Get App

व्यापार

Tejashwi का दावा, Amit Shah करेंगे JDU का टिकट बंटवारा

Bihar Election 2025 | RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "निश्चित तौर पर बिहार के लोग जानते हैं कि चुनाव के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नहीं बनेंगे और यह अमित शाह ने स्पष्ट कर दिया है, एक नहीं कई बार उन्होंने कहा है कि अभी चुनाव है तो मुख्यमंत्री को साथ लेकर चलेंगे लेकिन चुनाव के बाद पता नहीं कौन मुख्यमंत्री होगा। भाजपा ने JDU को हाईजैक कर रखा है, संजय झा RSS के आदमी हैं, वे अरुण जेटली के कोटा से JDU में आए हैं। JDU का टिकट बंटवारा भी अमित शाह करेंगे, नीतीश कुमार नहीं।"

नए वीडियो

अधिक देखें →

सबसे ज्यादा देखे जाने वाले मनीकंट्रोल वीडियो का एक संग्रह।