Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी रणनीति तेज कर दी है। इसी बीच गुरुवार (9 अक्टूबर) को नेता प्रतिपक्ष और RJD के नेता तेजस्वी यादव ने पोलो रोड, पटना स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर इस बार महागठबंधन की सरकार बनती है तो बिहार के हर परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिनके घर में अभी कोई सरकारी नौकरी नहीं है।
तेजस्वी यादव ने कहा, "जब हमारी पिछली सरकार बनी थी, तब हमने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था। हमने उसका पालन भी किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते थे कि पैसा कहां से लाएंगे, अपने बाप के यहां से लाएगा, लेकिन हमने दिखा दिया कि अगर इच्छा हो तो सब संभव है। हमने रोजगार देकर वादा निभाया।" उन्होंने कहा कि बिहार में अब नौकरी का नवजागरण होने वाला है।
तेजस्वी ने कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता बदलने का नहीं। बल्कि आर्थिक न्याय और सामाजिक बदलाव लाने का मौका है। उन्होंने कहा, "जब हमने सामाजिक न्याय की बात की, तो अब समय है आर्थिक न्याय का। जिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है, वहां रोजगार की गारंटी दी जाएगी। सरकार बनने के 20 दिनों के भीतर अधिनियम बनाकर यह योजना लागू की जाएगी, और 20 महीनों के अंदर हर परिवार में एक नौकरी दी जाएगी।"
तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सिर्फ एक वादा नहीं बल्कि उनका प्रण है। उन्होंने कहा, "हम ठगने वाली राजनीति नहीं करते। जो हम कहते हैं, उसे पूरा करते हैं। हमारे पास पूरा डेटा है कि बिहार में किन परिवारों के पास सरकारी नौकरी है और किनके पास नहीं।"
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी ने अपने नारे जॉब यानी "जश्न ए बिहार, हो सरकार में भागीदारी, हर युवा की हिस्सेदारी, हर घर में तेजस्वी देगा नौकरी सरकारी।" उन्होंने कहा कि जब RJD की सरकार बनी थी, तो युवाओं को उम्मीद जगी थी। लेकिन NDA सरकार ने बेरोजगारी को और बढ़ा दिया।
तेजस्वी के इस बयान को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक बड़ा चुनावी मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। RJD की रणनीति साफ है, युवाओं और बेरोजगारों को अपने पक्ष में लाना। चुनावी मौसम में यह घोषणा विपक्ष के लिए एक नया जोश लेकर आई है। 243 सदस्यीय विधानसभा की 121 सीटों पर छह नवंबर को जबकि शेष 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।