विधानसभा चुनाव, बिहार

CM Nitish Kumar के घर हाई वोल्टेज ड्रामा, गमछा बिछाकर बैठे JDU MLA

Bihar Election 2025 | बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर एनडीए के भीतर सीट बंटवारे को लेकर खींचतान तेज हो गई है। इसी कड़ी में गोपालपुर से जदयू विधायक गोपाल मंडल ने मंगलवार को पटना में सीएम आवास के बाहर अनोखे अंदाज में विरोध दर्ज कराया। बताया जा रहा है कि गोपाल मंडल अपने समर्थकों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात करने पहुंचे थे, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें सीएम हाउस में प्रवेश की अनुमति नहीं दी। इसके बाद वे वहीं सड़क पर गमछा बिछाकर बैठ गए और धरने पर अड़ गए।