एक्सपर्ट से - bitcoin jumps 9 percent in three days but analysts warn the strong rally is still

एक्सचेंजों से 1.8 मिलियन BTC निकले

Mudrex के CEO इदुल पटेल ने बताया कि लगभग 1.8 मिलियन BTC रातोंरात एक्सचेंजों से निकाले गए हैं। इससे बड़े संस्थागत निवेशकों की गतिविधि बढ़ने का संकेत मिल रहा है।

दूसरी ओर, 10,000-100,000 ETH रखने वाले व्हेल वॉलेट्स ने एक हफ्ते में 440,000 ETH जोड़े हैं। अगर रिटेल डिमांड इस मोमेंटम को पकड़ लेती है, तो Bitcoin $95,000 का स्तर टेस्ट कर सकता है और इसके ऊपर ब्रेकआउट मार्केट को और बुलिश बना देगा।

Altcoins में भी सुधार, लेकिन जोखिम बरकरार

Ethereum 3.02%, XRP 1.92%, TRON 0.77% और Solana 3.41% ऊपर रहे हैं। WazirX Trading Desk ने चेतावनी दी है कि Altcoins में वोलैटिलिटी अभी भी ऊंची है।

जापानी करेंसी Yen कमजोर पड़ रही है। ऐसे में जापान सख्त वित्तीय कदम उठा सकता है। इस संभावना से जोखिम वाले एसेट्स से कैपिटल आउटफ्लो हो सकता है। लिक्विडिटी बेहतर होने के बावजूद मार्केट में लीवरेज अभी कम ही रह सकता है।

अब आगे क्या करें क्रिप्टो ट्रेडर्स?

Giottus.com के CEO विक्रम सुब्बुराज ने कहा कि हॉलिडे वीक में वोलैटिलिटी सीमित रह सकती है, लेकिन Bitcoin का $90,000 के ऊपर टिकना सकारात्मक संकेत है। उन्होंने निवेशकों के लिए तीन अहम संकेत बताए।

  • कीमत की स्थिरता, यानी Bitcoin अगर $88,000-$90,000 की रेंज में बिना नए एक्सचेंज डिपॉजिट स्पाइक के टिकता है, तो यह बताता है कि फोर्स्ड सेलिंग कम हो गई है।
  • मार्केट में नई पूंजी का आना, जैसे स्पॉट वॉल्यूम बढ़ना, ETF इनफ्लो या स्टेबलकॉइन रिजर्व घटने के संकेत मिलना, जो बताता है कि ताजा पैसा आ रहा है, सिर्फ आंतरिक reshuffling नहीं।
  • बड़े टोकन्स का प्रदर्शन, जैसे Ethereum का $3,000 के ऊपर टिकना और AVAX जैसे बड़े Altcoins का आउटपरफॉर्म करना। जब तक ये संकेत एक साथ न मिलें, मार्केट को कंसोलिडेशन मानना चाहिए।

सुब्बुराज ने सलाह दी कि BTC और ETH में कोर एक्सपोजर बनाए रखें, कम लिक्विडिटी में लीवरेज से बचें और तेजी के पीछे भागने की बजाय धीरे-धीरे पोजीशन बढ़ाएं।

Bitcoin crash reason: ऑलटाइम हाई से 36% तक क्रैश हुआ बिटकॉइन, ये 5 बड़े कारण हैं जिम्मेदार; अब क्या करें निवेशक?

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।