Credit Cards

Bihar Election 2025: '20 दिन में बनेगा नया कानून, हर घर में मिलेगी सरकारी नौकरी': बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी यादव का वादा

Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने कहा कि जब हमारी पिछली सरकार बनी थी, तब हमने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया था। हमने उसका पालन भी किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते थे कि पैसा कहां से लाएंगे, अपने बाप के यहां से लाएगा। लेकिन हमने दिखा दिया कि अगर इच्छा हो तो सब संभव है। हमने रोजगार देकर वादा निभाया

अपडेटेड Oct 09, 2025 पर 4:48 PM
Story continues below Advertisement
गुरुवार (9 अक्टूबर) को नेता प्रतिपक्ष और RJD के नेता तेजस्वी यादव ने पोलो रोड, पटना स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की घोषणा के बाद राजनीतिक दलों ने अपनी चुनावी रणनीति तेज कर दी है। इसी बीच गुरुवार (9 अक्टूबर) को नेता प्रतिपक्ष और RJD के नेता तेजस्वी यादव ने पोलो रोड, पटना स्थित अपने आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा कि अगर इस बार महागठबंधन की सरकार बनती है तो बिहार के हर परिवार को एक सरकारी नौकरी दी जाएगी, जिनके घर में अभी कोई सरकारी नौकरी नहीं है

तेजस्वी यादव ने कहा, "जब हमारी पिछली सरकार बनी थी, तब हमने 10 लाख नौकरी देने का वादा किया थाहमने उसका पालन भी कियामुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते थे कि पैसा कहां से लाएंगे, अपने बाप के यहां से लाएगा, लेकिन हमने दिखा दिया कि अगर इच्छा हो तो सब संभव हैहमने रोजगार देकर वादा निभाया।" उन्होंने कहा कि बिहार में अब नौकरी का नवजागरण होने वाला है

तेजस्वी ने कहा कि यह चुनाव केवल सत्ता बदलने का नहीं। बल्कि आर्थिक न्याय और सामाजिक बदलाव लाने का मौका हैउन्होंने कहा, "जब हमने सामाजिक न्याय की बात की, तो अब समय है आर्थिक न्याय काजिस परिवार में सरकारी नौकरी नहीं है, वहां रोजगार की गारंटी दी जाएगीसरकार बनने के 20 दिनों के भीतर अधिनियम बनाकर यह योजना लागू की जाएगी, और 20 महीनों के अंदर हर परिवार में एक नौकरी दी जाएगी।"

तेजस्वी यादव ने कहा कि यह सिर्फ एक वादा नहीं बल्कि उनका प्रण हैउन्होंने कहा, "हम ठगने वाली राजनीति नहीं करतेजो हम कहते हैं, उसे पूरा करते हैंहमारे पास पूरा डेटा है कि बिहार में किन परिवारों के पास सरकारी नौकरी है और किनके पास नहीं।"

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान तेजस्वी ने अपने नारे जॉब यानी "जश्नबिहार, हो सरकार में भागीदारी, हर युवा की हिस्सेदारी, हर घर में तेजस्वी देगा नौकरी सरकारी।" उन्होंने कहा कि जब RJD की सरकार बनी थी, तो युवाओं को उम्मीद जगी थी। लेकिन NDA सरकार ने बेरोजगारी को और बढ़ा दिया।

वहीं, उन्होंने नीतीश कुमार और BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि बीते 20 सालों में NDA सरकार बिहार में बरोजगारी और पलायन बढ़ाई है। इसीलिए, वे युवाओं को बरोजगारी भत्ता दे रहे है। हमारे युवाओं को बाहर जाकर मेहनत करनी पड़ती है। अब हम ऐसा बिहार बनाएंगे, जहां रोजगार यहीं मिलेगा।


ये भी पढ़ें- Bihar Election 2025: बिहार चुनाव के लिए जन सुराज की पहली लिस्ट जारी! भोजपुरी गायक रितेश पांडे को करगहर से मिला टिकट, PK का नाम नहीं

तेजस्वी के इस बयान को आगामी विधानसभा चुनावों के लिए एक बड़ा चुनावी मास्टरस्ट्रोक माना जा रहा है। RJD की रणनीति साफ है, युवाओं और बेरोजगारों को अपने पक्ष में लाना। चुनावी मौसम में यह घोषणा विपक्ष के लिए एक नया जोश लेकर आई है। 243 सदस्यीय विधानसभा की 121 सीटों पर छह नवंबर को जबकि शेष 122 सीटों पर 11 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।