Credit Cards

Prashant Kishor: बिहार चुनाव को लेकर प्रशांत किशोर का बड़ा ऐलान, 9 अक्टूबर को जनसुराज के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में होगा उनका नाम

Bihar Assembly Election: बीते दिन बिहार विधानसभा चुनाव के कार्यक्रम की घोषणा हुई। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने घोषणा की कि बिहार में दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को वोटिंग होगी। वहीं वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी

अपडेटेड Oct 07, 2025 पर 7:59 AM
Story continues below Advertisement
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए 'जन सुराज' पार्टी के संस्थापक किशोर ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी 9 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी

Bihar Election 2025: बिहार में बीते दिन विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया। इसी बीच चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर (PK) ने आखिरकार पुष्टि कर दी है कि वह आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में खुद मैदान में उतरेंगे। पटना में पत्रकारों से बात करते हुए 'जन सुराज' पार्टी के संस्थापक किशोर ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी 9 अक्टूबर को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी करेगी, और यह लिस्ट 'सरप्राइज' से भरी होगी।

जनसुराज की पहली लिस्ट में होगा पीके का नाम

प्रशांत किशोर ने स्पष्ट किया, 'पार्टी 9 अक्टूबर को आने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की अपनी लिस्ट जारी करेगी और यह लिस्ट सबको चौंका देगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनका नाम भी लिस्ट में होगा।' हालांकि, उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि वह किस विधानसभा से चुनाव लड़ने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'आपको 9 अक्टूबर को पता चलेगा।'

प्रशांत किशोर का यह ऐलान ऐसे समय में आया, जब कुछ ही घंटे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने घोषणा की कि बिहार विधानसभा चुनाव दो चरणों में 6 नवंबर और 11 नवंबर को होने का ऐलान किया। वहीं वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी।


पीके ने समझाया वोटों का पूरा गणित

अपनी पार्टी के प्रदर्शन को लेकर आश्वस्त किशोर ने दावा किया कि 'जन सुराज' उन मतदाताओं का एक बड़ा हिस्सा आकर्षित करेगी, जिन्होंने पिछले चुनाव में NDA या INDIA गठबंधन में से किसी को भी वोट नहीं दिया था। किशोर ने दावा किया, 'पिछले चुनावों में दोनों गठबंधनों को केवल 72 प्रतिशत मतदाताओं का वोट मिला था। मैं स्पष्ट कर दूं कि हमें बचे हुए 28 प्रतिशत मतदाताओं का वोट मिलेगा।'

उन्होंने भविष्यवाणी करते हुए यह भी कहा कि दोनों प्रमुख गठबंधनों के मतदाता भी उनकी पार्टी की ओर रुख करेंगे। उन्होंने कहा कि 'जन सुराज' दोनों गठबंधनों के वोट को 'निर्णायक रूप से नुकसान' पहुंचाएगी।

'नीतीश कुमार का होगा आखिरी चुनाव'

प्रशांत किशोर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजनीतिक भविष्य को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की। उन्होंने कहा, 'मैं पूरे आत्मविश्वास के साथ कह रहा हूं कि यह नीतीश कुमार का आखिरी चुनाव होगा। वह अगले 'मकर संक्रांति' (जनवरी 2026) को बिहार के मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर नहीं मनाएंगे।'

इसके साथ ही उन्होंने इस चुनाव को राज्य के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ बताया। उनके अनुसार, यह चुनाव 'बिहार में एक नया अध्याय लिखेगा' और मतदाता अपने बच्चों के बेहतर भविष्य, पलायन और बेरोजगारी के खिलाफ फैसला करेंगे।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।