Aamir Khan: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान इन दिनों काफी चर्चा में है। पिछले महीने आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फैंस को ये फिल्म काफी पसंद आई, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने अच्छी कमाई की है। वहीं इन सब के बीच आमिर खान के घर के बाहर का एक वीडीयो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में आमिर खान के घर से पुलिस की गाड़ियां और एक बस बाहर निकलती हुई दिखाई दे रही है।
इस मामले में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं फैंस भी ये जानने की कोशिश कर रहे हैं कि अचानक पुलिस वहां क्यों पहुंची थी।
आमिर के घर पहुंची 25 आईपीएस अधिकारीयों की टीम
रिपोर्ट्स के मुताबिक, करीब 25 आईपीएस अधिकारीयों आमिर खान से मिलने उनके बांद्रा स्थित घर पहुंचे थे। हालांकि कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया कि 25 आईपीएस अधिकारीयों की ये टीम एक्टर से मिलने आई थी, लेकिन अब तक इस मामले में आमिर खान और उनकी टीम या किसी अधिकारी की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं फैंस भी इस वीडियो को देख कर कई सवाल कर रहे हैं।
इस वायरल हो रहे वीडियो पर अब तक आमिर खान ने भी कोई रिएक्शन नहीं दिया है। News18 के मुताबिक, आमिर खान की टीम ने इस मामले में कहा, "हम अभी भी आमिर के साथ इस बारे में बात कर रहे हैं।" इस वायरल हो रहे वीडियो पर एक यूजर ने लिखा, 'दावत पर आए थे', वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'अरे हुआ क्या है, कुछ तो बताओ?' फैंस इस वीडियो पर काफी कमेंट कर रहे हैं।
इस फिल्म में नजर आएंगे आमिर खान
आमिर खान जल्द ही 14 से 24 अगस्त 2025 तक होने वाले इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न (IFFM) में चीफ गेस्ट के रूप में शामिल होंगे। जहां सिनेमा में उनके दिए गए योगदान को खास तरीके से सम्मानित किया जाएगा। आमिर खान की हाल ही में आई फिल्म 'सितारे जमीन पर' ने रिलीज के एक महीने के अंदर ही भारत में करीब 165 करोड़ रुपये कमा लिए थे। अब आमिर जल्द ही राजकुमार हिरानी की अगली फिल्म में दादा साहब फाल्के की बायोपिक में नजर आएंगे, जो भारतीय सिनेमा के जनक माने जाते हैं।