Credit Cards

Mahagathbandhan: नामांकन के अंतिम दिन तक महागठबंधन में कलह बरकरार! 9 सीटों पर एकदूसरे के सामने ही खड़े है उम्मीदवार

Bihar Election 2025: पिछले 8-10 दिनों तक दिल्ली और पटना में सीट शेयरिंग पर हुई माथापच्ची भी कोई नतीजा नहीं दे पाई। इस बीच VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने अंतिम समय में गौराबौराम सीट से खुद चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया

अपडेटेड Oct 18, 2025 पर 10:49 AM
Story continues below Advertisement
पहले चरण के नामांकन खत्म होने के बाद महागठबंधन के घटक दल ही 9 महत्वपूर्ण सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं

Bihar Mahagathbandhan: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुक्रवार को समाप्त हो गई है, लेकिन महागठबंधन में सीट बंटवारे को लेकर चल रहा घमासान अभी भी शांत नहीं हुआ है। आधिकारिक तालमेल की घोषणा न होने के कारण स्थिति यह बन गई है कि महागठबंधन के घटक दल ही 9 महत्वपूर्ण सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ खड़े हैं, जिससे यहां 'दोस्ताना संघर्ष' की स्थिति पैदा हो गई है।

वारसलीगंज बनी 'बाहुबली की पत्नी vs कांग्रेस' की सीट

सीटों के तालमेल में जारी खींचतान के बीच, सबसे बड़ा टकराव वारसलीगंज में सामने आया है। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी कुमारी अनिता को वारसलीगंज विधानसभा सीट से अपना सिंबल दिया है। वहीं इस सीट पर पहले ही कांग्रेस ने सतीश कुमार को टिकट दिया हुआ है, जिसके कारण वारसलीगंज में अब महागठबंधन के ही दो उम्मीदवार आमने-सामने आ गए हैं।


8 सीटों पर सहयोगी दलों में खुली भिड़ंत

महागठबंधन की यह आंतरिक कलह खुलकर सामने आई है, जहां आठ सीटों पर सहयोगी दलों के उम्मीदवार सीधे टकरा रहे हैं:

  • वैशाली में RJD से अजय कुशवाहा और कांग्रेस से संजीव कुमार
  • तारापुर में RJD से अरुण शाह और वीआईपी से सकलदेव बिंद
  • बछवाड़ा में सीपीआई से अवधेश राय और कांग्रेस के गरीब दास
  • गौरा बौराम में राजद के अफजल अली और वीआईपी के संतोष सहनी
  • लालगंज में राजद से शिवानी शुक्ला और कांग्रेस के आदित्य राजा
  • कहलगांव में राजद के रजनीश यादव और कांग्रेस के प्रवीण कुशवाहा
  • रोसड़ा में सीपीआई उम्मीदवार लक्ष्मण पासवान और कांग्रेस के बीके रवि
  • राजापाकड़ में सीपीआई के मोहित पासवान और कांग्रेस की प्रतिमा दास

इन 8 सीटों में से पांच पर कांग्रेस और RJD आमने-सामने हैं, जबकि तीन सीटों पर CPI और कांग्रेस के उम्मीदवार टकरा रहे हैं।

मुकेश सहनी ने किया चुनाव नहीं लड़ने का ऐलान

पिछले 8-10 दिनों तक दिल्ली और पटना में सीट शेयरिंग पर हुई माथापच्ची भी कोई नतीजा नहीं दे पाई। इस बीच VIP प्रमुख मुकेश सहनी ने अंतिम समय में गौराबौराम सीट से खुद नामांकन भरने का फैसला टाल दिया। उन्होंने साफ कहा कि 'हमे राज्यसभा नहीं चाहिए, मुझे डिप्टी CM बनना है।' सहनी ने ऐलान किया कि वह खुद चुनाव नहीं लड़ेंगे, बल्कि महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए जोर-शोर से मेहनत करेंगे। उन्होंने गौराबौराम से अपने भाई संतोष सहनी को उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक, VIP को 15 सीटें, राज्यसभा और 2 MLC सीटों की पेशकश की गई थी, लेकिन वह उपमुख्यमंत्री पद पर अड़े हुए हैं।

महागठबंधन की इस आंतरिक कलह के कारण विश्लेषकों का मानना है कि इन 8-9 सीटों पर NDA गठबंधन को जीत की राह आसान मिल सकती है। कांग्रेस ने 48 और सीपीआईएमएल ने 18 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है, लेकिन RJD, कांग्रेस और VIP जैसी पार्टियों ने नामांकन के आखिरी दिन तक चुनाव चिन्ह बांटे है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।