इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 (IFFM) में शुरूआत मेलबर्न में बहुत धूमधाम से हुई। IFFM का 16वां आयोजन 14 अगस्त से 24 अगस्त 2025 तक होगा। इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न 2025 में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज कलाकार शामिल हुए। IFFM में आमिर खान बतौर चीफ गेस्ट शामिल हुए हैं। आमिर खान के अलावा वीर दास, तिलोत्तमा शोम, जिम सर्भ और अदिति राव हैदरी जैसे कई सितारे भी इस फिल्म फेस्टिवल में शामिल हुए।
इस मौके पर फिल्म निर्माता शूजित सरकार, अश्विनी अय्यर तिवारी, तनुश्री दास, आर.एस. प्रसन्ना और कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा भी मौजूद थे। इस समारोह में दास की फिल्म "बक्शो बोंडी" ओपनिंग नाइट फिल्म रही।
आमिर ने क्या कहा
चीफ गेस्ट आमिर खान ने कहा, "मेलबर्न आकर बहुत अच्छा लग रहा है। इस फेस्टिवल का हिस्सा बनकर मैं खुश हूं। यह सिनेमा के जरिए लोगों और संस्कृतियों को जोड़ने की बेहतरीन पहल है। मुझे यकीन है कि यहां दिखाई जाने वाली फिल्में और उनके निर्माता शानदार अनुभव पाएंगे।"
फेस्टिवल की डायरेक्टर ने क्या कहा
फेस्टिवल की डायरेक्टर मीतू भौमिक लांगे ने कहा कि, IFFM बेहतरीन कहानियों, एक्स्ट्राऑर्डिनरी टैलेंट और सिनेमा के प्रति साझा जुनून का मंच है। मीतू भौमिक लांगे ने बताया कि "कई मशहूर मेहमानों की मौजूदगी और विक्टोरियन सरकार के सहयोग ने इस बार के महोत्सव को न सिर्फ सांस्कृतिक उत्सव बनाया, बल्कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिश्तों को मजबूत करने वाला पुल भी बना दिया।"
इस फिल्म में आए थे नजर
बॉलीवुड के एक्टर आमिर खान की फिल्म 'सितारे जमीन पर' बड़े पर्दे पर कमाल का प्रदर्शन की थी। हाल ही में इस फिल्म को यूट्यूब मूवीज ऑन डिमांड पर रिलीज किया गया है। आमिर खान ने सब्सक्रिप्शन बेस्ड स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स को छोड़कर पे-पर-व्यू मॉडल चुना है। आमिर खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म 'सितारे जमीन पर' की ग्लोबल रिलीज का ऐलान किया है। यह फिल्म 1 अगस्त 2025 से सिर्फ YouTube पर देखने को होगी। भारत में आप इस फिल्म को 100 रुपए में देख सकते हैं।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।