Bihar Mahagathbandhan: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गई है, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रहा घमासान अभी भी शांत नहीं हुआ है। आधिकारिक तालमेल की घोषणा न होने के कारण स्थिति यह बन गई है कि महागठबंधन के घटक दल ही 9 महत्वपूर्ण सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं, जिससे यहां 'दोस्ताना संघर्ष' की स्थिति पैदा हो गई है।
वारसलीगंज बनी 'बाहुबली की पत्नी vs कांग्रेस' की सीट
सीटों के तालमेल में जारी खींचतान के बीच, सबसे बड़ा टकराव वारसलीगंज में सामने आया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी कुमारी अनिता को वारसलीगंज विधानसभा सीट से अपना सिंबल दिया है। वहीं इस सीट पर पहले ही कांग्रेस ने सतीश कुमार को टिकट दिया हुआ है, जिसके कारण वारसलीगंज में अब महागठबंधन के ही दो उम्मीदवार आमने-सामने आ गए हैं।
8 सीटों पर सहयोगी दलों में खुली भिड़ंत
महागठबंधन की यह आंतरिक कलह खुलकर सामने आई है, जहां आठ सीटों पर सहयोगी दलों के उम्मीदवार सीधे टकरा रहे हैं:
इन 8 सीटों में से पांच पर कांग्रेस और RJD आमने-सामने हैं, जबकि तीन सीटों पर CPI और कांग्रेस के उम्मीदवार टकरा रहे हैं।
मुकेश सहनी ने किया चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान
पिछले 8-10 दिनों तक दिल्ली और पटना में सीट शेयरिंग पर हुई माथापच्ची भी कोई नतीजा नहीं दे पाई। इस बीच VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने अंतिम समय में गौराबौराम सीट से खुद नामांकन भरने का फैसला टाल दिया। उन्होंने साफ कहा कि 'हमे राज्यसभा नहीं चाहिए, मुझे डिप्टी CM बनना है।' सहनी ने ऐलान किया कि वह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए जोर-शोर से मेहनत करेंगे। उन्होंने गौराबौराम से अपने भाई संतोष सहनी को उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक, VIP को 15 सीटें, राज्यसभा और 2 MLC सीटों की पेशकश की गई थी, लेकिन वह उपमुख्यमंत्री पद पर अड़े हुए हैं।
महागठबंधन की इस आंतरिक कलह के कारण विश्लेषकों का मानना है कि इन 8-9 सीटों पर NDA गठबंधन को जीत की राह आसान मिल सकती है। कांग्रेस ने 48 और सीपीआईएमएल ने 18 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है, लेकिन RJD, कांग्रेस और VIP जैसी पार्टियों ने नामांकन के आखिरी दिन तक चुनाव चिन्ह बांटे है।