Bihar Chunav 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में ताल ठोंकने की तैयारी कर रहे, प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। जनसुराज के मुखिया प्रशांत किशोर ने आज 65 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इससे पहले पार्टी ने 51 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। दोनों लिस्ट मिलाकर जनसुराज ने 100 से ज्यादा सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है।
Jan Suraaj releases another list of 65 candidates for the upcoming Bihar elections 2025. pic.twitter.com/ccpS2gj2Zr
— ANI (@ANI) October 13, 2025
अपनी पहली लिस्ट में जनसुराज ने समस्तीपुर की मोरवा विधानसभा से कर्पूरी ठाकुर की पोती जागृति ठाकुर को उम्मीदवार बनाया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री RCP सिंह की बेटी लता सिंह को अस्थावां से टिकट मिला है। जनसुराज ने गोपालगंज से प्रीति किन्नर को भी उतारा है। पहली लिस्ट में जनसुराज के जातीय समीकरण की बात करें तो सबसे ज्यादा EBC से 17 कैंडिडेट उतारे हैं। SC/ST से 7 और OBC से 11, अल्पसंख्यक 9 और सामान्य वर्ग से 7 लोगों को टिकट दिया है।
जनसुराज के अबतक सामने आए उम्मीदवारों के दोनों लिस्ट की बात करें तो प्रशांत किशोर की पार्टी ने पहली लिस्ट में 51 तो वहीं दूसरी लिस्ट में 65 उम्मीदवारों का ऐलान किया है। दोनों लिस्ट को मिलाकर जनसुराज ने बिहार विधानसभा चुनाव में अब तक कुल 116 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है। पार्टी अभी उम्मीदवारों की और भी लिस्ट जारी करेगी।
दूसरी लिस्ट के नाम
प्रशांत किशोर का नाम नहीं
वहीं जन सुराज की दूसरी लिस्ट में भी प्रशांत किशोर का नाम सामने नहीं आया है। जन सुराज ने 9 अक्टूबर को अपनी पहली सूची में 51 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे, लेकिन संस्थापक प्रशांत किशोर के चुनाव लड़ने की पुष्टि नहीं की थी। इस सूची में पूर्व IPS अधिकारी आर के मिश्रा (दरभंगा), वरिष्ठ वकील वाई वी गिरि (मांझी) और भोजपुरी गायक रितेश रंजन पांडेय (करगहर) जैसे प्रमुख नाम शामिल है।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।